BREAKING NEWS

Sunday, February 12, 2017

अश्विन ने सबसे तेज 250 विकेट लेने का बनाया रिकॉर्ड, AUS के लिली को पीछे छोड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क.भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर के 45वें टेस्ट में एक और इतिहास रच दिया है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लेजेंड बॉलर डेनिस लिली के नाम था। डेनिस लिली ने 48 टेस्ट मैचों में 250 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।


भारत से 250 विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर...
- अश्विन ने एकमात्र टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेशी कप्तान मुश्फिकुर रहीम को आउट करते ही ये उपलब्धि हासिल की।
- इससे पहले उन्होंने शाकिब अल हसन का विकेट लिया।
- भारत की ओर से सबसे तेज विकेट लेने के मामले में अश्विन दूसरे बॉलर हैं।
- उनसे पहले अनिल कुंबले ने 1999 में कारनामा किया था।

इंग्लैंड के खिलाफ भी था मौका
- इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पांचवें टेस्ट में अश्विन से उम्‍मीद थी कि वे ये कारनामा कर दिखएंगे।
- चेन्‍नई टेस्‍ट में उन्‍हें लिली के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए महज तीन विकेट की जरूरत थी।
- सीरीज के चार टेस्‍ट में तमिलनाडु का यह स्पिनर 27 विकेट अपने नाम पर कर चुका था।
- पर अपने होम ग्राउंड में अश्विन ये कारनामा करने से चूक गए।

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav