BREAKING NEWS
Showing posts with label करियर. Show all posts
Showing posts with label करियर. Show all posts

Sunday, February 12, 2017

मैथ को एन्‍जॉय करने वाले बच्‍चे निकलते हैं आगे, पाते हैं उच्च शैक्षणिक उपलब्धियां

बर्लिन: वैज्ञानिकों ने अपने एक शोध में पाया है कि गणित के अध्ययन में रूचि रखने वाले और इसमें बेहतर अंक पाने वाले बच्चे उच्च शैक्षणिक उपलब्धियां हासिल करते हैं. वैज्ञानिकों ने अपने शोध में यह भी पाया कि गणित अध्ययन में सकारात्मक भावनाएं और सफलता एक दूसरे को परस्पर सुदृढ़ करती हैं.


वैज्ञानिकों ने पाया कि छात्रों की सीखने की प्रवृत्ति और ज्ञान संबंधी प्रदर्शन पढ़ाई के दौरान खुशी, चिंता और बोरियत जैसी भावनात्मक प्रतिक्रियाओं से प्रभावित होती हैं.

जर्मनी के म्युनिख में लुडविग-मैक्सिमिलियंस-यूनीवर्सिटैट (एलएमयू) में शोधकर्ताओं ने पाया कि स्कूल के संदर्भ में छात्रों की भावनाएं उनकी उपलब्धि से जुड़ी होती हैं.

यह अध्ययन गणित में उपलब्धि पर केंद्रित था जो ना केवल शिक्षा एवं आर्थिक उत्पादकता के लिये अहम है बल्कि इसे छात्रों में त्वरित दृढ़ भावनात्मक प्रतिक्रियाओं के लिये भी जाना जाता है.

एलएमयू म्युनिख और ऑस्ट्रेलियन कैथोलिक यूनीवर्सिटी के प्रोफेसर रीनहार्ड पेकरून ने कहा कि हमने पाया कि वर्ष दर वर्ष भावनाएं छात्रों की गणित उपलब्धि को प्रभावित करती हैं.

अध्ययन का नेतृत्व करने वाले पेकरून ने कहा कि ना केवल अधिक कुशाग्र छात्र बेहतर ग्रेड तथा परीक्षा में अच्छे अंक पाते हैं बल्कि जिन छात्रों को गणित के अध्ययन में रूचि रहती है वे भी बेहतर उपलब्धि पाते हैं.

उन्होंने कहा कि गुस्सा, चिंता, शर्म, बोरियत या नाउम्मीदी रखने वाले छात्रों को कम सफलता मिलती है. यह शोध प्रोजेक्ट फॉर एनलालिसिस ऑफ लर्निंग एंड अचीवमेंट इन मैथेमेटिक्स (पीएएलएमए) के तहत किया गया था. एलएमयू की स्टीफेनी लीशटेनफेल्ड ने कहा कि गणित में सफल प्रदर्शन करने वाले छात्रों की भावनाएं सकारात्मक होती हैं.

Friday, September 16, 2016

UPSC ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित किए

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सहित अन्य के लिए अधिकारियों के चयन की खातिर तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार - में सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है।


गत सात अगस्त को हुई परीक्षा में लाखों परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

 www.upsc.gov.in पर देखें नतीजे
यूपीएससी ने कहा, ‘‘सफल परीक्षार्थियों को पहले बेवसाइट के संबंधित पेज पर अपना पंजीकरण कराना होगा जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन विस्तृत परीक्षा फॉर्म भरना होगा।’’ सफल परीक्षार्थियों के लिए आयोग की वेबसाइट  www.upsc.gov.in पर समयसारिणी के साथ मुख्य परीक्षा का ई-प्रवेश पत्र डाला जाएगा। यह परीक्षा की शुरूआत से करीब दो हफ्ते पहले डाला जाएगा।

7 अक्टूबर को निकलेंगे मुख्य परीक्षा के फॉर्म
सफल परीक्षार्थियों से मुख्य परीक्षा के लिए एक विस्तृत आवेदन पत्र भरने को कहा गया है जो सात अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

वेबसाइट पर जारी होंगे अंक, उत्तर पुस्तिका
आयोग के अनुसार परीक्षार्थियों को यह जानकारी भी दी जा रही है कि सिविल सेवा परीक्षा, 2016 के अंतिम नतीजे की घोषणा के बाद ही आयोग की वेबसाइट पर स्क्रीनिंग परीक्षा के अंक, कट ऑफ अंक और उत्तर पुस्तिका डाली जाएगी।

इन 3 फोन नंबरों पर कॉल करके भी ले सकते हैं जानकारी
नयी दिल्ली के शाहजहां रोड पर धौलपुर हाउस स्थित यूपीएससी परिसर में परीक्षा हॉल इमारत के पास एक यूपीएससी का सुविधा काउंटर है। परीक्षार्थी इस काउंटर पर व्यक्तिगत रूप से या 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर फोन कॉल कर काम के हर दिन सुबह दस बजे से शाम पांच बजे के बीच कोई भी सूचना या स्पष्टीकरण हासिल कर सकते हैं।

वे यूपीएससी की वेबसाइट पर भी अपने नतीजे को लेकर सूचना हासिल कर सकते हैं।

​घटाई जा सकती है UPSC सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने की अधिकतम आयु सीमा

दृष्टिबाधित, मस्तिष्क पक्षाघात प्रभावित उम्मीदवार कर सकते हैं ‘राइटर’ का इस्तेमाल: UPSC

यूपीएससी ने मूल्यांकन की प्रक्रिया सार्वजनिक करने की संसदीय समिति की सिफारिश की खारिज


Wednesday, September 14, 2016

मध्य प्रदेश के आदिवासी जिलों के 323 विद्यार्थी जेईई और नीट परीक्षा में कामयाब

मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों में पढ़ते हुए, आर्थिक अभाव से जूझते हुए प्रदेश के 20 आदिवासी बहुल जिलों के 323 विद्यार्थियों ने इस वर्ष जे.ई.ई. और एम्स, ए.आई.पी.एम.टी. और ए.आई.पी.एम.टी.(नीट) में सफलता हासिल की है। इनमें मंडला जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के 3 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है।

आधिकारिक तौर पर बताया गया कि प्रदेश के 20 आदिवासी बहुल जिलों के 323 विद्यार्थी इस वर्ष जेईई, एआईपीएमटी, एम्स और नीट जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए हैं। इनमें से मंडला, झाबुआ, धार और छिंदवाड़ा जिले के 155 आदिवासी बच्चे शामिल हैं तथा मंडला जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के 3 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इन तीनों बच्चों के परिवार मजदूर वर्ग के हैं।

सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाकर और आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिये की गयी विशेष शिक्षण व्यवस्था से यह परिणाम हासिल हुए हैं। वर्ष 2016-17 में जे.ई.ई. की परीक्षा में 250 छात्र-छात्राएँ सफल हुए और एआईपीएमटी (नीट) में 73 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। इनमें 21 अनुसूचित-जनजाति के विद्यार्थियों का आई.आई.टी. के लिये तथा शेष का एन.आई.टी. और अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में चयन हुआ। नीट में सफल 73 में से 55 विद्यार्थी अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं। इसके पहले वर्ष 2015-16 में आरक्षित वर्ग के 153 छात्र-छात्रा इन परीक्षाओं में सफल हुए थे।

आदिवासी वर्ग के इन विद्यार्थियों की सफलता ने साबित कर दिया है कि मध्यप्रदेश के पिछड़े, आदिवासी और अंदरूनी क्षेत्रों में भी शिक्षा का प्रकाश फैल रहा है। वहाँ बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। इसी के अनुरूप सरकार भी उन्हें आवश्यक सुविधाएँ और मदद उपलब्ध करवा रही है, जिसके चलते उनकी प्रतिभा परवान चढ़ रही है और राज्य सरकार के शिक्षा व्यवस्था सुधार के प्रयासों को पंख मिल रहे हैं।

सीबीएसई 22 जनवरी को करेगी यूजीसी नेट 2017 परीक्षा का आयोजन

नयी दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अगले साल 22 जनवरी को अगली यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित करेगा ।


सीबीएसई ने कहा, ‘‘अधिसूचित किया जाता है कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के वास्ते योग्यता के लिए सीबीएसई अगली यूजीसी-नेट परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी 2017 (रविवार) को समूचे देश में चयनित शहरों में करेगा।’’

यूजीसी-नेट परीक्षा साल में दो बार (दिसंबर और जून-जुलाई) आयोजित की जाती है।

यूजीसी के दिशा निर्देश के मुताबिक, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड में नेट पास करना जरूरी है।

11 जुलाई, 2009 से पहले एम. फिल या पीएचडी के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी अगर सहायक प्रोफेसर पद की पात्रता के लिए निर्धारित अन्य शर्तों को पूरा करते हैं तो उनके लिए इस पद के लिए अनिवार्य नेट की परीक्षा पास करना जरूरी नहीं।
 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav