BREAKING NEWS

Sunday, February 12, 2017

होम मिनिस्ट्री की वेबसाइट हैक, जांच के लिए फिलहाल ब्लॉक किया गया

नई दिल्ली. यूनियन होम मिनिस्ट्री की वेबसाइट रविवार को हैक कर ली गई। मिनिस्ट्री ने खुद इसकी पुष्टि की। हैक होने की घटना के बाद वेबसाइट को टेम्पररी तौर पर ब्लॉक कर दिया गया। मामले की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने वेबसाइट को ब्लॉक करने का फैसला किया। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वेबसाइट हैक करने के लिए कौन लोग या ग्रुप जिम्मेदार हैं।


क्या है मामला....
- रविवार सुबह होम मिनिस्ट्री की वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिनिस्ट्री के अफसरों को मिली। इसके बाद नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया, ताकि उस पर कुछ आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट ना किए जा सकें।
- वेबसाइट ब्लॉक किए जाने के बाद इसकी जांच शुरू की गई।

एनएसजी की वेबसाइट भी पिछले महीने हैक हुई थी
- बता दें कि पिछले महीने पाकिस्तान के किसी ग्रुप ने नेशनल सिक्युरिटी गार्ड यानी एनएसजी की वेबसाइट हैक कर ली थी। हैक किए जाने के बाद वेबसाइट पर भारत विरोधी कमेंट पोस्ट कर दिए गए थे।
- पिछले साल राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट हैक किया गया था। कांग्रेस का ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट भी पिछले साल ही हैक किया गया था। हैकिंग के बाद इन अकाउंट्स पर आपत्तिजनक कमेंट्स पोस्ट किए गए थे।
- बाद में राहुल गांधी ने डिजिटल सिक्युरिटी को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे। इसके बारे में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।
- एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते चार साल में देश के कई विभागों की करीब 700 वेबसाइट्स हैक की जा चुकी हैं।
- साइबर क्राइम्स के मामलों में अब तक 8, 348 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav