BREAKING NEWS

Sunday, February 12, 2017

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

नई दिल्ली: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बार फिर मध्यम तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. सप्ताह भर से कम समय में रुद्रप्रयाग जिले में तीन भूकंप आ चुके हैं. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई. भूकंप शनिवार रात के 10 बजकर 51 मिनट पर आया और इसकी गहराई जमीन में पांच किलोमीटर नीचे थी.


भूकंप से जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई जानकारी नहीं है. रुद्रप्रयाग में छह और सात फरवरी को क्रमश: 5.8 और 3.6 की तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं त्रिपुरा के धलाई में रात के 11 बजकर 42 मिनट पर एक दूसरे भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा - नोटबंदी से जीडीपी पर 1.5 लाख करोड़ रुपये की मार

मुंबई: पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने नोटबंदी को 2016 का सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए कहा है कि इसके कारण 2016-17 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 6-6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो कि सीएसओ और आरबीआई के पूर्वानुमानों से कहीं कम है. चिदंबरम ने 2017-18 के बजट को लक्ष्यविहीन और दिशाहीन बताते हुए कहा कि सरकार को सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए अप्रत्यक्ष करों में तुरंत कटौती करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से 2016-17 में जीडीपी वृद्धि पर बुरा असर पड़ा, इसके साथ ही अगले वित्त वर्ष 2017-18 में भी इसका असर रहेगा और 2018-19 के शुरुआती कुछ हिस्से में भी नोटबंदी का असर रहेगा.


चिदंबरम ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा, 'मुझे यह अनुमान लगाते हुए खेद है कि 2016-17 में वृद्धि दर 6 से 6.5 प्रतिशत के बीच रहेगी जो कि पूर्व के अनुमान से ठीक एक प्रतिशत कम है. इसका मतलब है जीडीपी पर 1.5 लाख करोड़ रुपये की चोट. इस साल जीडीपी 150 लाख करोड़ रुपये है, इसमें एक प्रतिशत चोट का मतलब है 1.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान.' चिंदबरम 21 फरवरी को होने वाले बृहनमुंबई नगर निगम चुनाव के प्रचार अभियान के तहत यहां आए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, 'किसी के दिमाग में विचार आया और उसने टेलीविजन पर नोटबंदी की घोषणा कर दी जिससे (जीडीपी को) 1.5 लाख करोड़ रुपये की चोट लगी.' नोटबंदी की बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि देर-सवेर सरकार को नोटबंदी की 'नादानी' का आभास होगा. चिदंबरम ने नोटबंदी को 2016 का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया, जिसे सरकार स्वीकार नहीं कर रही.

चिदंबरम ने कहा, 'आप पहले नोटबंदी करते हैं और फिर कहते हैं कि हम नए नोट जारी कर रहे हैं, क्या मजाक है?' उन्होंने कहा कि सरकार ने एक झटके में 15.44 लाख करोड़ रुपये की करेंसी को चलन से हटा दिया और अब सरकार वापस इतनी ही करेंसी छाप रही है.

कोर्ट में जजों ने गाया गाना तो कई जोड़ों ने तलाक के फैसले को लिया वापस

खंडवा: फिल्म से लेकर रियल लाइफ में अक्सर जज गंभीर और सख्त दिखते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के लोक अदालत में उनका बेहद अलग ही अंदाज देखने को मिला. यहां तलाक के एक मामलों की सुनवाई के दौरान जजों ने मिलकर गाना गया, जिसके बाद कई जोड़ों ने अलग होने के फैसले को वापस ले लिया. जज के गाना गाने से कई परिवार टूटने से बच गए.


न्यूज18 के मुताबिक खंडवा जिले में नेशनल लोक अदालत लगाया गया था, जहां तलाक के कई मामलों की सुनवाई होनी थी. सभी मामलों की सुनवाई खंडवा के डीजे और कुटुंब न्यायालय एके सिंह के जज को करनी थी. इतने सारे परिवारों को टूटने का आदेश देना जजों को अच्छा नहीं लग रहा था.

मामलों की सुनवाई से पहले जजों ने सभी जोड़ों से कहा कि वे अपने तलाक के फैसले पर एक बार फिर से सोच लें. उन्होंने सभी पति-पत्नियों से कहा कि वे अलग होने से पहले आपस में एक बार फिर से बात कर लें, हो सकता है आपसी बातचीत से तलाक का फैसला टल जाए.

इस दौरान जजों ने जोड़ों को तलाक के नुकसान के बारे में भी बताया. साथ ही अगर वे प्यार से साथ रहेंगे तो इसके क्या फायदे हैं, ये भी समझाया. जजों के इतना कुछ कहने के बाद भी कई जोड़ों के बीच कोर्ट में ही आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए. इस माहौल को रोमांटिक बनाने के लिए जज रिश्तों और प्यार को बयां करने वाले गाने गुनगुनाने लगे. जजों को ऐसा करते देख तलाक लेने आए जोड़ों का दिल पसीज गया और उन्होंने तलाक लेने के फैसले को वापस ले लिया.

कोर्ट में जजों के आदेश पर वरमालाएं मंगवाई गईं. सभी जोड़ों ने एक दूसरे को वरमालाएं पहनाईं और राजी-खुशी जीवन बिताने का वादा कर घर लौट गए. परिवारों को टूटने से बचाने के लिए जजों की ओर से किए गए इस प्रयास की हर तरफ सराहना हो रही है. 

Box Office Collection: अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 2' ने दो दिन में की 30 करोड़ की कमाई

नई दिल्ली: अभिनेता अक्षय कुमार की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' ने दो दिनों में 30 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि फिल्म ने शुक्रवार को 13.20 करोड़ और शनिवार को 17.31 करोड़ का कारोबार किया, इस तरह से फिल्म ने दो दिनों में 30. 51 करोड़ की कमाई कर ली है. तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में यह भी संभावना जताई है कि फिल्म रविवार को और अधिक कारोबार कर सकती है.


'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय कुमार जॉली मिश्रा नाम के एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं जो क्रिमिनल लॉ में बड़ा नाम कमाना चाहता है. हुमा कुरैशी जॉली की पत्नी पुष्पा पांडे की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में अनु कपूर एक भ्रष्ट और ताकतवर वकील की भूमिका में हैं जबकि सौरभ शुक्ला जस्टिस सुरेंद्रलाल त्रिपाठी के किरदार में नजर आ रहे हैं, वहीं कुमुद मिश्रा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं.

'जॉली एलएलबी 2' को साल 2013 में आई अरशद वारसी और अमृता राव की फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल कहा जा रहा है, हालांकि फिल्म के रिव्यू में प्रशांत शिशौदिया ने लिखा है कि दोनों फिल्मों की कहानी का एक दूसरे से कोई लेना देना नहीं है, कलाकार और कहानी सब अलग हैं. केवल दोनों फिल्मों का नाम एक जैसा है.

हरियाणा बना एक करोड़ी कबड्डी विजेता

सोनीपत : राई स्पो‌र्ट्स स्कूल में संचालित कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर हरियाणा टीम ने जीत का सेहरा अपने सिर बांधा है। फाइनल के कड़े मुकाबले में हरियाणा ने रेलवे को 33-27 अंकों के अंतराल से पराजित कर यह खिताब अपने नाम किया है।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता हरियाणा की टीम को एक करोड़ रुपये व द्वितीय स्थान पाने वाले रेलवे की टीम को 50 लाख रुपये का इनाम प्रदान किया।

मोतीलाल नेहरू स्पो‌र्ट्स स्कूल, राई (सोनीपत) में भारतीय अमेच्योर कबड्डी महासंघ के सहयोग से हरियाणा सरकार द्वारा 9 से 11 फरवरी तक आयोजित की गई तीन दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष स्मृति अखिल भारतीय नेशनल स्टाइल कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने प्रथम हाफ में मात्र 12-11 अंक से बढ़त बनाई थी। मैच के दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम ने 21-16 अंकों से बढ़त बनाते हुए 33-27 अंकों के अंतराल से चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। वहीं ओएनजीसी (आयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन) की टीम ने एयर इंडिया की टीम को 45-37 अंकों के अंतराल से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। चैंपियनशिप में एयर इंडिया की टीम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तृतीय स्थान पर रहे ओएनजीसी की टीम को 25 लाख रुपये इनाम स्वरूप प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर्ता एयर इंडिया की टीम को 11 लाख रुपये सांत्वना पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए।

चैंपियनशिप में ओएनजीसी की टीम ने प्रथम हाफ में एयर इंडिया की टीम से 26-17 अंकों के अंतराल से बढ़त बनाई। द्वितीय हाफ में एयर इंडिया की टीम ने मात्र 20-19 अंक के अंतराल से बढ़त बनाई। ओएनजीसी की टीम ने एयर इंडिया की टीम को 45-37 अंकों के अंतराल से पराजित कर चैंपियनशिप में तृतीय स्थान प्राप्त किया। एयर इंडिया की टीम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

अच्‍छे दिन! साल 2018 तक आएगी नौकरियों की बहार, करीब 3 लाख नए केंद्रीय कर्मचारियों की होगी नियुक्ति

नई दिल्‍ली: 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्‍त से बीजेपी रोजगार का वादा करती आई है. सरकार बनने के बाद से ही विपक्ष आरोप लगाता रहा है कि मोदी सरकार रोजगर पैदा करने में नाकाम रही है. आकंड़े भी इसकी तस्‍दीक करते दिखते हैं. 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद से तो असंगठित क्षेत्रों में भी रोजगार बुरी तरह प्रभावित हुआ. ऐसे में युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अमेरिका में वीजा नीतियों में बदलाव और देश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच एक बड़ी खुशखबरी यह है कि अगले साल तक केंद्र सरकार में करीब 2.83 लाख नौकरियां सृजित होने का अनुमान है. वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पिछले हफ्ते पेश 2017-18 के आम बजट में यह अनुमान जताया गया है. बजट दस्तावेज के अनुसार 2018 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या 35.67 लाख होने का अनुमान है जो 2016 की 32.84 लाख संख्या के मुकाबले 2.83 लाख अधिक है.


गृह मंत्रालय 2018 में अपने कर्मचारियों की संख्या 6,076 बढ़ाकर 24,778 करेगा. अगले साल तक पुलिस विभागों में करीब 1.06 लाख भर्तियां की जाएंगी ताकि इनकी संख्या को बढ़ाकर 11,13,689 तक पहुंचाया जा सके. 2016 के आंकड़ों के अनुसार केंद्र सरकार के तहत विभिन्न पुलिस विभागों में कुल कर्मचारी संख्या 10,07,366 है.

दस्तावेज के अनुसार विदेश मंत्रालय भी अपने कार्यबल में 2109 लोगों की बढ़ोतरी कर सकता है. वर्ष 2016 के आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या अभी 9,294 है. इसी प्रकार केंद्र सरकार के नए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में भी 2,027 नौकरियां सृजित होने का अनुमान है. 2016 में यह संख्या मात्र 53 थी. इस संबंध में संपर्क किए जाने पर केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा कि अतिरिक्त कार्यबल से अधिक जन-केन्द्रित सरकार बनाने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार का जोर रोजगार के बजाय युवाओं को अधिक रोजगारपरक बनाने पर है. इसलिए कौशल विकास मंत्रालय का भी गठन किया गया है. यह अधिक युवाओं को उद्यमी बनाएगा और बदलती जरूरतों के हिसाब से उन्हें नौकरी के लिए तैयार करेगा.’ दस्तावेज के अनुसार नागर विमानन मंत्रालय, डाक विभाग, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय समेत केंद्र सरकार के कई विभागों में नौकरियों का सृजन होगा.

भाजपा को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई हक नहीं - राहुल

हरिद्वार, 12 फरवरी भाषा उत्तराखंड में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज हरिद्वार जिले में 75 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि उनकी पार्टी के सभी दागी नेता अब भाजपा की शोभा बढ़ा रहे हैं।


सर्वाधिक 11 विधानसभा सीटों वाले हरिद्वार जिले के भगवानपुर से रोड शो शुरू करने के बाद पुहाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, मोदी जी को भ्रष्टाचार पर बात करने का कोई हक ही नहीं है । पहले हमारे साथ रहे सभी घोटालेबाज दागी नेता अब भाजपा के साथ हैं ।

अपने पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह पर रेनकोट संबंधी बयान के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए राहुल ने कहा कि उनके द्वारा चुने गये शब्द उनके पद की मर्यादा के अनुरूप नहीं है।

मोदी पर 96 देशों में जमा काले धन को वापस लाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर भी लोगों को गुमराह किया और पूरे देश को कतारों में लगा दिया ।

भगवानपुर से शुरू होकर पिरान कलियर, पुहाना, रामपुर चंुगी, बिझाौली, मंगलौर, लक्सर और लंढौरा होते हुए हरिद्वार शहर में हर की पौड़ी पहुंचने तक राहुल के रोड शो ने जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों से गुजरते हुए 75 किलोमीटर का सफर तय किया।

हरिद्वार जिले में राहुल के रोड शो को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि कांग्रेस ोड़कर भाजपा में शामिल हुए दो नेता कुंवर प्रणब सिंह चैंपियन और प्रदीप बत्रा यहीं से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि खुद मुख्यमंत्री भी हरिद्वार ग्रामीण से पार्टी के उम्मीदवार हैं।

 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav