BREAKING NEWS

Sunday, February 12, 2017

हरियाणा बना एक करोड़ी कबड्डी विजेता

सोनीपत : राई स्पो‌र्ट्स स्कूल में संचालित कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर हरियाणा टीम ने जीत का सेहरा अपने सिर बांधा है। फाइनल के कड़े मुकाबले में हरियाणा ने रेलवे को 33-27 अंकों के अंतराल से पराजित कर यह खिताब अपने नाम किया है।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता हरियाणा की टीम को एक करोड़ रुपये व द्वितीय स्थान पाने वाले रेलवे की टीम को 50 लाख रुपये का इनाम प्रदान किया।

मोतीलाल नेहरू स्पो‌र्ट्स स्कूल, राई (सोनीपत) में भारतीय अमेच्योर कबड्डी महासंघ के सहयोग से हरियाणा सरकार द्वारा 9 से 11 फरवरी तक आयोजित की गई तीन दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष स्मृति अखिल भारतीय नेशनल स्टाइल कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने प्रथम हाफ में मात्र 12-11 अंक से बढ़त बनाई थी। मैच के दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम ने 21-16 अंकों से बढ़त बनाते हुए 33-27 अंकों के अंतराल से चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। वहीं ओएनजीसी (आयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन) की टीम ने एयर इंडिया की टीम को 45-37 अंकों के अंतराल से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। चैंपियनशिप में एयर इंडिया की टीम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तृतीय स्थान पर रहे ओएनजीसी की टीम को 25 लाख रुपये इनाम स्वरूप प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर्ता एयर इंडिया की टीम को 11 लाख रुपये सांत्वना पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए।

चैंपियनशिप में ओएनजीसी की टीम ने प्रथम हाफ में एयर इंडिया की टीम से 26-17 अंकों के अंतराल से बढ़त बनाई। द्वितीय हाफ में एयर इंडिया की टीम ने मात्र 20-19 अंक के अंतराल से बढ़त बनाई। ओएनजीसी की टीम ने एयर इंडिया की टीम को 45-37 अंकों के अंतराल से पराजित कर चैंपियनशिप में तृतीय स्थान प्राप्त किया। एयर इंडिया की टीम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav