BREAKING NEWS
Showing posts with label स्पोर्ट्स. Show all posts
Showing posts with label स्पोर्ट्स. Show all posts

Sunday, February 12, 2017

हरियाणा बना एक करोड़ी कबड्डी विजेता

सोनीपत : राई स्पो‌र्ट्स स्कूल में संचालित कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर हरियाणा टीम ने जीत का सेहरा अपने सिर बांधा है। फाइनल के कड़े मुकाबले में हरियाणा ने रेलवे को 33-27 अंकों के अंतराल से पराजित कर यह खिताब अपने नाम किया है।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता हरियाणा की टीम को एक करोड़ रुपये व द्वितीय स्थान पाने वाले रेलवे की टीम को 50 लाख रुपये का इनाम प्रदान किया।

मोतीलाल नेहरू स्पो‌र्ट्स स्कूल, राई (सोनीपत) में भारतीय अमेच्योर कबड्डी महासंघ के सहयोग से हरियाणा सरकार द्वारा 9 से 11 फरवरी तक आयोजित की गई तीन दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष स्मृति अखिल भारतीय नेशनल स्टाइल कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने प्रथम हाफ में मात्र 12-11 अंक से बढ़त बनाई थी। मैच के दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम ने 21-16 अंकों से बढ़त बनाते हुए 33-27 अंकों के अंतराल से चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। वहीं ओएनजीसी (आयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन) की टीम ने एयर इंडिया की टीम को 45-37 अंकों के अंतराल से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। चैंपियनशिप में एयर इंडिया की टीम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तृतीय स्थान पर रहे ओएनजीसी की टीम को 25 लाख रुपये इनाम स्वरूप प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर्ता एयर इंडिया की टीम को 11 लाख रुपये सांत्वना पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए।

चैंपियनशिप में ओएनजीसी की टीम ने प्रथम हाफ में एयर इंडिया की टीम से 26-17 अंकों के अंतराल से बढ़त बनाई। द्वितीय हाफ में एयर इंडिया की टीम ने मात्र 20-19 अंक के अंतराल से बढ़त बनाई। ओएनजीसी की टीम ने एयर इंडिया की टीम को 45-37 अंकों के अंतराल से पराजित कर चैंपियनशिप में तृतीय स्थान प्राप्त किया। एयर इंडिया की टीम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

Friday, September 16, 2016

सानिया चाहती हैं वीनस का मुद्दा उठाए AITA, लेकिन संघ जल्दी में नहीं

नई दिल्‍ली: रियो ओलिंपिक में मिश्रित युगल टेनिस का रजत पदक जीतने वाली वीनस विलियम्स को थेरेप्यूटिक यूज एजेक्मपशंस (टीयूई) के तहत प्रतिबंधित पदार्थ लेने की कथित मंजूरी दिए जाने की खबरें आने के बाद भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अखिल भारतीय टेनिस संघ (आईटा) से मामला उचित प्राधिकरणों के पास उठाने की मांग की है लेकिन संघ ने कहा कि वह मामले में जल्दबाजी नहीं करेगा.


रूसी हैकर समूह 'फैंसी बीयर्स' ने दावा किया कि वीनस, उनकी बहन सेरेना विलियम्स और जिम्नास्ट खिलाड़ी सिमोन बाइल्स को टीयूई लेने की मंजूरी दी गई थी.

सानिया और रोहन बोपन्ना रियो ओलिंपिक के सेमीफाइनल में अमेरिका की वीनस और राजीव राम की जोड़ी से हार गए थे. वीनस और राम ने रजत पदक जीता.

किसी भी पदक विजेता के डोपिंग में फंसने पर उसका पदक छीन लिया जाता है. इसके बाद क्रम में आने वाले अगले खिलाड़ी-खिलाड़ी जोड़ियों को पदक दिया जाता है.

सूत्रों के अनुसार सानिया की मां नसीमा ने आईटा के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के उपाध्यक्ष अनिल खन्ना को गुरुवार सुबह फोन कर उनसे मामले पर ध्यान देने को कहा.

सूत्र ने कहा, ''उन्होंने कहा कि विलियम्स बहनें वाडा के डोप टेस्ट में नाकाम रही हैं और हमें भारतीय ओलिंपिक संघ और अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के सामने मामला उठाना चाहिए.''

आईटा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटनाक्रम की पुष्टि की लेकिन साथ ही कहा कि लोगों को मामले में जल्दबाजी नहीं करना चाहिए क्योंकि यह स्थापित होने की जरूरत है कि क्‍या वाकई वीनस ने गलती की.

Wednesday, September 14, 2016

पैरालिपिंक : देवेंद्र झाझरिया को स्‍वर्ण पदक जीतने पर पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने बधाई दी

पैरालिपिंक : देवेंद्र झाझरिया को स्‍वर्ण पदक जीतने पर पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने बधाई दी


पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'देवेंद्र झाझरिया को पैरालिंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई. हमें उन पर गर्व है'.

ओलिंपिक में भारत के लिए व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भी झझारिया को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'देवेंद्र झाझरिया को बहुत-बहुत बधाई. आप हम सभी को प्रेरित करते हैं'.

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, 'पैरालिंपिक अब प्यारालिंपिक हो गया है. स्वर्ण और नए विश्व रिकार्ड के लिए देवेंद्र झाझरिया को सलाम. उन्होंने 2004 में भी स्वर्ण जीता था'.

क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, 'देवेंद्र झाझरिया को स्वर्ण पदक और नए विश्व रिकार्ड के लिये बधाई. वाकई प्रेरणादायी है. उम्मीद है कि 2004 के स्वर्ण की तुलना में बेहतर कवरेज मिलेगी'.

एथेंस ओलिंपिक 2024 के रजत पदक विजेता निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, 'बधाई हो देवेंद्र झाझरिया. पैरालिंपिक कइयों को प्रेरणा दे रहे हैं. आपके प्रयासों को सलाम'.

डेविस कप : राफेल नडाल ने कहा, भारत के लिए खास हो सकता है यह टूर्नामेंट

नई दिल्ली: स्पेन की डेविस कप टीम के सदस्य राफेल नडाल ने कहा है कि विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मुकाबले में निचली रैंकिंग के भारतीय खिलाड़ियों के लिए कुछ खास हो सकता है. नडाल ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि उनकी टीम ने इससे पहले खुद को प्रबल दावेदार मानने की गलती की थी और बाद में दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. वास्तव में नडाल को पिछले मुकाबलों में स्पेन के प्रबल दावेदार होने के बावजूद उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाने का दर्द अब भी है.


स्पेन को 2014 में ब्राजील के खिलाफ विश्व ग्रुप प्ले ऑफ में 1-3 से जबकि पिछले साल यूरोप-अफ्रीका ग्रुप में रूस से 2-3 से हार का मुंह देखना पड़ा था. इससे पहले वे विश्व ग्रुप के पहले दौर में जर्मनी से हार गए थे. स्पेन ने उन मुकाबलों में अपनी ए टीम नहीं उतारी थी. उसमें न तो नडाल थे और न ही डेविड फेरर, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है.

स्पेनिश टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के लिये पूरा सम्मान दिखाया और दिखाया कि सच्चे चैंपियन को कैसा होना चाहिए, उनमें जरा भी आक्रामकता का भाव नहीं दिखा. नडाल ने मंगलवार को ड्रा से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘भारतीय खिलाड़ी अपने प्रशंसकों के सामने अपनी चुनी हुई परिस्थितियों में खेलेंगे. डेविस कप में विशेष चीजें हो सकती हैं. बीते समय में भी ऐसा हुआ है. हमने दो मुकाबले गंवा दिए थे, जिसमें हम खुद को प्रबल दावेदार समझ रहे थे और अच्छी स्थिति में थे. भारत के लिए सम्मान है, उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं, अच्छी युगल टीम है.’’
x

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ मौकों पर हमारे पास विश्व ग्रुप में वापसी करने का मौका था, लेकिन हम जीत दर्ज नहीं कर सके. उम्मीद है कि इस बार इसमें बदलाव हो. स्पेन जैसी टीम को विश्व ग्रुप में होना चाहिए.’’

दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी डेविड फेरर ने कहा कि निश्चित नहीं हैं कि उन्हें शुरुआती दिन कोर्ट पर उतारा जाएगा या नहीं, लेकिन उन्होंने भी डेविस कप में अनिश्चितता के बारे में बात की. फेरर 26 एकल खिताब जीत चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘‘डेविस कप में हम रैंकिंग के कारण प्रबल दावेदार होते हैं, लेकिन हम भारत में अलग तरह के हालातों में खेल रहे हैं. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा और अच्छा मैच खेलूंगा. यह महत्वपूर्ण मैच है. मुश्किल भी. हमारे लिये अच्छा है कि हमारे पास नडाल और फेलिसियानो लोपेज हैं.’’

लोपेज के युगल में उतरने की संभावना है, उन्होंने कहा कि शाम का समय दोनों टीमों और मैच के लिए बेहतर है. उन्होंने कहा, ‘‘हालात हमेशा अहम होते हैं. हम अलग अलग स्थानों पर खेल चुके हैं. यह अच्छा है कि हम शाम में खेल रहे हैं.’’ स्पेन टीम की कप्तान कोचिंता मार्टिनेज ने कहा कि उनके खिलाड़ी किसी भी हालात में खेल सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ये खिलाड़ी पूरे साल टूर पर खेलते हैं. ऑस्ट्रेलिया और अमेरिकी ओपन में हालात काफी कठिन होते हैं, इसलिए अगर हमें दिन में भी खेलना होता तो मुझे पूरा भरोसा है कि हम तैयार होते.’’
 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav