BREAKING NEWS

Friday, September 16, 2016

नोएडा के ट्रैफिक सिस्टम में सुधार के लिए बनाया मास्टर प्लान

नोएडा: नोएडा ट्रैफिक सेल (एनटीसी) ने शहर की सड़कों पर लग रहे ट्रैफिक जाम को दुरुस्त करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए शहर की उन 23 सड़कों आैर चौराहों को चिंहित किया जाएगा। जिसमें देखा जाएगा कि आखिर ट्रैफिक जाम होने के क्या कारण हैं, ताकि लोगों को जाम फ्री सफर का आनंद ले सकें। आपको बता दें कि 12 सितंबर को नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन ने एक समिति बनाने का निर्देश दिया था। जिसमें ट्रैफिक का सर्वे कर रिपोर्ट डीएम को सौंपने को कहा गया था। जिसके बाद नोएडा अथाॅरिटी आैर एसएसपी की आेर से काम करना शुरू कर दिया गया है।


10 दिन में देनी है रिपोर्ट
इस बारे में नोएडा अथाॅरिटी के डीसीर्इआे सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी आेर से पहला कदम नोएडा कि सड़काें पर ट्रैफिक जाम होने के कारणों को समझना हाेगा। हमारी आेर से इस पर अध्ययन करना शुरू कर दिया गया है। इसकी 10 दिन में रिपोर्ट दी जानी है। नोएडा ट्रैफिक सेल के अधिकारियों की मानें तो उनका उद्देश्य केवल नोएडा के निवासियों, काम करने वाले लोगों आैर यहां आने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम मुक्त सड़क देना है।

इन बातों का किया जाएगा अध्ययन
सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण के इंजीनियर्स, एनटीसी अधिकारी आैर ट्रैफिक पुलिस मिलकर 23 चौराहों आैर उन सड़कों अध्ययन करेगी जहां पर ट्रैफिक जाम होता है। अधिकारी वहां पर पीक आॅवर्स में व्हीकल की संख्या, नाॅन पीक आॅवर्स में व्हीकल की संख्या देखेंगे। साथ ही वीक डेज के साथ उन चौराहों पर हाॅलीडे के दिन वहां पर कितना ट्रैफिक रहता है इस बात का भी अध्ययन किया जाएगा, ताकि अधिकारियों को पता चल सके कि आखिर ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण क्या है। अधिकारियों की मानें तो यहां पर इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि किस समय में हैवी व्हीकल सबसे ज्यादा निकलते हैं।

इन मुख्य चौराहों पर होगी नजर
नोएडा ट्रैफिक सेल के अधिकारियों की मानें तो उनकी आेर से इसके साॅल्यूशन देने पर ध्यान होगा। फिर चाहे सिविल इंजीनियरिंग तरीके से हो या फिर ट्रैफिक इंफोर्समेंट के तरीके से हो, ताकि नोएडा की सड़कोें पर ट्रैफिक पूरी तरह से स्मूद हो सके। आपको बता दें अधिकारी जिन चौराहों पर काम कर रहे हैं उनमें से एनआर्इबी चौराहा, सेक्टर- 12-22-56 चौराहा, नोएडा का एंट्री प्वाइंट सेक्टर- 14ए, फिल्म सिटी के पास शाहदरा ड्रेन, बोटेनिकल मैट्रो स्टेशन, आेखरा बैराज एंट्री प्वाइंट, मोडल टाउन चौकी, सेक्टर-51-71-52-72 चौराहा आैर सिटी सेंटर चौराहा आदि प्रमुख हैं।

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav