BREAKING NEWS

Wednesday, September 14, 2016

यामाहा सैल्यूटो 125 नए मैट ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च, कीमत 53,600 रुपये

जापान की मशहूर मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी बाइक सैल्यूटो को एक नए कलर ऑप्शन में भारत में लॉन्च किया है। यामाहा सैल्यूटो 125 अब मैट ग्रीन कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी। ये कलर ऑप्शन ड्रम और फ्रंट डिस्क ब्रेक दोनों ही वर्जन में उपलब्ध होगा। यामाहा सैल्यूटो 125 के इस नए कलर ऑप्शन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 53,600 रुपये रखी गई है। ये बाइक अगले हफ्ते से देशभर के डीलरशिप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।


सैल्यूटो 125 मैट ग्रीन कलर ऑप्शन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया

यामाहा सैल्यूटो 125 को जून 2015 में भारत में लॉन्च किया गया था

ये बाइक डिस्क और ड्रम ब्रेक ऑप्शन के साथ उपलब्ध है

यामाहा सैल्यूटो को साल 2105 में भारत में लॉन्च किया गया था। इस बाइक का मुकाबला होंडा सीबी शाइन, हीरो ग्लैमर और टीवीएस फिनिक्स जैसी बाइक से है। कंपनी ने त्योहारों के मद्देनज़र सैल्यूटो 125 के नए कलर ऑप्शन को बाज़ार में उतारा है ताकि ग्राहकों को लुभाया जा सके। त्योहारों के मद्देनज़र सिर्फ यामाहा ने ही नहीं बल्कि, होंडा ने भी सीबी हॉर्नेट 160आर को भी नए कलर ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारा है।

यामाहा सैल्यूटो 125 में 125 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक SOHC इंजन लगा है जो 8.2 बीएचपी का पावर और 10.1Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक को यामाहा ब्लू कोर टेक्नोलॉजी से भी लैस किया गया है। इस बाइक का वजन 113 किलोग्राम है और कंपनी के दावे के मुताबिक ये 78 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
यामाहा सैल्यूटो मैट ग्रीन (ड्रम ब्रेक) - 53,600 रुपये
यामाहा सैल्यूटो मैट ग्रीन (डिस्क ब्रेक) - 56,100

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav