BREAKING NEWS

Wednesday, September 14, 2016

ह्युंडई एलीट आई20 1.4-लीटर पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट पेश, कार में लगे हैं 6 एयरबैग

ह्युंडई इंडिया ने त्योहारों के मद्देनज़र एलीट आई20 के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट को पेश कर दिया है। कंपनी ने आई20 में 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को लैस किया गया है। इसके अलावा Asta (O) ट्रिम के मैनुअल पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट में अब 6-एयरबैग लगे हैं।


ह्युंडई एलीट आई20 Asta (O) पेट्रोल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7,75,828 रुपये रखी गई है वहीं, Asta डीज़ल की एक्स-शोरूम कीमत 8,99,992 रुपये रखी गई है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस ये कार सिर्फ Magna ट्रिम में उपलब्ध होगी जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9,01,812 रुपये रखी गई है। ह्युंडई एलीट आई20 का ये वेरिएंट 12 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध है।

ह्युंडई आई20 Asta (O) पेट्रोल की कीमत 7,75,828 रुपये और डीज़ल वेरिएंट की कीमत 8,99,992 रुपये (सभी कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इन दोनों गाड़ियों की कीमत मौजूदा कीमत से 15,000 रुपये ज्यादा है।

कार में लगा इंजन 98 बीएचपी का पावर और 132Nm का टॉर्क देता है। कार में 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर लगाया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी वर्ना 4एस और ग्रैंड आई10 में भी करती है।

इस पावरफुल इंजन के साथ कंपनी फोर्ड फीगो 1.5 ऑटोमेटिक, फॉक्सवैगन पोलो 1.2 जीटी, होंडा जैज़ सीवीटी और जल्द लॉन्च होने वाली मारुति सुजुकी बलेनो आरएस से मुकाबला करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा कंपनी ने एयरबैग की संख्या बढ़ाकर ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी फीचर देने की कोशिश की है।

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav