BREAKING NEWS

Wednesday, September 14, 2016

नीदरलैंड से लिया आइडिया नोएडा में हो गया फेल, करोड़ों के ट्रैक पर कोई नहीं कर रहा सैर

उत्तर प्रदेश के निवासियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए शासन ने कई शहरों में साइकिल ट्रैक लगाने का बीड़ा उठाया। नीदरलैंड से आइडिया लाकर नोएडा सहित कई अन्य शहरों में काम शुरू कराया गया। नोएडा में प्राधिकरण ने बेहद खूबसूरती के साथ साइकिल ट्रैक भी बिछा दिया, लेकिन आलम यह है कि करोड़ों का साइकिल ट्रैक एक अदद साइकिल सवार के लिए तरस रहा है। यही नहीं प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव के बाद साइकिल चलाने की अपील भी यहां काम नहीं आई।



सेक्टर-62 में नोएडा प्राधिकरण की ओर से कई ब्लॉक में साइकिल ट्रैक बिछा दिया गया है। बेहद खूबसूरत और सुर्ख लाल ट्रैक बिछा होने के बावजूद साइकिल सवार मुख्य सड़कों से ही निकलते देखे जा सकते हैं। सेक्टर-63 की एक कंपनी में काम करने वाले साइकिल सवार राजेंद्र से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि मुख्य सड़क खाली थी, लिहाजा यहीं से निकल रहे थे। वहीं, एक अन्य साइकिल सवार प्रमोद ने बताया कि चौराहे पार करने के दौरान साइकिल ट्रैक पर चलना मुश्किल होता है, इसलिए वह मुख्य सड़क से जा रहा है।

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav