BREAKING NEWS

Wednesday, September 14, 2016

पैरालिपिंक : देवेंद्र झाझरिया को स्‍वर्ण पदक जीतने पर पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने बधाई दी

पैरालिपिंक : देवेंद्र झाझरिया को स्‍वर्ण पदक जीतने पर पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने बधाई दी


पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'देवेंद्र झाझरिया को पैरालिंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई. हमें उन पर गर्व है'.

ओलिंपिक में भारत के लिए व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भी झझारिया को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'देवेंद्र झाझरिया को बहुत-बहुत बधाई. आप हम सभी को प्रेरित करते हैं'.

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, 'पैरालिंपिक अब प्यारालिंपिक हो गया है. स्वर्ण और नए विश्व रिकार्ड के लिए देवेंद्र झाझरिया को सलाम. उन्होंने 2004 में भी स्वर्ण जीता था'.

क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, 'देवेंद्र झाझरिया को स्वर्ण पदक और नए विश्व रिकार्ड के लिये बधाई. वाकई प्रेरणादायी है. उम्मीद है कि 2004 के स्वर्ण की तुलना में बेहतर कवरेज मिलेगी'.

एथेंस ओलिंपिक 2024 के रजत पदक विजेता निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, 'बधाई हो देवेंद्र झाझरिया. पैरालिंपिक कइयों को प्रेरणा दे रहे हैं. आपके प्रयासों को सलाम'.

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav