BREAKING NEWS
Showing posts with label बिज़नेस. Show all posts
Showing posts with label बिज़नेस. Show all posts

Sunday, February 12, 2017

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा - नोटबंदी से जीडीपी पर 1.5 लाख करोड़ रुपये की मार

मुंबई: पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने नोटबंदी को 2016 का सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए कहा है कि इसके कारण 2016-17 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 6-6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो कि सीएसओ और आरबीआई के पूर्वानुमानों से कहीं कम है. चिदंबरम ने 2017-18 के बजट को लक्ष्यविहीन और दिशाहीन बताते हुए कहा कि सरकार को सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए अप्रत्यक्ष करों में तुरंत कटौती करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से 2016-17 में जीडीपी वृद्धि पर बुरा असर पड़ा, इसके साथ ही अगले वित्त वर्ष 2017-18 में भी इसका असर रहेगा और 2018-19 के शुरुआती कुछ हिस्से में भी नोटबंदी का असर रहेगा.


चिदंबरम ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा, 'मुझे यह अनुमान लगाते हुए खेद है कि 2016-17 में वृद्धि दर 6 से 6.5 प्रतिशत के बीच रहेगी जो कि पूर्व के अनुमान से ठीक एक प्रतिशत कम है. इसका मतलब है जीडीपी पर 1.5 लाख करोड़ रुपये की चोट. इस साल जीडीपी 150 लाख करोड़ रुपये है, इसमें एक प्रतिशत चोट का मतलब है 1.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान.' चिंदबरम 21 फरवरी को होने वाले बृहनमुंबई नगर निगम चुनाव के प्रचार अभियान के तहत यहां आए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, 'किसी के दिमाग में विचार आया और उसने टेलीविजन पर नोटबंदी की घोषणा कर दी जिससे (जीडीपी को) 1.5 लाख करोड़ रुपये की चोट लगी.' नोटबंदी की बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि देर-सवेर सरकार को नोटबंदी की 'नादानी' का आभास होगा. चिदंबरम ने नोटबंदी को 2016 का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया, जिसे सरकार स्वीकार नहीं कर रही.

चिदंबरम ने कहा, 'आप पहले नोटबंदी करते हैं और फिर कहते हैं कि हम नए नोट जारी कर रहे हैं, क्या मजाक है?' उन्होंने कहा कि सरकार ने एक झटके में 15.44 लाख करोड़ रुपये की करेंसी को चलन से हटा दिया और अब सरकार वापस इतनी ही करेंसी छाप रही है.

Friday, September 16, 2016

मोजाम्बिक के बाद अब ब्राजील से दाल आयात करेगा भारत, मांग के मुताबिक आपूर्ति के लिए जद्दोजहद

नई दिल्ली: दाल संकट से निपटने की जद्दोजहद में जुटे खाद्य मंत्रालय ने मोजाम्बिक के बाद 14500 किलोमीटर दूर ब्राजील से दाल आयात करने के लिए बातचीत शुरू कर दी है. खाद्य मंत्री राम विलास पासवान की हाल की ब्राज़ील यात्रा के दौरान वहां के कृषि मंत्री भारत को दाल सप्लाई करने के प्रस्ताव पर तैयार हो गए. खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने कहा "ब्राजील दाल की सप्लाई के लिए सैद्धांतिक तौर पर तैयार हो गया है. हम गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट कॉन्ट्रेक्ट के लिए तैयार हैं."


अब ब्राजील सरकार ने फील्ड ट्रायल के लिए भारत से दलहन के बीज मांगे हैं. वहां के एक बड़े इलाके की आबोहवा और मिट्टी भारत से मिलती-जुलती है. ट्रायल्स के बाद दाल की सप्लाई को लेकर करार पर बात होगी.

साल 2015-16 में देश में दाल की मांग 246 लाख टन की थी जबकि उत्पादन 164 लाख टन के आसपास रहा. यानी जरूरत से 82 लाख टन कम. इस कमी को पूरा करने के लिए 58 लाख टन दाल का आयात किया गया. फिर भी 24 लाख टन की कमी रही. अब मोजाम्बिक के बाद सरकार ब्राजील सरकार के साथ दाल के आयात के लिए करार करने की तैयारी कर रही है. सरकार की मंशा आने वाले समय में देश में दाल की बढ़ती मांग को देखते हुए बाजार में जरूरत के मुताबिक उसकी उपलब्धता बढ़ाने की है.

यह फैसला ऐसे वक्त पर लिया गया है जब पिछले दो हफ्ते से दाल की कीमतों में फिर उथल-पुथल शुरू हो गई है. दिल्ली के साउथ एवेन्यू इलाके के किराना दुकानदार अशोक खुराना ने एनडीटीवी से कहा "पिछले दो हफ्ते में चना दाल 50 फीसदी महंगा हो गया है. 80 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 120 रुपये प्रति किलो हो गया है."

इस बीच दाल की पैदावार बढ़ाने के लिए बनाई गई एक विशेष कमेटी ने वित्त मंत्री को सौंपी अपनी रिपोर्ट में बड़े बदलाव की सिफारिश की है. मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम की अध्यक्षता वाली समिति ने सिफारिश की है कि सरकार चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य तत्काल बढ़ाकर 4,000 रुपये प्रति क्लिंटल करे और खरीफ सीजन 2017 के लिए उड़द और तुअर का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 6,000 रुपये प्रति क्विंटल करे. अरविंद सुब्रमण्यम कमेटी ने जीएम दालें  विकसित करने की भी सिफारिश की है.

Wednesday, September 14, 2016

टेलीकॉम वार : रिलायंस जियो ने एयरटेल के ' फ्री ट्रैफिक की सुनामी' का दावा खारिज किया

नई दिल्‍ली: वर्तमान टेलीकाम ऑपरेटरों के खिलाफ वाकयुद्ध में पलटवार करते हुए रिलायंस जियो ने मंगलवार को उसके मोबाइल नेटवर्क से ट्रैफिक की 'सुनामी' पैदा होने के आरोप खारिज किये.


रिलायंस जियो इंफोकाम ने एक बयान में कहा कि रिलायंस जियो का आउटगोइंग ट्रैफिक व्यस्त समय में भी प्रति ग्राहक प्रति घंटा दो कॉल से भी कम है जिसके लिए केवल पीओआई की सीमित संख्या की जरूरत होती है. ये कॉल केवल एक आपरेटर के लिए नहीं हैं बल्कि सभी आपरेटरों में विभाजित हैं.

बयान में कहा गया कि वर्तमान ऑपरेटर इतनी सामान्य कॉल दर को रिलायंस जियो के ट्रैफिक की सुनामी बता रहे हैं.

पांच सितंबर को वाणिज्यिक रूप से सेवाएं शुरू करने वाली रिलायंस जियो ने वर्तमान टेलीकॉम कंपनियों पर पर्याप्त संख्या में इंटर कनेक्शन पोर्ट नहीं देने का आरोप लगाया है जिससे कॉल ड्रॉप की समस्या हो रही है.

अगले महीने विजय माल्या के गोवा स्थित विला की नीलामी कर सकते हैं बैंक

मुंबई: किंगफिशर एयरलाइंस की संपत्तियों की बिक्री के कई प्रयास विफल होने के बाद अब बैंक लंबे समय से ठप इस एयरलाइन की गोवा में एक प्रमुख संपत्ति किंगफिशर विला की नीलामी करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए आरक्षित मूल्य 85 करोड़ रुपये होगा.


सूत्रों ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में बैंक अगले कुछ दिन में एयरलाइन की संपत्ति की नीलामी के लिए सार्वजनिक नोटिस निकाल सकते हैं. एक सूत्र ने कहा कि कंडोलिम में संपत्ति का इस्तेमाल कभी माल्या द्वारा खर्चीला पार्टियां देने के लिए किया जाता था.

सूत्र ने कहा कि इस संपत्ति की नीलामी अगले महीने के मध्य में की जा सकती है. इसके लिए आरक्षित मूल्य 85 करोड़ रुपये के करीब होगा. यूनाइटेड स्पिरिट्स के साथ लंबे समय तक चले विवाद के बाद बैंकों को मई में यह विला मिली थी.

इस विला का स्वामित्व यूनाइटेड ब्रूवरीज होल्डिंग्स के पास था. कर्ज लेने के लिए किंगफिशर एयरलाइंस ने 2010 में इसे एसबीआई की अगुवाई में 17 बैंकों के गठजोड़ के पास गिरवी रखा था.
 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav