BREAKING NEWS

Friday, September 16, 2016

आईफोन 6एस, 6एस प्लस की कीमतों में 22,000 रुपये की कटौती

ऐप्पल आईफोन 6एस और 6एस प्लस खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने भारत में आईफोन 6एस और 6एस प्लस के दामों में 22,000 रुपये तक कटौती का ऐलान किया है। ऐप्पल ने आईफोन की कीमतों में यह कटौती त्यौहारी सीज़न से पहले की है।


ऐप्पल ने 7 सितंबर को ही नए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। भारत में नए आईफोन को 7 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है। नए आईफोन में 32 जीबी बेस स्टोरेज वेरिएंट है।

क्यूपर्टिनो की दिग्गज़ टेक कंपनी ने आईफोन 6एस प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 22,000 रुपये कम कर दी है। अब इस स्मार्टफोन की एमआरपी 92,000 की जगह 70,000 रुपये होगी। इसके अलावा छोटे स्क्रीन वाला आईफोन 6एस अब 82,000 रुपये की जगह 60,000 रुपये में उपलब्ध होगा। इस फोन की कीमत भी ऐप्पल ने 22,000 रुपये तक कम कर दी है।

ऐप्पल ने इसी साल मार्च में 4 इंच वाला आईफोन एसई लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के 64 जीबी वेरिएंट के दाम भी 5,000 रुपये कम कर दिए गए हैं। अब यह फोन 49,000 रुपये की जगह 44,000 रुपये में मिलेगा।

अब आईफोन 6एस की कीमत 50,000 रुपये और आईफोन 6एस प्लस की कीमत 60,000 रुपये से शुरू होगी। ये कीमतें 32 जीबी वाले मॉडल की हैं। ज्ञात हो कि कंपनी ने इन फोन से भी 16 जीबी स्टोरेज मॉडल हटाने का फैसला किया है।

हाल ही में ऐप्पल ने आईफोन 6एस को 2016 की दूसरी तिमाही में दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बताया था। ऐप्पल ने 2016 की दूसरी तिमाही में 14.2 मिलियन आईफोन यूनिट बेचे जो कि दुनियाभर में इस तिमाही में बिके स्मार्टफोन का चार प्रतिशत है।

ऐप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस 3डी टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 64-बिट ए9 चिपसेट है। इसमें 2 जीबी रैम और 12 मेगापिक्सल कैमरा है। यह फोन भारत में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था।

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav