BREAKING NEWS
Showing posts with label लाइफस्टाइल. Show all posts
Showing posts with label लाइफस्टाइल. Show all posts

Sunday, February 12, 2017

Hug Day: जाननी है उनके दिल की बात, तो आज उन्हें जरूर दें जादू की झप्पी

जनाब, जिस किसी ने भी वैलेंटाइन वीक का शेड्यूल तैयार किया है, काफी सोच समझकर सभी सातों दिन की ऑडरिंग की है. गुलाब, चॉकलेट और टेडी बियर देकर तो हम अपने प्यार का इजहार ही कर सकते हैं. लेकिन सामने वाले के दिल में क्या है इसे परखने का सही वक्त तो आज ‘हग डे’ पर आया है.


किसी को दिलासा देना हो, रोमांस करना हो या फिर बॉन्डिंग बढ़ानी हो, तो हम एक दूसरे को गले से लगाते हैं. जाहिर तौर पर दो दोस्तों के गले मिलने का तरीका दो प्रेमियों की तरह नहीं हो सकता. आसान लफ्जों में कहें, तो किसी के गले मिलने के तरीके से ही आप उनके दिल की बात भांप सकते हैं.

यानी आज ‘हग डे’ पर मौके पर चौका मारिए और गले लगाने के तरीके से जान लीजिए कि आखिर ‘उनके’ दिल में क्या है.

बीयर हग: जब दो लोग गले मिलने के क्रम में एक दूसरे को बॉडीलॉक कर लें, तो उसे बीयर हग कहते हैं. ऐसा वो करते हैं जो एक दूसरे के दिल के बेहद करीब होते हैं. तो अगर आपके गले लगते ही सामने वाला भी आपको मजबूती से अपनी ओर खींचे और गले से लगा ले, तो समझ लीजिए कि आग दोनों तरफ बराबर की लगी है.

रिवर्स हग: अगर कोई पीछे से आकर आपकी कमर को अपनी बांहों में समेटे और अपना सिर आपके गले पर रखे तो इसे रिवर्स हग कहते हैं. वेल, ये प्यार जताने का सबसे रोमांटिक तरीका है. अगर आपके ऐसा करने पर सामने वाला आपकी हाथों पर अपना हाथ रखे और पीछे की तरफ देख कर मुस्कुराए तो मतलब साफ है कि वो भी आपमें दिलचस्पी रखता है और आपके ऐसा करने पर वो असहज महसूस नहीं करता.

टैकल हग: जब कोई दूर से दौड़ लगाते हुए आए और आपको अपनी बांहों में समेट ले (कुछ इस तरह कि उसकी स्पीड की वजह से आप गिरे नहीं) तो वैज्ञानिक भाषा में इसे टैकलिंग कहते हैं और गले लगाने का ये अंदाज टैकल हग कहलाता है. आमतौर पर हम ऐसा प्यार उससे जताते हैं जिनपर हमें इतना भरोसा होता है कि वो हमें जमीन पर धड़ाम नहीं होने देगा, जो इतना मजबूत है कि हमें संभाल ले. ऐसी हरकत दोस्तों के बीच आम है. या फिर उनके बीच भी जो एक दूसरे को अपना ‘सोल मेट’ मानते हैं.

वन आर्म्ड हग: एक इंसान जब दूसरे इंसान के गले में बांहें डाल उसे अपनी ओर खींचे ओर गले से लगाए, तो इसे वन आर्म्ड हग कहते हैं. सेलेब्रिटीज को ऐसा करते आपने अक्सर देखा होगा. यानी ये गले लगाने का सबसे फॉर्मल तरीका है. इसलिए अगर आप सामने वाले को गले लगाने के लिए अप्रोच करें और सामने वाला आपको कुछ इस अंदाज में जवाब दे, तो समझ लीजिए उसे आपमें भावनात्मक तौर पर कोई इंट्रेस्ट नहीं है.

पिटी पैटी हग: अगर आपने किसी को गले से लगाया और सामने वाला आपकी पीट को सहलाए तो इसका मतलब ये कि वो आपके साथ इस पल को इंज्वॉय कर रहा है. लेकिन अगर वो आपकी पीठ पर थपकी दे, तो मान लीजिए कि उसे ये सबकुछ अच्छा नहीं लग रहा और वो इसे जल्द से जल्द खत्म करना चाहता है.

तो पास जाओ...गले से लगा लो...
हैप्पी हग डे!

Friday, September 16, 2016

ब्राइडल फैशन: सर्दियों में हो रही है शादी, तो आप पर खूब जचेंगे ये रंग

शादी-ब्याह की तैयारियों का एक अहम हिस्सा होता है दूल्हा और दुल्हन का आउटफिट. लेकिन इस मामले में लड़कियां लड़कों से ज्यादा चिंतित होती हैं. लेटेस्ट फैशन, बढ़िया डिजाइन, बजट हर कुछ का ख्याल रखकर वो अपने लिए ब्राइडल वियर चुनती हैं.


शादी-ब्याह में लाल रंग को शुभ माना जाता है. लिहाजा, लगभग हर चीज़ में इस रंग को तरजीह दी जाती है. यहां तक कि दूल्हा-दुल्हन के लिबास में भी. लेकिन लाल के अलावा भी ऐसे कई रंग है जो आजकल फैशन में हैं.

नियोन
हर दुल्हन चाहती है कि अपनी शादी के दिन वो ही 'सेंटर ऑफ अट्रैकशन' हो. किसी का भी ध्यान आकर्षित करना हो तो नियोन से बेहतर कुछ नहीं. हालांकि, नियोन आउटफिट चुनते वक्त इस बात का ख्याल ज़रूर रखें कि सिर से लेकर पैर तक आपका जोड़ा एक ही रंग का न हो. अपनी चोली या दुपट्टे को दूसरे रंग की रखें.

सुनहरा
अगर आपको अपनी शादी के दिन ग्लैमर्स और लीक से हटकर, कुछ नया, लुक चाहिए तो सुनहरे रंग का लहंगे पहनें. इस रंग के साथ सहूलियत ये होती है कि आप ज्वेलरी के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.

टैनजरीन
अगर आपको अपने ब्राइडल वियर में ट्रेंडी के साथ साथ ट्रेडिश्नल टच भी चाहिए तो टैनजरीन रंग का जोड़ा चुनें. यह लाल और नारंगी का मिश्रण है. इस रंग के साथ सोने की ज्वेलरी सबसे ज्यादा फबती है.

नीला
रॉयल और कंटेपररी लुक के लिए नीला रंग बेस्ट ऑप्शन है.  संगीत या रिसेप्शन के लिए रॉ सिल्क, ज़रदोज़ी में नीले रंग का लहंगा सबसे बढ़िया है. अपने लुक को और भी बोल्ड और ब्राइट बनाने के लिए इनके साथ लाल या पीले रंग को भी जोड़ें.

पीच
आमतौर पर शादी का जोड़ा इतना ब्राइट होता है कि शादी के बाद उसे किसी और मौके पर पहनने में हिचक होती है. लेकिन उतने महंगे कपड़े का यूं ही बेकार पड़े रहना भी खलता है. अगर आपकी भी यही दुविधा है तो आप पीच रंग का जोड़ा पहनें. बोल्ड लुक के लिए ज्वेलरी के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. रही सही कसर मेकअप पूरी कर देगी.  सॉफ्ट लुक के लिए यह रंग सही है.

Wednesday, September 14, 2016

कहीं आपको भी अपनी गिरफ्त में न ले ले वायरल इंफेक्‍शन...

नयी दिल्‍ली: इन दिनों वायरल इंफेक्‍शन काफी तेजी से फैल रहा है। बदलता मौसम, खाने की गलत आदतें और बाजार का अधिक खाना लोगों को तेजी से बीमार कर रहा है।


वायरल इंफेक्‍शन एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत आसानी तथा बड़ी तेजी से पहुंचती है। इसके विषाणु सांस द्वारा एक से दूसरे में पहुंचते हैं। अगर आप वायरल इंफेक्‍शन से बचना चाहते हैं तो इन बातों का ध्‍यान जरूर रखें-

अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहें। इससे संक्रमित व्‍यक्ति के सम्‍पर्क में आने से भी ये रोग आपको अपनी गिरफ्त में नहीं ले पाएगा। अगर आप किसी ऐसे व्‍यक्ति से हाथ मिलाते हैं, जिसको कोल्‍ड है और संक्रमित व्‍यक्ति ने हाल-फिलहाल में अपनी नाक को छूआ है तो संभावना है कि इसके विषाणु आपके अंदर भी आ सकते हैं। जुकाम का वायरस 3 घंटे तक आपके हाथों में रह सकता है। ऐसे में अगर आप अपनी नाक या आंख को छुऐंगे तो यह भी संक्रमित हो जाएंगे।

आंख और नाक फ्लू और जुकाम के वायरस के प्रवेश के सबसे कॉमन स्‍थान हैं। इसलिए जब आप कम्‍प्‍यूटर पर काम कर रहे हों या ट्रेवल कर रहे हों तो अपनी आंखों और नाक को छूने से बचें।

डिहाइड्रैटड होने पर भी बॉडी बिमारियों की गिरफ्त में जल्‍दी आ जाती है। ध्‍यान रहे पानी की कमी को पूरा करने के लिए मादक पेय पदार्थ विकल्प नहीं हैं। एल्‍कोहल डिहाइड्रैट का कारण बन सकता है।

अगर आप थके हुए हैं तो आप इंफेक्‍शन का मुकाबला नहीं कर पाएंगे। इसलिए अपने सोने का समय निर्धारित करें। आपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनाए रखने के लिए दिन में कम से कम 6 से 7 घंटे की नींद जरूर लें।

खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेट रखें। अपनी नाक में मॉइस्चराइजिंग स्प्रे का उपयोग करें।

हालांकि ये हमेशा संभव नहीं है पर जितना हो सके वायरल से संक्रमित व्‍यक्ति से दूर रहें। संक्रमित व्‍यक्ति से अपने टॉवल, प्रसाधन और साबुन शेयर न करें।

खाना खाते समय अगर किसी व्‍यक्ति को खांसी हो रही है और आप भी उस खाने को खा रहे हैं तो आप संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे व्‍यक्ति के साथ खाना खाते समय अलग बर्तनों को इस्‍तेमाल करें।

अगर आपके पास साबुन या पानी नहीं है तो हाथों को साफ रखने के लिए सैनिटाइजर का इस्‍तेमाल करें।



कैसे उस क्‍यूट सी लड़की को कहें ' क्‍या मेरे साथ कॉफी पीने चलोगी?'

अगर आप किसी क्‍यूट सी लड़की को दिल दे बैठे हैं, लेकिन उसे अपने मन की बात करने से झिझक रहें हैं, तो जनाब हिम्‍मत तो आपको करनी ही होगी, उसे अपनी फी‍लिंग्‍स बताने की. और हां, करना क्‍या और कैसे है ये हम आपको बता देंगे.


थोड़ा फ्लर्ट करें: 
आपको एक अच्‍छा इंप्रेशन बनाना होगा, जिससे वो आपके साथ कर्म्‍फटेबल हो जाएं. इसके लिए लाइट जोक्‍स  क्रेक करें, उनकी तारीफ करें. हां, इन सब बातों में इस बात का खास ध्‍यान रखें कि आप कोई ऐसी बात न बोल दें जो उन्‍हें बुरी लग जाए.

कांफिडेंट और स्‍ट्रेटफॉरवर्ड रहें : 
इधर-उधर की बातें न करें. अगर वो आपके साथ कंफर्टेबल हो गई मतलब वो आप से काफी इंप्रेस हैं. तो एक परफेक्‍ट मूवमेंट तलाशिए और उन्‍हें कहीं बाहर जाने के लिए मनाए.

रहें तैयार
उनसे बेस्‍ट की उम्‍मीद करें, लेकिन कुछ बुरा होने की स्थिति भी ध्‍यान में रखें. ये यकीन करें कि वो हां ही कहेंगी, लेकिन न सुनने के लिए भी तैयार रहें. ऐसा न हो कि उनकी न सुनकर आप टूट जाएं और खुद को परेशान कर लें.

रहें पॉजिटिव
हर चीज के लिए तैयार रहें, लेकिन फिर भी अपना अप्रोच पॉजिटिव रखें. अगर उन्‍होंने हां कहा तो डेट के लिए तैयार रहें, लेकिन अगर वो न कहती हैं तो भी स्‍माइल कीजिए और अपने चार्म को कहीं और ट्राई करें.
 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav