BREAKING NEWS

Wednesday, September 14, 2016

कैसे उस क्‍यूट सी लड़की को कहें ' क्‍या मेरे साथ कॉफी पीने चलोगी?'

अगर आप किसी क्‍यूट सी लड़की को दिल दे बैठे हैं, लेकिन उसे अपने मन की बात करने से झिझक रहें हैं, तो जनाब हिम्‍मत तो आपको करनी ही होगी, उसे अपनी फी‍लिंग्‍स बताने की. और हां, करना क्‍या और कैसे है ये हम आपको बता देंगे.


थोड़ा फ्लर्ट करें: 
आपको एक अच्‍छा इंप्रेशन बनाना होगा, जिससे वो आपके साथ कर्म्‍फटेबल हो जाएं. इसके लिए लाइट जोक्‍स  क्रेक करें, उनकी तारीफ करें. हां, इन सब बातों में इस बात का खास ध्‍यान रखें कि आप कोई ऐसी बात न बोल दें जो उन्‍हें बुरी लग जाए.

कांफिडेंट और स्‍ट्रेटफॉरवर्ड रहें : 
इधर-उधर की बातें न करें. अगर वो आपके साथ कंफर्टेबल हो गई मतलब वो आप से काफी इंप्रेस हैं. तो एक परफेक्‍ट मूवमेंट तलाशिए और उन्‍हें कहीं बाहर जाने के लिए मनाए.

रहें तैयार
उनसे बेस्‍ट की उम्‍मीद करें, लेकिन कुछ बुरा होने की स्थिति भी ध्‍यान में रखें. ये यकीन करें कि वो हां ही कहेंगी, लेकिन न सुनने के लिए भी तैयार रहें. ऐसा न हो कि उनकी न सुनकर आप टूट जाएं और खुद को परेशान कर लें.

रहें पॉजिटिव
हर चीज के लिए तैयार रहें, लेकिन फिर भी अपना अप्रोच पॉजिटिव रखें. अगर उन्‍होंने हां कहा तो डेट के लिए तैयार रहें, लेकिन अगर वो न कहती हैं तो भी स्‍माइल कीजिए और अपने चार्म को कहीं और ट्राई करें.

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav