BREAKING NEWS

Wednesday, September 14, 2016

पेट्रोल पंंपो पर पर्ची के साथ अब मोबाइल पर मिलेगी पूरी जानाकरी

नोएडा :  पेट्रोल पंपों पर अब पेट्रोल भरवाने के बाद आपको पर्ची क साथ मोबाइल पर भी एसएमएस आएगा। तीन महीने के ट्रायल के बाद यह कंपनी योजना लागू कर दी गई है। पेट्रोल भरवाने के बाद आपको अपना फोन नंबर आपरेटर को देना होगा। जिसके महज कुछ सेकेंड में ही आपने मोबाइल पर एसएमएस आ जाएगा।


एसएमएस में कितने रुपए का पेट्रोल व कितने लीटर पेट्रोल आपकी गाड़ी में भरने के साथ पेट्रोल पंप संबंधित सभी डिटेल आ जाएगी। संचालकों का मानना है कि इस योजना से भष्ट्राचार में कमी आएगी। पहले चरण में यह सेवा ऑटोमेटिड पेट्रोल पंप पर लागू हुई है।

शहर में 50 से ज्यादा पेट्रोल पंप है। यह योजना सिर्फ इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर लागू हुई है। योजना के तहत एक एप भी लांच किया गया है। जिसका नाम स्पर्श है। इस एप के जरिए उपभोक्ता अपना नंबर रजिस्टर्ड भी करा सकता है। जिसमें आपनी गाड़ी की पूरी डिटेल भी होगी। ऐसे में पेट्रोल पंप आपरेटर के नंबर देने पर प्राप्त एसएमएस में आपकी भी डिटेल आ जाएगी। इंडियन ऑयल सीनियर आफिसर अनुराग तिवारी ने बताया कि इसके जरिए भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकेगी। दरअसल, देखा गया है कि बड़े वाहनों में डीजल या पेट्रोल भरवाने के लिए मालिक की जगह ड्राइवर आते है। वह तेल कम और पर्ची ज्यादा बनवा लेते है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मालिक का नंबर डालते ही ऑटोमेटिक ही उसके फोन पर इंडियनऑयल का एसएमएस आ जाएगा। जिससे उसे जानकारी मिल सकेगी।

एप से होगा फायदा
गाड़ी चोरी होने के बाद यदि आपका नंबर एप में रजिस्टर्ड है तो वह नंबर डालते ही इंडियन ऑयल के सभी पेट्रोल पंपो पर आपका गाड़ी नंबर पहुंच जाएगा। जिससे आसानी से चोर को पकड़ा जा सकेगा।

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav