BREAKING NEWS
Showing posts with label विदेश. Show all posts
Showing posts with label विदेश. Show all posts

Sunday, February 12, 2017

ट्रम्प के टेन्योर में NKorea का पहला मिसाइल टेस्ट, 500km तक वार करने में कैपेबल

सिओल. नॉर्थ कोरिया ने रविवार को बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया। ये मिसाइल 500 किमी तक मार करने में कैपेबल है। साउथ कोरियाई डिफेंस मिनिस्ट्री ने इस बात की जानकारी दी है। यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में नॉर्थ कोरिया का यह पहला मिसाइल टेस्ट है।


सी ऑफ जापान में छोड़ी गई मिसाइल...
- साउथ कोरिया ने कहा, नॉर्थ कोरिया ने लोकल टाइम के मुताबिक सुबह 7.55 बजे नॉर्थ प्योंगान प्रॉविंस के बेंग्योन एयरबेस से सी ऑफ जापान में मिसाइल दागी।
- साउथ कोरियाई डिफेंस मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, मिसाइल 500 किमी तक मार करने में कैपेबल है।
- स्टेटमेंट में ये भी कहा गया, 'नॉर्थ कोरिया के मिसाइल टेस्ट का मकसद न्यूक्लियर और मिसाइल कैपेबिलिटीज को दिखाना है।'
- 'नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन को एक तरह से आगाह करना चाहता है।'
- टेस्ट के बाद ट्रम्प ने अमेरिका दौरे पर गए जापान के पीएम शिंजो आबे को सिक्युरिटी का भरोसा दिलाया।

पिछले साल नॉर्थ कोरिया ने किए थे दो टेस्ट
- पिछले साल अक्टूबर में नॉर्थ कोरिया ने बेंग्योन एयरबेस से ही मुसुदन मिसाइल के 2 टेस्ट किए थे।
- योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, साउथ कोरियाई मिलिट्री को शक है कि नॉर्थ मध्यम दूरी की मुसुदन मिसाइल का टेस्ट कर सकता है।
- इस महीने साउथ कोरिया के दौरे पर गए अमेरिकी डिफेंस मिनिस्टर जेम्स मैटिस ने नॉर्थ कोरिया को वॉर्निंग दी थी। कहा था- अगर नॉर्थ कोरिया कोई भी न्यूक्लियर अटैक करता है तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।
- मैटिस ने कहा, 'अमेरिका या उसके किसी सहयोगी पर एटमी हमला किया जाता है तो उसका जोरदार तरीके से जवाब दिया जाएगा।'

पिछले साल नॉर्थ कोरिया ने किए थे 2 एटमी टेस्ट
- 2016 में नॉर्थ कोरिया ने 2 न्यूक्लियर टेस्ट किए थे। इसमें एक हाइड्रोजन बम का टेस्ट भी शामिल है।
- इसके अलावा उन ने पिछले साल ही कई मिसाइल टेस्ट भी किए थे।
- जनवरी में उन ने कहा था कि वह इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) बनाने के अंतिम चरण में है।
ट्रम्प ने कहा- अमेरिका 100% जापान के साथ
- नॉर्थ कोरिया के टेस्ट के बाद अमेरिका के फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में ट्रम्प और आबे ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
- ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका, जापान का करीबी सहयोगी है। हम उसके 100% उसके साथ हैं।
- इससे पहले आबे ने अपने बयान में कहा था कि नॉर्थ कोरिया के इस तरह के टेस्ट को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ये यूएन रेजोल्यूशन के खिलाफ है।

Friday, September 16, 2016

चीन को मुद्रा विनिमय दर में हेरफेर करने वाला देश घोषित करूंगा : डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन: अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है यदि उन्हें राष्ट्रपति चुना जाता है तो वह चीन को मुद्रा विनिमय दर में साठगांठ करने वाला देश घोषित करेंगे और उसके खिलाफ प्रतिपूर्ति शुल्क लागू करेंगे. ऐसा तब तक किया जाएगा जब तक कि चीन अवैध व्यापारिक गतिविधियों को बंद नहीं कर देता है.


ट्रंप ने आर्थिक नीतियां के बारे में अपने एक अहम भाषण में कहा, "यदि चीन अपनी अवैध गतिविधियों को बंद नहीं करता है, अमेरिकी व्यापार से जुड़े खुफिया जानकारी और बौद्विक संपदा अधिकारों की चोरी नहीं रोकता है, तो मैं उसके खिलाफ तब तक प्रतिपूर्ति शुल्क लागू रखूंगा जब तक वह ऐसा करना बंद नहीं करता है." उन्होंने कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकारों से जुड़े नियमों को ही लागू करने मात्र से अमेरिका में लाखों नए रोजगार पैदा किए जा सकेंगे.

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद वह अपने वित्त मंत्री से कहेंगे कि वह चीन को मुद्रा विनिमय दर में साठगांठ करने वाला देश घोषित करें.

उन्होंने कहा, "वह मुद्रा विनिमय दर में हेरफेर करने वाला देश है और हम हर उस देश के खिलाफ शुल्क लागू करेंगे जो कि अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करता है और ऐसा कर अमेरिका के साथ व्यापार में अनुचित लाभ उठाता है. वे इस मामले में साठगांठ करने वाले मास्टर हैं और हम ऐसा नहीं होने दे सकते हैं."

ट्रंप ने कहा, "हमारे लोग, हमारे प्रतिनिधि और हमारे राजनीतिज्ञों को इसका थोड़ा सा भी आभास नहीं है कि कैसे इसका मुकाबला किया जाए. इस साल चीन के साथ हमारा व्यापार घाटा करीब 500 अरब डॉलर तक पहुंच गया." उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन पर आरोप लगाया कि उनके अभियान का वित्तपोषण करने वाले कई लोग वही हैं जो इस तरह के व्यापार सौदों से लाभ कमाते हैं.

"यही वो लोग हैं, वो विशेषज्ञ हैं जिन्होंने हिलेरी क्लिंटन को सुझाव दिया, जिन्होंने हमें नाफ्टा दिया, चीन को विश्व व्यापार संगठन में प्रवेश दिया. दक्षिण कोरिया के साथ रोजगार समाप्त करने वाली व्यापार संधि की और अब प्रशांत क्षेत्र में पारगमन भागीदारी के लिए जोरदार ढंग से प्रयास किये जा रहे हैं."

ट्रंप ने चार प्रतिशत की वाषिर्क वृद्धि का लक्ष्य तय करते हुए कई योजनाओं और कर प्रोत्साहनों की घोषणा की है. उन्होंने दावा किया कि उनकी योजना पर अमल से ढाई करोड़ रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

Thursday, September 15, 2016

किम जोंग उन की आलोचना करते पर्चे उत्तर कोरिया के आसमान में छोड़े गए...

सोल: दक्षिण कोरिया के कार्यकर्ताओं ने उत्तर कोरिया के नवीनतम परमाणु परीक्षण और बदले की कार्रवाई की धमकी की निंदा करते हुए सीमा पर उसके आकाश में हजारों पर्चे छोड़े.


सीमावर्ती शहर पाजू में हेलियम गुब्बारों की मदद से ये पर्चे आसमान में छोड़े गए, जिसमें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की लोगों के कल्याण से कहीं अधिक तरजीह परमाणु हथियारों को देने को लेकर आलोचना की गई है.

पाला बदलने के बाद अब कार्यकर्ता बन चुके पार्क सांग हाक का यह प्रचार कार्यक्रम उत्तर कोरिया के पांचवें और सबसे बड़े परमाणु परीक्षण के बाद विभाजित कोरियाई प्रायद्वीप में उत्पन्न सैन्य तनाव के बीच हुआ है. पिछले हफ्ते यह परीक्षण हुआ था.

गुब्बारे छोड़े जाने से चंद घंटे पहले उत्तर कोरिया की सरकारी संवाद समिति केसीएनए ने एक टिप्पणी प्रकाशित की, जिसमें पार्क को ऐसा कचरा करार दिया है जैसा दुनिया में कोई नहीं है.

केसीएनए ने कहा कि गुब्बारा छोड़ने की घटना पिछले हफ्ते के परीक्षण की सफलता के जवाब में की गई है और यह दक्षिण कोरिया का टकराव का प्रयास है.

Wednesday, September 14, 2016

चीन ने दलाई लामा को दौरे की अनुमति देने के मामले में ताइवान को चेताया

बीजिंग: चीन ने आज दलाई लामा को दौरे की अनुमति देने के खिलाफ ताइवान को चेतावनी देते हुए कहा है कि इससे संबंधों पर ‘भारी असर’ पड़ेगा. चीन ने यह चेतावनी इसलिए दी है क्योंकि ताइवान के एक सांसद ने तिब्बत के निर्वासित आध्यात्मिक नेता को स्वशासित द्वीप पर आमंत्रित किया है.


ताइवान पर अपने अधिकार का दावा करने वाले चीन ने ताइपे की नई सरकार के राष्ट्रपति साइ इंग-वेन द्वारा इस यात्रा की अनुमति दिए जाने की शंकाओं के बीच कहा कि वह (चीन) इस तरह के दौरे के सख्त खिलाफ हैं.

चीन के ताइवान मामलों के प्रभारी मा शिआओगुआंगन ने मीडिया को बताया, ताइवान में कुछ बलों का इरादा ‘तिब्बत की आजादी’ की मांग करने वाले अलगाववादियों से सांठ-गांठ करने और व्यवधान पैदा करने का है. इससे ताइवान स्ट्रेट के संबंधों पर गहरा असर पड़ेगा. मा ने कहा, हम दलाई लामा द्वारा किसी भी रूप में किए जाने वाले ताइवान दौरे का कड़ा विरोध करते हैं. चीन दलाई लामा की विभिन्न देशों की यात्राओं का नियमित रूप से विरोध करते हुए कहता है कि वह एक अलगाववादी हैं और चीन को तोड़ने पर तुले हैं.

दलाई लामा को ताइवान के मशहूर गायक और चीन के मुखर आलोचक फ्रेडी लिम ने आमंत्रित किया था. लिम को इस साल ताइवानी संसद में चुना गया और उन्होंने कथित तौर पर पिछले सप्ताह धर्मशाला में दलाई लामा से मुलाकात की थी.

ताइवान और चीन के संबंधों में नियमित रूप से गिरावट आ रही है. पिछले साल पूर्व ताइवानी राष्ट्रपति मा यिंग-जियोउ के नेतृत्व में इन संबंधों में सुधार देखने को मिला था. जियोउ ने पिछले साल सिंगापुर में अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से मुलाकात भी की थी. ताइपे की रिपोर्ट के अनुसार, चीन से आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई है।

वर्ष 1989 में नोबल शांति पुरस्कार पाने वाले दलाई लामा (81) कम्यूनिस्ट शासन के खिलाफ एक विफल विद्रोह के बाद 1959 में निर्वासन के तहत भारत चले गए थे.

कोलंबिया में 5.9 तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

बोगोटा: कोलंबिया में रिक्टर पैमाने पर 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. 


अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि मंगलवार को आए इस भूकंप का केंद्र एंटिओक्विया के मुतुला से 24 मील पूर्वोत्तर छह मील की गहराई में था. भूकंप से फिलहाल किसी के हताहत होने या नुकसान की अन्य सूचना नहीं है।
 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav