BREAKING NEWS
Showing posts with label क्रिकेट. Show all posts
Showing posts with label क्रिकेट. Show all posts

Sunday, February 12, 2017

वर्ल्ड कप : चाहे ब्लाइंड हो या सामान्य क्रिकेट, टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हर जगह है धोया...

नई दिल्ली: भारतीय टीम फिर ब्‍लाइंड टी20 वर्ल्‍डकप चैंपियन बन गई है. भारतीय टीम ने रविवार को यहां फाइनल मुकाबले में चिरपरिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को 9 विकेट से धो दिया. पाकिस्‍तानी टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 198 रन रन लक्ष्‍य दिया, जिसे टीम ने महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ओर से ओपनर बल्लेबाज प्रकाश जयरमैया ने नाबाद 99 रन और अजय कुमार ने 43 रन की पारी खेली. केतन पटेल ने भी महत्वपूर्ण 26 रनों का योगदान दिया. क्रिकेट के दो सबसे बड़े चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान के बीच कई मुकाबले हुए हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि चाहे टी-20 फॉरमैट का वर्ल्ड कप हो, या एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों का वर्ल्ड कप, पाकिस्तान कभी भी टीम इंडिया को हरा नहीं पाया है, भले ही मैच किसी भी स्तर पर खेला गया हो. केवल ब्लाइंड वर्ल्प कप के 50 ओवर के संस्करण में केवल एक बार ऐसा मौका आया जब पाकिस्तान को भारत पर जीत मिली. तीसरे ब्लाइंड वर्ल्ड कप 2006 में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

दोनों टीमें अब तक कुल छह बार एक-दूसरे से वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ी हैं. भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में 2015, 2011, 2003, 1999, 1996, 1992 में एक दूसरे के सामने आए लेकिन शिकस्त पाक को मिली.

ब्लाइंड वर्ल्ड कप 2012-13 में भी पाकिस्तान को हराया
भारतीय टीम ने वर्ष 2012 में भी ब्‍लाइंड टी20 वर्ल्‍डकप में पाकिस्तान को धूल चटाई थी. तब टीम ने 29 रन से जीत हासिल की थी. मैच के हीरो रहे थे केतन पटेल जिन्होंने महज 43 गेंदों 98 रनों की तूफानी पारी खेली थी. भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने 259 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 229 रनों पर सिमट गई थी.

2003 वर्ल्ड कप, सचिन ने की थी वकार युनूस की धुनाई
सेंचुरियन में 2003 वर्ल्ड कप के एक लीग मैच में पाकिस्तान ने सईद अनवर के शतक के बदौलत 273 का स्कोर खड़ा किया था. बाद में टीम इंडिया की ओर से मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर और वकार युनूस की जमकर खबर ली. सचिन ने 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. भारत ने 4 ओवर बाकी रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.

2011 वर्ल्ड कप का सेमीफाइल
2011 का वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भारत और पाकिस्तान के प्रशंसकों के लिए फाइनल से कम नहीं थी. मोहाली में खेले गए इस हाई वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 260 रन बनाए थे. भारतीय गेंदबाजों ने पाक टीम को 231 पर ऑल आउट कर मैच जीत लिया था. जहीर, नेहरा, मुनाफ, हरभजन और युवराज ने 2-2 विकेट लिए थे, जबकि सचिन 85 रनों की जुझारू पारी खेली थी.

वर्ष 1999 में सुपर सिक्स में दी मात
वर्ष 1999 के वर्ल्ड कप के दौरान सुपर सिक्स दौर में दोनों टीमें एक दूसरे के सामने आई थीं, जिसमें 'मैन ऑफ द मैच' रहे वेंकटेश प्रसाद की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने 47 रन से पाक को हराया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल द्रविड़ के 61 और मोहम्मद अज़हरुद्दीन के 59 रनों के अलावा सचिन तेंदुलकर के 45 रनों की मदद से छह विकेट के नुकसान पर 227 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान 45.3 ओवर में कुल 180 रन के कुल योग पर ऑल आउट हो गया.

अश्विन ने सबसे तेज 250 विकेट लेने का बनाया रिकॉर्ड, AUS के लिली को पीछे छोड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क.भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर के 45वें टेस्ट में एक और इतिहास रच दिया है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लेजेंड बॉलर डेनिस लिली के नाम था। डेनिस लिली ने 48 टेस्ट मैचों में 250 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।


भारत से 250 विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर...
- अश्विन ने एकमात्र टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेशी कप्तान मुश्फिकुर रहीम को आउट करते ही ये उपलब्धि हासिल की।
- इससे पहले उन्होंने शाकिब अल हसन का विकेट लिया।
- भारत की ओर से सबसे तेज विकेट लेने के मामले में अश्विन दूसरे बॉलर हैं।
- उनसे पहले अनिल कुंबले ने 1999 में कारनामा किया था।

इंग्लैंड के खिलाफ भी था मौका
- इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पांचवें टेस्ट में अश्विन से उम्‍मीद थी कि वे ये कारनामा कर दिखएंगे।
- चेन्‍नई टेस्‍ट में उन्‍हें लिली के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए महज तीन विकेट की जरूरत थी।
- सीरीज के चार टेस्‍ट में तमिलनाडु का यह स्पिनर 27 विकेट अपने नाम पर कर चुका था।
- पर अपने होम ग्राउंड में अश्विन ये कारनामा करने से चूक गए।

Friday, September 16, 2016

अब विराट कोहली पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी हुए फिदा...

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज सौरभ गांगुली ने गुरुवार को मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर सराहना की और कहा कि कोहली क्रिकेट जगत में उनके पसंदीदा कप्तानों में से एक हैं. एक इस्पात कंपनी के साथ अपने अनुबंध के 10 वर्ष पूरे होने पर आयोजित एक समारोह में गांगुली ने कहा, "इस समय विराट मेरे पसंदीदा कप्तान हैं."


गांगुली ने कहा, "वह शानदार खिलाड़ी हैं. अब तक अपने छोटे से करियर में उन्होंने देश के लिए करिश्माई काम किए हैं. वह जब भी मैदान पर उतरते हैं तो मुझे वह एक ऐसे खिलाड़ी नजर आते हैं जो अपनी तन्मयता, जुझारू प्रवृत्ति और जीत की भूख से भारतीय क्रिकेट के स्तर को ऊंचा उठाने उतरते हैं."

कप्तानी में आक्रामकता की नई परिभाषा रचने वाले गांगुली ने आगे कहा, "जब वह बल्लेबाजी करने उतरते हैं या भारत की कमान संभालते हैं तो इसे आप उनके चेहरे पर स्पष्ट तौर पर देख सकते हैं. वह हमेशा सर्वश्रेष्ठ करना चाहते हैं. इस समय देश को उनकी बेहद जरूरत है और मेरे खयाल से वह भारतीय क्रिकेट में नया नगीना हैं."

कोहली ने कप्तानी संभालने के बाद से सात टेस्ट मैच जीते हैं, जिसमें हाल ही में वेस्टइंडीज पर भारतीय टीम की भारी जीत शामिल है. वेस्टइंडीज दौरे के दौरान ही कोहली विदेशी धरती पर टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के पहले कप्तान भी बने.

भारत को अब घरेलू धरती पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और पांच अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला टेस्ट अगले गुरुवार (22 सितंबर) को कानपुर में शुरू होगा.

गांगुली ने कहा, "न्यूजीलैंड इस समय इंग्लैंड के बाद दुनिया की संभवत: दूसरी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम है. वहीं भारत घरेलू मैदान पर लगभग अपराजेय है. सभी इसे जानते हैं, यहां तक कि न्यूजीलैंड भी. कानपुर के बाद दूसरा टेस्ट यहां ईडन गार्डन में होगा और यहां इस समय माहौल टेस्ट के बिल्कुल अनुकूल है."

गांगुली ने बताया कि 30 सितंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए ईडन की पिच तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा, "ईडन की पिच तब तक तैयार हो जाएगी. पिछले दो दिनों से अच्छी धूप खिली रही है. पिच तैयार करने के लिए अभी भी काफी समय है. पिछली बार विश्व कप के दौरान हमने बरमुडा घास का इस्तेमाल किया था, क्योंकि यह तेजी से बढ़ती है."

गौरतलब है कि भारतीय टेस्ट टीम में शामिल विकेटकीपर ऋद्धिमाना साहा 2007 में गांगुली के आखिरी मैच के बाद ईडन में खेलने वाले पहले बंगाली खिलाड़ी होंगे. गांगुली ने इस पर कहा कि वह चाहते हैं कि बंगाल के दोनों खिलाड़ी साहा और मोहम्मद शमी भारत के लिए कम से कम 100 टेस्ट खेलें. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं.

Wednesday, September 14, 2016

इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड को रौंदकर दलीप ट्रॉफी अपने नाम की, जडेजा ने मैच में झटके 10 विकेट

ग्रेटर नोएडा: गौतम गंभीर की कप्तानी में इंडिया ब्लू ने बुधवार को हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए युवराज सिंह की टीम इंडिया रेड को 355 रनों से हराकर दलीप ट्रॉफी अपने नाम कर लिया और गुलाबी गेंद से यह खिताब अपने नाम करने वाली पहली टीम बन गई. मैच के पांचवें दिन बुधवार को इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड के सामने जीत के लिए चौथी पारी में 517 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए इंडिया रेड की पूरी टीम 44.1 ओवरों में 161 रनों पर ही धराशायी हो गई.


इंडिया रेड की तरफ से दूसरी पारी में गुरकीरत सिंह (39) ने बल्ले से सर्वाधिक योगदान दिया. ब्लू की पहली पारी में नाबाद 256 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

अपने चौथे दिन (मंगलवार) के स्कोर तीन विकेट पर 139 रनों से आगे खेलने उतरी इंडिया ब्लू ने बुधवार को दो विकेट और गंवाए तथा कुल स्कोर में 40 रनों का इजाफा कर 179 रनों पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी.
x

इसके बाद चौथी पारी में लगभग असंभव लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अभिमन्यु मिथुन की गेंद रेड के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद के कंधे पर जा लगी, जिसके कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा.

मुकुंद की जगह आए सुदीप चटर्जी (14) को रवींद्र जडेजा ने अपना पहला शिकार बनाया. टीम के खाते में एक भी रन नहीं जुड़ा था कि ऑफ स्पिनर परवेज रसूल ने अगले ही ओवर में शिखर धवन (29) को स्लिप पर खड़े पुजारा के हाथों कैचा करा टीम को दूसरी सफलता दिलाई.

दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान युवराज (21) और पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले गुरकीरत ने टीम को संभालने की कोशिश की और तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन यह जोड़ी इससे ज्यादा कुछ करती तभी जडेजा ने युवराज को पैवेलियन भेज दिया.

इस जोड़ी के टूटने के बाद इंडिया ब्लू के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट लेते हुए इंडिया रेड को 161 रनों पर ही ढेर कर दिया.

इससे पहले इंडिया ब्लू ने अपनी पहली पारी में पुजारा के अलावा शेल्डन जैक्सन (134), कप्तान गंभीर (94), मयंक अग्रवाल (57) और दिनेश कार्तिक (55) की बेहतरीन पारियों की मदद से छह विकेट के नुकसान पर 693 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी.

गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंडिया रेड के बल्लेबाजों ने भी निराश किया. टीम अपनी पहली पारी में 356 रनों पर सिमट गई. उसके लिए स्टुअर्ट बिन्नी (98) सर्वोच्च स्कोर करने वाले खिलाड़ी रहे. वहीं गुरकीरत, अमित मिश्रा (65) और कुलदीप यादव (59) ने टीम के लिए संघर्ष किया. इनके अलावा रेड के बल्लेबाजों को इंडिया ब्लू के गेंदबाजों खासकर जडेजा ने खासा परेशान किया. जडेजा ने दोनों पारियों कुल 10 विकेट अपने नाम किए.

PAKvsWI : वर्ल्ड टी-20 जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले कोच फिल सिमंस को वेस्टइंडीज ने हटाया

किंगस्टन: वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस को राष्ट्रीय टीम के कोच के पद से हटा दिया गया है और कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि कर दी है. इस फैसले की घोषणा विंडीज टीम के यूएई रवाना होने से कुछ समय पहले ही की गई. गौरतलब है कि सिमंस की कोचिंग में ही वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप, 2016 जीता है.


वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि सिमंस को हटाने का फैसला निदेशक मंडल की बैठक के बाद लिया गया.

सिमंस को इस फैसले की जानकारी दे दी गई, जबकि वेस्टइंडीज टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए संयुक्त अरब अमीरात रवाना होने की तैयारी में थी.

बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड तत्काल प्रभाव से फिल सिमंस को मुख्य कोच के पद से हटाने की घोषणा करता है. बोर्ड उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देता है और भविष्य के लिए शुभकामना भी.’’

दलीप ट्रॉफी : खिताब के करीब पहुंची इंडिया ब्लू

ग्रेटर नोएडा: मयंक अग्रवाल (52) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंडिया ब्लू ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच के चौथे दिन मंगलवार को खराब मैदान के कारण देरी से शुरू हुए मैच में इंडिया रेड पर 476 रनों की बढ़त बना ली है. ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में दिन का खेल खत्म होने तक ब्लू ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 139 बना लिए हैं. इसके साथ ही वह खिताब के करीब पहुंचती दिख रही है.


मैदान गीला होने के कारण मैच साढ़े चार घंटे की देरी से शुरू हुआ. पूरे दिन में सिर्फ 33 ओवर ही फेंके जा सके. ब्लू ने अपने तीसरे दिन (सोमवार) के स्कोर बिना किसी नुकसान के एक रन से आगे खेलना शुरू किया. महज 4.2 ओवरों का ही खेल हो पाया था कि खिलाड़ियों ने मैदान को लेकर शिकायत की, जिसे देखते हुए अंपायरों ने मैच रोक दिया. इस समय ब्लू का स्कोर 33 रन था.

कुछ देर बाद मैच दोबारा शुरू हुआ. ब्लू की सलामी जोड़ी मयंक और कप्तान गौतम गंभीर (36) ने पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर 67 तक पहुंचा दिया. इसी स्कोर पर गंभीर चाइनामैन कुलदीप यादव का शिकार बने.

गंभीर के जाने के बाद मयंक ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद रनों की गति को बढ़ाने के चक्कर में कुलदीप की गेंद पर डीप मिडविकेट पर नाथू सिंह के हाथों लपके गए. 108 के कुल योग पर आउट होने वाले मयंक ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 83 गेंदें खेली और छह बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया.

दिनेश कार्तिक (16) ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सके और लेग स्पिनर अमित मिश्रा की गेंद को आगे बढ़कर मारने के चक्कर में स्टम्प हो गए. दिन का खेल खत्म होने पर रोहित शर्मा 22 और रवींद्र जडेजा तीन रनों पर नाबाद लौटे.

 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav