BREAKING NEWS
Showing posts with label बॉलीवुड. Show all posts
Showing posts with label बॉलीवुड. Show all posts

Sunday, February 12, 2017

Box Office Collection: अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 2' ने दो दिन में की 30 करोड़ की कमाई

नई दिल्ली: अभिनेता अक्षय कुमार की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' ने दो दिनों में 30 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि फिल्म ने शुक्रवार को 13.20 करोड़ और शनिवार को 17.31 करोड़ का कारोबार किया, इस तरह से फिल्म ने दो दिनों में 30. 51 करोड़ की कमाई कर ली है. तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में यह भी संभावना जताई है कि फिल्म रविवार को और अधिक कारोबार कर सकती है.


'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय कुमार जॉली मिश्रा नाम के एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं जो क्रिमिनल लॉ में बड़ा नाम कमाना चाहता है. हुमा कुरैशी जॉली की पत्नी पुष्पा पांडे की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में अनु कपूर एक भ्रष्ट और ताकतवर वकील की भूमिका में हैं जबकि सौरभ शुक्ला जस्टिस सुरेंद्रलाल त्रिपाठी के किरदार में नजर आ रहे हैं, वहीं कुमुद मिश्रा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं.

'जॉली एलएलबी 2' को साल 2013 में आई अरशद वारसी और अमृता राव की फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल कहा जा रहा है, हालांकि फिल्म के रिव्यू में प्रशांत शिशौदिया ने लिखा है कि दोनों फिल्मों की कहानी का एक दूसरे से कोई लेना देना नहीं है, कलाकार और कहानी सब अलग हैं. केवल दोनों फिल्मों का नाम एक जैसा है.

Friday, September 16, 2016

विदेशियों के भारत को बलात्कारों की भूमि कहने पर शर्मिंदगी महसूस करते हैं अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली: मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि जब वह विदेश जाते हैं और वहां लोग भारत को बलात्कारों की भूमि कहते हैं तो उन्हें बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है. अमिताभ ने अपनी नई फिल्म ‘‘पिंक’’ में एक वकील की भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि भारतीयों को मिलकर काम करना चाहिए ताकि देश को पहली दुनिया का राष्ट्र बनाया जा सके.


अमिताभ ने फिल्म को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जब आप विदेश जाते हैं और लोग कहते हैं, ‘आप भारत से हैं, जो बलात्कारों की भूमि है’ तो काफी शर्मिंदगी होती है. मैं चाहता हूं कि वह स्थिति दूर हो. मुझे उस समय अच्छा नहीं लगता जब लोग हमें तीसरी दुनिया का देश या विकासशील देश कहते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सबको भारत को पहली दुनिया का देश, एक विकसित देश, बनाने के लिए काम करना चाहिए.’’

उन्होंने कहा कि देश का हर हिस्सा महिलाओं के लिए सुरक्षित होना चाहिए. अमिताभ ने कहा, ‘‘मुंबई, दिल्ली से ज्यादा सुरक्षित है या इसका उलटा, हमें ऐसा नहीं कहना चाहिए. हम एक देश हैं और हर हिस्से में महिलाएं सुरक्षित होनी चाहिए. अगर कोई घटना दिल्ली में होती है तो पूरे देश को खराब लगता है और वह चिंतित होता है. यह मामला पूरे देश या सार्वभौमिक है.’’

‘पिंक’ के निर्माता सुजीत सरकार हैं जबकि इसका निर्देशन अनिरूद्ध राय चौधरी ने किया है. इसमें तापसी पन्नू, कृति कुलहरी, अंगद बेदी और पीयूष मिश्रा ने भी अभिनय किया है. फिल्म के एक प्रमुख दृश्य में तापसी के किरदार से अमिताभ सवाल करते हैं कि वह कुंवारी है या नहीं? अमिताभ का मानना है कि इस फिल्म में जो विषय उठाया गया है, वह कई वर्षों से चर्चा का विषय है.

Thursday, September 15, 2016

प्रियंका चोपड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीवी अभिनेत्रियों की सूची में शामिल

लॉस एंजिलिस: फोर्ब्स ने 'क्वांटिको' में अभिनय के बाद प्रियंका चोपड़ा को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीवी अभिनेत्रियों की सूची में शामिल किया है. वह यह प्रतिष्ठा पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री हैं.


टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की इस सूची में प्रियंका आठवें पायदान पर हैं, जबकि अमेरिकी अभिनेत्री सोफिया वेरगारा लगातार पाचवें साल भी पहले स्थान पर कायम हैं.

अपने टीवी शो 'मॉर्डन फैमिली' की 44 वर्षीय कोलंबियाई-अमेरिकी अभिनेत्री ने कर भुगतान से पहले करीब 4.3 करोड़ डॉलर से एक घर खरीदा है. वेरगारा उत्पादों के विज्ञापन करने वाली मॉडलों की सूची में भी सबसे आगे हैं.

प्रियंका ने पिछले साल एबीसी की 'क्वांटिको' में अभिनय करके 1.1 करोड़ डॉलर की कमाई की. अब वह क्वांटिको के दूसरे सत्र की तैयारी कर रही हैं.

Wednesday, September 14, 2016

अगले साल आ रही है 'नाम शबाना', शुरू हो चुकी है फिल्म की शूटिंग

मुंबई: अक्षय कुमार अभिनीत 2015 की फिल्म 'बेबी' के सीक्वल 'नाम शबाना' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. अक्षय ने खुद ट्विटर पर इसकी घोषणा की. बताया जाता है कि वह इसमें अतिथि भूमिका में होंगे. फिल्म का निर्देशन शिवम नायर और निर्माण शीतल भाटिया कर रहे हैं.


अक्षय ने फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर ट्विटर के जरिए साझा करते हुए लिखा, 'भारतीय सिनेमा में पहली बार एक अनोखा प्रयास और भी आश्चर्यजनक बातों के लिए तैयार हो जाएं. 'नाम शबाना' अगले साल आ रही है.'

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं तापसी पन्नू ने बताया, "मैं 'बेबी' के अगले भाग 'नाम शबाना' में काम करना शुरू कर रही हूं, जिसमें मैं मुख्य भूमिका निभा रही हूं." आतंक के खात्मे पर आधारित फिल्म 'बेबी' का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था.

डैड अनिल से नहीं, आमिर खान और रणबीर कपूर से प्रभावित हैं हर्षवर्धन कपूर

मुंबई: 'मिर्ज़या' से हिन्दी फिल्म जगत में पर्दापण करने जा रहे अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन का कहना है कि जब पटकथा चुनने की बात आती है तो वह सुपरस्टार आमिर खान से प्रेरणा लेते हैं और उन्हें रणबीर कपूर का सहज अभिनय पसंद है.


हर्षवर्धन अभिनीत 'मिर्ज़या' का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है. इस फिल्म की कहानी पंजाबी लोककथा ‘मिर्जा-साहिबा’ पर आधारित है.

यह पूछे जाने पर कि हिन्दी फिल्म जगत के किस अभिनेता से वह प्रेरित हैं तो हर्षवर्धन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आमिर से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं। जब मेरी पीढ़ी बड़ी हो रही थी, उस समय 2001 में ‘दिल चाहता है’ आई थी, उसके बाद ‘लगान’ और उसके बाद ‘रंग दे बसंती’ आई थी. यह हमारे लिए, हमारी पीढ़ी के लिए नया मापदंड पेश करने वाली फिल्म थीं.

25 वर्षीय नवोदित अभिनेता ने बताया, ऐसे समय में जब अभिनेता एक ही समय में कई फिल्में करते थे, उन्होंने (आमिर) अलग तरह से काम करने का निर्णय लिया और एक समय में एक ही चीज पर ध्यान केन्द्रित किया. आमिर का फिल्म चयन एवं उनकी प्रतिबद्धता और रणबीर (कपूर) का सहज अभिनय मुझे प्रेरणा देते हैं.. अभिनेता फिल्म का संगीत जारी करने के अवसर पर बोल रहे थे।

गुलजार 'मिर्ज़या' से 17 वर्ष बाद पटकथा लेखन में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार तब्बू और सुनील शेट्टी अभिनीत ‘हु तू तू’ के लिए पटकथा लेखन किया था.

इस फिल्म से सैयामी खेर भी फिल्म जगत में अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं. वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री तन्वी आजमी की रिश्तेदार हैं. यह फिल्म 7 अक्तूबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.

एक महिला, उसकी दोस्ती और बहादुरी की कहानी है 'पार्च्ड' : काजोल

मुंबई: अभिनेत्री काजोल ने अपने पति और फिल्म निर्माता अजय देवगन के सह-निर्माण में बनीं फिल्म 'पार्च्ड' की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक महिला और उसकी मित्रता के बारे में है. काजोल ने सोमवार शाम को ट्वीट किया, 'पार्च्ड' की कहानी एक महिला, उसकी दोस्ती और उसकी बहादुरी की कहानी है."


इसका निर्देशन लीना यादव ने किया है. इसमें राधिका आप्टे, तनिष्ठा चटर्जी और लहर खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होने वाली है.

फिल्म 'पार्च्ड' ग्रामीण भारत की तीन महिलाओं की कहानी है, जो सदियों से चली आ रहीं परंपराओं को तोड़ती हैं.

 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav