BREAKING NEWS
Showing posts with label देश. Show all posts
Showing posts with label देश. Show all posts

Sunday, February 12, 2017

भाजपा को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई हक नहीं - राहुल

हरिद्वार, 12 फरवरी भाषा उत्तराखंड में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज हरिद्वार जिले में 75 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि उनकी पार्टी के सभी दागी नेता अब भाजपा की शोभा बढ़ा रहे हैं।


सर्वाधिक 11 विधानसभा सीटों वाले हरिद्वार जिले के भगवानपुर से रोड शो शुरू करने के बाद पुहाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, मोदी जी को भ्रष्टाचार पर बात करने का कोई हक ही नहीं है । पहले हमारे साथ रहे सभी घोटालेबाज दागी नेता अब भाजपा के साथ हैं ।

अपने पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह पर रेनकोट संबंधी बयान के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए राहुल ने कहा कि उनके द्वारा चुने गये शब्द उनके पद की मर्यादा के अनुरूप नहीं है।

मोदी पर 96 देशों में जमा काले धन को वापस लाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर भी लोगों को गुमराह किया और पूरे देश को कतारों में लगा दिया ।

भगवानपुर से शुरू होकर पिरान कलियर, पुहाना, रामपुर चंुगी, बिझाौली, मंगलौर, लक्सर और लंढौरा होते हुए हरिद्वार शहर में हर की पौड़ी पहुंचने तक राहुल के रोड शो ने जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों से गुजरते हुए 75 किलोमीटर का सफर तय किया।

हरिद्वार जिले में राहुल के रोड शो को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि कांग्रेस ोड़कर भाजपा में शामिल हुए दो नेता कुंवर प्रणब सिंह चैंपियन और प्रदीप बत्रा यहीं से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि खुद मुख्यमंत्री भी हरिद्वार ग्रामीण से पार्टी के उम्मीदवार हैं।

होम मिनिस्ट्री की वेबसाइट हैक, जांच के लिए फिलहाल ब्लॉक किया गया

नई दिल्ली. यूनियन होम मिनिस्ट्री की वेबसाइट रविवार को हैक कर ली गई। मिनिस्ट्री ने खुद इसकी पुष्टि की। हैक होने की घटना के बाद वेबसाइट को टेम्पररी तौर पर ब्लॉक कर दिया गया। मामले की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने वेबसाइट को ब्लॉक करने का फैसला किया। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वेबसाइट हैक करने के लिए कौन लोग या ग्रुप जिम्मेदार हैं।


क्या है मामला....
- रविवार सुबह होम मिनिस्ट्री की वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिनिस्ट्री के अफसरों को मिली। इसके बाद नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया, ताकि उस पर कुछ आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट ना किए जा सकें।
- वेबसाइट ब्लॉक किए जाने के बाद इसकी जांच शुरू की गई।

एनएसजी की वेबसाइट भी पिछले महीने हैक हुई थी
- बता दें कि पिछले महीने पाकिस्तान के किसी ग्रुप ने नेशनल सिक्युरिटी गार्ड यानी एनएसजी की वेबसाइट हैक कर ली थी। हैक किए जाने के बाद वेबसाइट पर भारत विरोधी कमेंट पोस्ट कर दिए गए थे।
- पिछले साल राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट हैक किया गया था। कांग्रेस का ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट भी पिछले साल ही हैक किया गया था। हैकिंग के बाद इन अकाउंट्स पर आपत्तिजनक कमेंट्स पोस्ट किए गए थे।
- बाद में राहुल गांधी ने डिजिटल सिक्युरिटी को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे। इसके बारे में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।
- एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते चार साल में देश के कई विभागों की करीब 700 वेबसाइट्स हैक की जा चुकी हैं।
- साइबर क्राइम्स के मामलों में अब तक 8, 348 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Thursday, September 15, 2016

सोपोर से ग्राउंड रिपोर्ट : अलगाववादियों और पुलिस के बीच पिस रहे सेब व्यापारी, बंद से धंधा चौपट

सोपोर: सोपोर में कश्मीर की सबसे बड़ी फलों की मंडी है, यहां बीते कई दिनों से तालेबंदी है. कारोबारी परेशान हैं क्योंकि हड़ताल बुलाने वाले अलगाववादी उन्हें दिन में काम नहीं करने दे रहे. वे कहते हैं कि अगर मंडी चलानी है तो शाम छह बजे से सुबह छह बजे के बीच ही चलेगी. दूसरी तरफ रात में पुलिस कारोबार करने की इजाजत नहीं देती.


सोपोर के सेब व्यापारियों के संगठन के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने एनडीटीवी से कहा कि "हम बहुत परेशान हैं. सुबह हड़ताल है काम नहीं कर सकते, रात को पुलिस काम नहीं करने देती. हम दोनों जगह से पिस रहे हैं."
दूसरी तरफ पुलिस कहती है कि मंडी शाम को नहीं खुलेगी. न तो अलगाववादियों की मनमानी चलेगी और न ही उनका कैलेंडर चलेगा. मंडी अपने तय वक्त पर ही खुलेगी, यानी सुबह आठ से शाम के छह बजे तक. सोपोर के एसएसपी हरमीत सिंह ने एनडीटीवी को बताया कि "ज्यादा मसला ट्रकों का है क्योंकि ज्यादातर ट्रक बाहर के हैं. हम उन्हें सुरक्षा देते हैं. यह इलाका ऐसा है कि रात में अगर मंडी खुली रहेगी तो कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं."

आम तौर पर सेब की खरीद-फरोख्त सुबह होती है. दिन में उनकी पैकिंग होती है और रात में सेब ट्रकों पर लोड करके देशभर में भेजा जाता है. मुश्ताक अहमद का कहना है कि "हम चाहते हैं कि यह मसला जल्द सुलझे. सरकार को हालात जल्द ठीक करने चाहिए."

सोपोर इलाके में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का दबदबा है. जगह-जगह मस्जिदों से कश्मीर की आजादी के गीत सुनाई दे रहे थे. खौफ इतना कि कोई कैमरे पर बात करने के लिए तैयार नहीं हुआ. कहा गया कि जब बागान वालों ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से बात नहीं की तो मीडिया से क्या करेंगे. दूसरी तरफ खुफिया तंत्र का कहना है कि व्यापारी जानबूझकर कारोबार में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं क्योंकि नुकसान की भरपाई पाकिस्तान से आए पैसे से हो रही है.

कश्मीर में यह सेब मंडी 1980 के दशक में खोली गई थी. यहां से सेब की करीब दो करोड़ पेटियां हर साल देशभर में सप्लाई होती हैं. कई बेहतरीन किस्मों का निर्यात भी होता है. यहां का सालाना कारोबार कई हजार करोड़ रुपये का है.

Wednesday, September 14, 2016

'अच्छे दिन' पर गडकरी के बयान को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना, लोगों को मूर्ख बना रही है BJP

मुंबई: 'अच्छे दिन' को 'गले की हड्डी' बताने वाले नितिन गडकरी के बयान को लेकर कांग्रेस ने गडकरी पर निशाना साधा है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा है कि बीजेपी लोगों को मूर्ख बना रही है. पार्टी ने चुनाव में अच्छे दिन का वादा किया था. अब वह उससे मुकर रही है. पार्टी के चुनावी कैंपेन में जो वादे किए थे उससे एक-एक कर मुकर रही है. बीजेपी को जनता की वेदना की फिक्र नहीं.


मंगलवार को मुंबई में बीजेपी नेता और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अच्छे दिन के पार्टी के कैंपेन से पल्ला झाड़ दिया था. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई में कहा है कि अच्छे दिन 'हमारे गले में फंसी हड्डी' है. ऐसा कहने वाले वह बीजेपी के पहले नेता हैं. इससे पहले पार्टी के एक और चुनावी वादे को अध्यक्ष अमित शाह ने जुमला कहा था, जिस में काला धन भारत में लाए जाने पर हर एक को 15 लाख रुपए मिलने की बात कही गई थी.

गडकरी को देश के हालात बताकर पूछा गया कि 'अच्छे दिन कब आएंगे'? जिस पर उनका दो टूक जवाब कुछ इस तरह से था. गडकरी बोले, अच्छे दिन कभी नहीं आते. यह बात मूलतः मनमोहन सिंह की छेड़ी हुई है. NRI लोगों के कार्यक्रम में मनमोहन सिंह ने कहा था कि अच्छे दिन आने के लिए इंतजार करना होगा. उसके जवाब में मोदी जी ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो अच्छे दिन आएंगे. तबसे यह बात हमारे गले में लटक गई. यह मुझे मोदी जी की बताई कहानी है.

गडकरी ने आगे मीडिया को उनके बयान को गलत अंदाज में पेश न करने की हिदायत देते हुए यह भी कहा कि हमारा देश अतृप्त आत्माओं का महासागर है. यहां जिसके पास कुछ है, उसे और चाहिए. वह ही पूछता है कि अच्छे दिन कब आएंगे?

गत लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने चुनावी कैंपेन का पूरा जोर इस कैचलाइन पर टिका दिया था कि 'अच्छे दिन आएंगे', जिसके बाद यह सवाल बीजेपी के नेताओं से लगातार पूछे जाने लगे कि अच्छे दिन कब आएंगे? नितिन गडकरी ने भी जो जवाब दिया, वह सुर्खियां बन गया है.

ईद पर पीएम के संदेश को लेकर RTI के जवाब में देरी पर CIC ने PMO को किया आगाह

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को आगाह किया है कि सूचना के अधिकार के तहत आने वाले आवेदनों के निपटारे में उचित गंभीरता अपनाई जाए और अनिवार्य समयावधि के अंदर जवाब दिया जाए.


मामला मोहम्मद खालिद जिलानी से जुड़ा है, जो प्रधानमंत्री कार्यालय से जानना चाहते थे कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में बकरीद पर और 2015 में बारवफात और ईद-उल-फितर के मौकों पर संदेश जारी किए थे.

जिलानी ने अपनी आरटीआई अर्जी में कहा था कि अगर ये संदेश जारी किए गए थे तो इनके प्रेषण के माध्यम समेत पूरा विवरण दिया जाए. उन्होंने यह भी पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री ने 2014 और 2015 में किसी रोजा इफ्तार आयोजन में भाग लिया था और यदि लिया था उन कार्यक्रमों का क्या ब्योरा है.

उन्होंने सीआईसी के समक्ष दावा किया कि उनके एक प्रश्न का उत्तर आवेदन दाखिल करने के चार महीने बाद दिया गया वहीं बाकी दो पर उन्हें 10 महीने बाद उत्तर दिया गया.

जिलानी ने कहा, 10 महीने बाद पीएमओ ने मुझे सूचित किया कि यदि मुझे यह जानकारी चाहिए तो मुझे पीएमओ की वेबसाइट देखनी होगी. अगर उन्हें मुझे वेबसाइट का लिंक ही देना था तो वे मेरी आरटीआई दाखिल होने के एक महीने के अंदर यह कर सकते थे. उन्होंने यह भी कहा कि पीएमओ से उनकी पहली अपील का जवाब भी 64 दिन बाद दिया गया जबकि आरटीआई कानून के तहत 30 दिन की अनिवार्य समयसीमा में यह देना होता है. जिलानी ने मांग की कि आरटीआई आवेदन का जवाब देने में 30 दिन की समयसीमा का पालन नहीं करने पर पीएमओ पर जुर्माना लगाया जाए.

ईद पर कर्फ्यू लगाना दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय, लेकिन जरूरी था : नईम अख्तर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओणम पर्व की शुभकामनाएं देते हुए देश में सद्भाव एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की. पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया, आप सभी को ओणम की शुभकामनाएं.


मैं प्रार्थना करता हूं कि यह विशेष त्योहार हमारे देश में सद्भाव एवं खुशहाली के माहौल का प्रसार करें. फसल कटने की खुशी में कृषि पर्व के रूप में मनाया जाने वाला ओणम केरल का सबसे बड़ा त्योहार है और यह राजा महाबली की घर वापसी के जश्न के रूप में मनाया जाता है.

 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav