BREAKING NEWS
Showing posts with label शहर. Show all posts
Showing posts with label शहर. Show all posts

Sunday, February 12, 2017

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

नई दिल्ली: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बार फिर मध्यम तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. सप्ताह भर से कम समय में रुद्रप्रयाग जिले में तीन भूकंप आ चुके हैं. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई. भूकंप शनिवार रात के 10 बजकर 51 मिनट पर आया और इसकी गहराई जमीन में पांच किलोमीटर नीचे थी.


भूकंप से जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई जानकारी नहीं है. रुद्रप्रयाग में छह और सात फरवरी को क्रमश: 5.8 और 3.6 की तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं त्रिपुरा के धलाई में रात के 11 बजकर 42 मिनट पर एक दूसरे भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई.

Friday, September 16, 2016

महाराष्ट्र : गणेश विसर्जन के दौरान 16 लोगों की मौत, दो के लापता होने की सूचना

मुंबई: महाराष्ट्र में 11 दिवसीय गणेशोत्सवक समाप्त होने के बाद गुरुवार को शुरू हुई विसर्जन प्रक्रिया में शुक्रवार सुबह तक 16 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि दो लापता बताए जा रहे हैं. नासिक में गुरुवार को भारी बारिश के बीच विसर्जन के दौरान सात लोगों की मौत हो गई.


मूर्ति विसर्जन के दौरान मुसालगांव के एक तालाब में सेना के जवान संदीप शिरसत और एक अन्य स्थानीय नागरिक रामेश्वर की डूबने से मौत हो गई, जबकि जिले के अन्य गांवों में नीलेश पाटिल, भूषण कास्बे, सुमित पवार, अमोल पाटिल और रोशन साल्वे की डूबकर मौत हो गई.

वर्धा जिले में नदी में विसर्जन के दौरान भगवान गणेश की मूर्ति के साथ सेल्फी लेने के क्रम में तीन छात्रों की डूबकर मौत हो गई, जबकि उनके एक दोस्त को स्थानीय नागरिकों ने बचा लिया.

गोदावरी में विसर्जन के दौरान वालुज के एक स्कूल शिक्षक परमेश्वर शेनगुले की डूबने से मौत हो गई, जबकि नांदेड़ में एक सफाईकर्मी की भी मौत हो गई. जलगांव की कांग नदी में दो युवा पानी के तेज प्रवाह में बह गए. एक का शव बरामद कर लिया गया, जबकि एक अन्य लापता है. पुणे में विसर्जन के बाद से दो लोग लापता हैं. अभी इस बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है.

नागपुर में एक 27 वर्षीया महिला मनीषा के.मासाराम की मौत बुधवार रात हनुमान मंदिर गणेशोत्सव मंडल में प्रसाद बनाने की लड़ाई के दौरान हो गई. मनीषा का भाई लोकेश और एक अन्य व्यक्ति दर्शन आपस में लड़ रहे थे. इसी बीच वह बीच-बचाव करने पहुंचीं और धक्का लगने से गिर पड़ीं. इस घटना में उनकी मौत हो गई.

पंचपोली क्षेत्र के बुद्धनगर में गणेशोत्सव के दौरान 'महाप्रसाद' के लिए बनाई जा रही दाल की खौलती कहाड़ी में पांच साल की एक बच्ची प्रिया एस.माहुले गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. वह 80 प्रतिशत से अधिक जल गई थी और बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया.

Wednesday, September 14, 2016

दिल्ली में चिकनगुनिया से अब तक 10 मौतें, सत्येंद्र जैन बोले, पैनिक होने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली: दिल्ली के अपोलो अस्पताल का दावा है कि उसके यहां भर्ती चिकनगुनिया से पीड़ित पांच मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले गंगाराम अस्पताल ने भी चार मौतों की बात कही थी. एक मौत बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में हुई है. इसके साथ ही चिकनगुनिया से दिल्ली में मरनेवालों की संख्या दस हो गई है. इस केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा चिकनगुनिया से निपटने को लेकर एक अहम बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि राज्यों को एडवाइज़री जारी की गई है. किसी चीज़ की कमी नहीं है, केन्द्र राज्य को हर मदद देने को तैयार हैं.


इस मामले में दिल्ली सरकार के रवैये की चौतरफ़ा आलोचना के बाद अब मंत्री हरकत में दिख रहे हैं. अब तक एमसीडी और एलडी पर ठीकरा फोड़ रहे स्वास्थ्य मंत्री अब एमसीडी के साथ कोऑर्डिनेशन करके बीमारी से लड़ने की बात कर रहे हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं, सरकारी अस्पतालों में पूरे इंतजाम हैं.कई अस्पतालों में 24 घंटे फीवर क्लीनिक और मेडिसिन उपलब्ध हैं. जिन लोगों की मौत हुई है उन्हें और भी बीमारी थी. साथ ही एक ही अस्पताल में चार मौतों पर जांच बिठाई है. कपिल मिश्रा की एमसीडी से कॉर्डिनेशन की ड्यूटी लगाई है

प्रत्युषा बनर्जी केस में आरोपी राहुल राज पर अब छेड़खानी का मामला दर्ज

मुंबई: अदाकारा प्रत्युषा बनर्जी को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोपी राहुल राज पर अंबोली पुलिस थाने में छेड़खानी और धमकाने का मामला दर्ज हुआ है.


आरोप है कि सोमवार रात राहुल राज अपनी महिला दोस्त के साथ बोरा-बोरा पब में गए थे. उस समय वहां दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री भी अपने दोस्त के साथ मौजूद थीं. किसी बात को लेकर दोनों में जुबानी तकरार हुई. अंबोली पुलिस दोनों ही पक्षों की तरफ से क्रॉस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

प्रत्युषा बनर्जी आत्महत्या मामले में जमानत मिलने के बाद राहुल ने कहा था कि मैं जानता था कि मैं बेकसूर हूं. मैं चाहता था कि सच अपने आप बाहर आए. जो लोग प्रत्यूषा के साथ मेरे रिश्ते के बारे में जानते तक नहीं, उन्होंने मुझ पर निशाना साधा. मैं इसलिए चुप रहा क्योंकि अगर मैं विरोध करता तो यह खुद को बचाने की कोशिश लगता.
 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav