BREAKING NEWS
Showing posts with label टेक. Show all posts
Showing posts with label टेक. Show all posts

Sunday, February 12, 2017

सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो बनाम मोटो ज़ेड बनाम वनप्लस 3टीः आपके लिए कौन है बेहतर

सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो की प्री-ऑर्डर बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 36,900 रुपये है और यह प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए 12 फरवरी तक उपलब्ध होगा। इसके बाद ही ग्राहकों को हैंडसेट दिया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो 6 जीबी रैम के साथ आता है और इसे जनवरी महीने में पेश किया गया था।


कागज़ी तौर पर कहा जा सकता है कि यह एक बेहतरीन हैंडसेट है और इसकी भिड़ंत इस प्राइस रेंज के चुनिंदा फोन से होगी। भारतीय मार्केट के लिहाज से इसके प्रतिद्वंद्वी वनप्लस 3टी और मोटो ज़ेड स्मार्टफोन हैं। हम आपके लिए इन तीनों फोन की तुलना कर रहे हैं।

कीमत, उपलब्धता और रंग
कीमत की बात करें तो 36,900 रुपये वाला सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो बीच की कड़ी है। वनप्लस 3टी का सबसे प्रीमियम वेरिएंट (128 जीबी) 34,999 रुपये का है। पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया मोटो ज़ेड 39,999 रुपये के दाम में सबसे महंगा है। सैमसंग फोन अभी प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। कंपनी इसे 12 फरवरी से मार्केट में उपलब्ध कराना शुरू करेगी। मोटो ज़ेड स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध है। वहीं, वनप्लस एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिल रहा है। कलर वेरिएंट की बात करें तो वनप्लस 3टी 128 जीबी गनमेटल कलर में उपलब्ध है। मोटो ज़ेड ब्लैक व व्हाइट कलर में और सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो ब्लैक व गोल्ड कलर में मिलेगा।

डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो और वनप्लस 3टी में मेटल बिल्ड का इस्तेमाल हुआ है। मोटो ज़ेड में ग्लास बैक और एक मेटल फ्रेम भी दिया गया है। तीनों ही फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं और ये फ्रंट पैनल पर होम बटन के नीचे मौज़ूद हैं। बैकपैनल पर कैमरा तीनों फोन के टॉप सेंटर में मौज़ूद है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटोरोला मोटो ज़ेड 5.19 मिलीमीटर की मोटाई के साथ सबसे पतला है। वहीं, 7.35 मिलीमीटर वाला वनप्लस 3टी सबसे मोटा है। 189 ग्राम वाला सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो सबसे वज़नदार है, जबकि 136 ग्राम के साथ मोटो ज़ेड सबसे हल्का। सैमसंग के डिवाइस में आपको 6 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, बाकी दोनों में 5.5 इंच के स्क्रीन हैं। मोटो ज़ेड हैंडसेट में क्वाड एचडी स्क्रीन है। वनप्लस 3टी में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है, मोटो ज़ेड में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और सैमसंग सी9 प्रो में स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर। सैमसंग और वनप्लस के स्मार्टफोन 6 जीबी रैम के साथ आते हैं। वहीं, मोटोरोला में सिर्फ 4 जीबी रैम है।

स्टोरेज के लिहाज से बताएं तो वनप्लस 3टी (रिव्यू) का 128 जीबी वेरिएंट 34,999 रुपये का है। वहीं, बाकी दोनों फोन 64 जीबी की सर्वाधिक स्टोरेज के साथ आते हैं। हालांकि, वनप्लस के डिवाइस में आपके पास स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा नहीं है, जबकि बाकी दोनों  में आपके पास माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट हैं। सैमसंग और वनप्लस के हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल के फ्रंट और रियर कैमरे हैं। वहीं, मोटोरोला के हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। तीनों ही फोन एलटीई, डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलते हैं। बैटरी विभाग में सैमसंग 4000 एमएएच की बैटरी के साथ सबसे आगे है। वनप्लस 3टी में 3400 एमएएच की बैटरी है और मोटो ज़ेड (रिव्यू) में 2600 एमएएच की।

अन्य
सी9 प्रो की अहम खासियतों में 4000 एमएएच की बैटरी, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 6 जीबी रैम हैं। यह सैमसंग के पोर्टफोलियो में बिल्कुल फिट बैठता है। यह फोन उन यूज़र के लिए जो बहुत ज़्यादा पैसे नहीं खर्चकर फ्लैगशिप डिवाइस वाले फ़ीचर चाहते हैं। हालांकि, वनप्लस 3टी के स्पेसिफिकेशन सैमसंग के बराबर के हैं और कुछ मामलों में तो बेहतर भी, और इसकी कीमत भी कम है। अगर आप पैसावसूल वाली सोच रखते हैं तो वनप्लस 3टी एक अच्छा विकल्प है। हालांकि, यह अकसर ही अमेज़न पर उपलब्ध नहीं होता है। ऐसे में सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो महंगा होने के बावजूद अच्छा विकल्प है। दूसरी तरफ, अगर आप मोटो मॉड्स इस्तेमाल करने का शौक रखते हैं तो मोटो ज़ेड आपकी पसंद होनी चाहिए।

Friday, September 16, 2016

आईफोन 6एस, 6एस प्लस की कीमतों में 22,000 रुपये की कटौती

ऐप्पल आईफोन 6एस और 6एस प्लस खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने भारत में आईफोन 6एस और 6एस प्लस के दामों में 22,000 रुपये तक कटौती का ऐलान किया है। ऐप्पल ने आईफोन की कीमतों में यह कटौती त्यौहारी सीज़न से पहले की है।


ऐप्पल ने 7 सितंबर को ही नए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। भारत में नए आईफोन को 7 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है। नए आईफोन में 32 जीबी बेस स्टोरेज वेरिएंट है।

क्यूपर्टिनो की दिग्गज़ टेक कंपनी ने आईफोन 6एस प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 22,000 रुपये कम कर दी है। अब इस स्मार्टफोन की एमआरपी 92,000 की जगह 70,000 रुपये होगी। इसके अलावा छोटे स्क्रीन वाला आईफोन 6एस अब 82,000 रुपये की जगह 60,000 रुपये में उपलब्ध होगा। इस फोन की कीमत भी ऐप्पल ने 22,000 रुपये तक कम कर दी है।

ऐप्पल ने इसी साल मार्च में 4 इंच वाला आईफोन एसई लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के 64 जीबी वेरिएंट के दाम भी 5,000 रुपये कम कर दिए गए हैं। अब यह फोन 49,000 रुपये की जगह 44,000 रुपये में मिलेगा।

अब आईफोन 6एस की कीमत 50,000 रुपये और आईफोन 6एस प्लस की कीमत 60,000 रुपये से शुरू होगी। ये कीमतें 32 जीबी वाले मॉडल की हैं। ज्ञात हो कि कंपनी ने इन फोन से भी 16 जीबी स्टोरेज मॉडल हटाने का फैसला किया है।

हाल ही में ऐप्पल ने आईफोन 6एस को 2016 की दूसरी तिमाही में दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बताया था। ऐप्पल ने 2016 की दूसरी तिमाही में 14.2 मिलियन आईफोन यूनिट बेचे जो कि दुनियाभर में इस तिमाही में बिके स्मार्टफोन का चार प्रतिशत है।

ऐप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस 3डी टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 64-बिट ए9 चिपसेट है। इसमें 2 जीबी रैम और 12 मेगापिक्सल कैमरा है। यह फोन भारत में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था।

Wednesday, September 14, 2016

आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के कैमरे में क्या कुछ है खास

जब भी हम आईफोन की बात करते हैं तो इसके यूज़र बेहतरीन कैमरा का ज़िक्र करना नहीं भूलते। हर एंड्रॉयड यूज़र आईफोन जैसा कैमरा पाने की चाहत रखता है और यह इस साल लॉन्च किए आईफोन 7 सीरीज के साथ भी नहीं बदलने वाला।


ऐप्पल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के कैमरे में बड़ा अपग्रेड किया है। बड़ा वाला वेरिएंट डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। सेंसर में भी अहम अपग्रेड किए गए हैं।

इसके अलावा आईफोन 7 को आईपी67 का सर्टिफिकेशन मिला है, यानी यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। अब यूज़र आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक रख सकते हैं, यानी फोटोग्राफी की संभावनाएं और बढ़ जाती हैं। आइए हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के कैमरे में क्या कुछ खास है।

1) ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन
ऐप्पल ने लॉन्च इवेंट में बताया था कि नए आईफोन मॉडल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस होंगे। वैसे, यह फ़ीचर पहले से ही कई एंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन का हिस्सा रहा है। अब ऐप्पल ने पहली बार इसे अपने फोन में शामिल किया है। आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के कैमरे ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आते हैं जिसकी मदद से मोशन फोटोग्राफी में दिक्कत नहीं होगी। गौर करने वाली बात है कि यह फ़ीचर अब तक सिर्फ बड़े वाले आईफोन में मौजूद था।

2) लेंस
आईफोन 7 स्मार्टफोन 12 मेगापिक्सल के रियर सेंसर के साथ आता है जिसमें 28 एमएम का वाइड-एंगल लेंस मौजूद है। दूसरी तरफ, आईफोन 7 प्लस में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहली बार किसी ऐप्पल प्रोडक्ट में इस तरह का प्रयोग किया गया है। इसके दोनों ही कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं। एक में 28 एमएम का वाइड-एंगल लेंस है और दूसरे में 56 एमएम लेंस। कंपनी ने इसे टेलीफोटो लेंस का नाम दिया है जो 2x रियल ऑप्टिकल ज़ूम से लैस है और कुल ज़ूम 10x है।

एक थर्ड पार्टी विश्लेषक ने बताया कि आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का सेंसर एक ही साइज़ का है। हालांकि, टेलीफोटो लेंस वाइड एंगल लेंस से छोटा है।

3) अपर्चर
आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में एफ/ 1.8 अपर्चर वाला सिक्स-एलिमेंट लेंस है,  जबकि पिछले जेनरेशन के डिवाइस में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला लेंस दिया गया था। ऐप्पल ने दावा किया है कि यह नया लेंस पुराने वाले हैंडसेट के लेंस की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा लाइट कैपचर करता है। कम रोशनी में यह फ़ीचर बेहद ही कारगर साबित होगा। सिक्स एलिमेंट लेंस के कारण आप और ज्यादा क्रिस्प तस्वीरों की उम्मीद कर सकते हैं।

4) क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश
पहली बार किसी स्मार्टपोन में क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश का इस्तेमाल किया गया है। रात में फोटोग्राफी को और बेहतर बनाने के लिए ऐप्पल ने ज्यादा एलईडी दिए हैं। ये एलईडी आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को ज्यादा ब्राइटनेस और बेहतर टोन मैचिंग का विकल्प देंगे।

ऐप्पल ने दावा किया है कि क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश 50 फीसदी ज्यादा रोशनी देता है और 50 फीसदी ज्यादा दूरी तक पहुंचता भी है। यह अनोखे फ्लिकर सेंसर के साथ भी आता है जो कृत्रिम रोशनी की फ्लिकरिंग को कम करके फोटो व वीडियो को और बेहतर बनाने का काम करता है।

5) नया इमेज सिग्नल प्रोसेसर
ऐप्पल ने दोनों ही स्मार्टफोन में पावरफुल इमेज प्रोसेसिंग के लिए नया इमेज सिग्नल प्रोसेसर पेश किया है। ऐप्पल का कहना है कि नया प्रोसेसर पिछले वेरिएंट से 60 फीसदी ज्यादा तेज है। ऐसा आईएसपी को बेहतर बनाने से संभव हो पाएगा।

इस टेक कंपनी का कहना है कि यह आईएसपी फोटो लेने के दौरान मात्र 25 मिली सेकेंड में 100 बिलियन ऑपरेशन करता है।

6) फेसटाइम एचडी कैमरा
आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में 7 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे मौजूद हैं। याद रहे कि आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में 5 मेगापिक्सल का फेसटाइम एचडी कैमरा दिया गया था। इन कैमरे से आप 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे, जबकि पिछले जेनरेशन वाले डिवाइस 720 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम थे। हालांकि, इन सेंसर का अपर्चर अब भी एफ/ 2.2 है।

7) रॉ डीएनजी फाइल सपोर्ट
प्रोफेशनल यूज़र को ध्यान में रखते हुए ऐप्पल ने इन कैमरों में रॉ डीएनजी फाइल कैपचर करने की क्षमता दी है। इस फ़ीचर से अनजान लोगों को बता दें कि रॉ एक फाइल फॉर्मेट है। आप जब भी फोटो लेंगे इस फॉर्मेट में सेंसर द्वारा रिकॉर्ड किए गए सारे इमेज डेटा कैपचर हो जाते हैं। JPEG फॉर्मेट में तस्वीरें कंप्रेस्ड इमेज इंफॉर्मेशन के साथ आती हैं। रॉ फॉर्मेट में ज्यादा बेहतर क्वालिटी की तस्वीरें मिलती हैं। हालांकि, रॉ डीएनजी फाइल जेपीईजी फोटो की तुलना में ज्यादा स्पेस लेते हैं। ऐप्पल थर्ड पार्टी एप्लिकेशन के जरिए रॉ सपोर्ट मुहैया कराएगी।

लेनोवो ए6600, ए6600 प्लस और ए7700 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 6,999 रुपये से शुरू

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में तीन नए 4जी स्मार्टफोन ए6600, ए6600 प्लस और ए7700 लॉन्च किए हैं। कंपनी ने बयान जारी करके कहा है कि नए स्मार्टफोन 4जी और वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर से लैस हैं। और उसकी कोशिश त्योहारी सीज़न में ग्राहकों को नए विकल्प देने की है।


कंपनी ने बताया है कि ए6600 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेंगे। इनमें 64-बिट 1.0 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक 6735पी क्वाड-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। लेनोवो ए6600 और ए6600 प्लस में एक मात्र अंतर रैम का है। लेनोवो ए6600 में 1 जीबी रैम दिया गया है, जबकि ए6600 प्लस 2 जीबी रैम के साथ आएगा।

इन दोंनों हैंडसेट में 5 इंच के एचडी स्क्रीन मौजूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और साथ में मौजूद है एलईडी फ्लैश। कैमरा ऐप ऑटोमैटिक फेस डिटेक्शन, ऑटोमैटिक सीन डिटेक्शन और ज़ीरो शटर डिले जैसे फ़ीचर से लैस है।

इन डुअल सिम एंड्रॉयड फोन से एचडी वॉयस कॉल करना संभव होगा। दोनों ही हैंडसेट में 2300 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। ये व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने बताया है कि दोनों ही हैंडसेट रिटेल स्टोर में सितंबर महीने के मध्य से उपलब्ध होंगे।

अब बात लेनोवो ए7700 की। इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। यह 1 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट मीडियाटेक 6735पी क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम से लैस है। कंपनी ने इस हैंडसेट में मैक्सऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस रियर हिस्से में दो रियर स्पीकर दिए हैं।

इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और यह डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 2900 एमएएच की बैटरी। यह डुअल सिम हैंडसेट व्हाइट और ब्लैक कलर में वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

लेनोवो ए7700 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। लेनोवो ए7700 की कीमत 8,540 रुपये है और इस महीने के अंत में मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।
 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav