BREAKING NEWS

Sunday, February 12, 2017

अंधविश्‍वास पर विश्‍वास: आखिर पिछले 28 वर्षों से कोई भी CM नोएडा जाने से क्‍यों हिचकते हैं?

नई दिल्‍ली: चुनाव आते ही नेताओं के अंधविश्‍वास पर विश्वास की खबरें भी सुर्खियों में आने लगती हैं. मसलन यूपी से सटे नोएडा में पिछले 28 साल से राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नोएडा नहीं जाते. नोएडा के सारे उद्घाटन लखनऊ से करते हैं. 1989 में एनडी तिवारी गए, उसके बाद उनकी कुर्सी चली गई. इसी वहम की वजह से राजनाथ सिंह ने 2001 में नोएडा फ्लाईओवर का उद्घाटन दिल्‍ली छोर से किया. 2006 में मुलायम सिंह के मुख्‍यमंत्री रहते निठारी कांड हुआ...आंदोलन हुआ. सरकार हिल गई लेकिन नोएडा नहीं गए. 2011 में मायावती नोएडा गईं तो 2012 में चुनाव हारकर सत्‍ता से बाहर हो गईं.


इसी वहम की वजह से ही अबकी बार अखिलेश यादव ने पहले चरण के बजाय पांचवें चरण से चुनाव प्रचार शुरू किया. लिहाजा सुल्‍तानपुर से मंगलवार के दिन उन्‍होंने चुनावी अभियान का आगाज किया. हालांकि पहले चरण में चुनाव पश्चिमी यूपी में होने थे लेकिन ज्‍योतिष के 'दिशा शूल' नियम के मुताबिक मंगलवार को शुभ काम के लिए पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करते. ये भी कहा जाता है कि 2012 में यहीं से प्रचार शुरू कर अखिलेश सत्‍ता में आए. लिहाजा मंगलवार को अपनी पहली चुनावी रैली यहीं की. भले ही चुनाव यहां पांचवें चरण में हो.

इसी तरह कुछ समय पहले लखनऊ में बीजेपी दफ्तर में एक बहुत पुराना पेड़ आंधी में गिर गया तो लोग खुश हुए. ऐसा वहम था कि पेड़ की वजह से सामने विधानसभा नहीं दिखती इसलिए पार्टी पिछड़ी है. कांग्रेस दफ्तर को लेकर वहम है कि वहां जो अध्‍यक्ष पुताई कराता है उसकी कुर्सी चली जाती है. 1992 में महावीर प्रसाद, 1995 में एनडी तिवारी, 1998 में सलमान खुर्शीद और 2012 में रीता जोशी सब पुताई के बाद ही हटे थे. वहम की वजह से कांग्रेस दफ्तर में अशोक के पेड़ बड़े होते ही काट देते हैं. इस संबंध में यहां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि अशोक का पेड़ अगर बिल्डिंग की छत से ऊंचा हो जाए तो ये बहुत अपशकुन माना जाता है.

इसी तरह चित्‍तू पांडे ने जंगे आजादी लड़ी और बलिया को अंग्रेजों से आजाद कराकर वहां जनता की सरकार बना दी थी. लेकिन वहम है कि जो नेता उनकी मूर्ति को माला पहनाएगा उसकी कुर्सी जाएगी. इंदिरा गांधी ने मूर्ति का अनावरण किया तो मारी गईं...राजीव गांधी ने मूर्ति को माला पहनाई तो उनकी हत्‍या हुई. जैल सिंह ने माला पहनाई तो उन्‍हें दिल का दौरा पड़ा. इस मामले में बलिया के स्‍थानीय लोगों का कहना है कि बच्‍चे-बच्‍चे की चित्‍तू पांडे में अपार श्रद्धा है लेकिन अंधविश्‍वास के कारण कोई उधर से नामांकन करने के लिए नहीं जाता. कोई राजनीतिक दल अपनी पार्टी का कार्यक्रम वहां नहीं करता क्‍योंकि शुभ कार्य करते समय लोग उधर से आना-जाना पसंद नहीं करते.

वर्ल्ड कप : चाहे ब्लाइंड हो या सामान्य क्रिकेट, टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हर जगह है धोया...

नई दिल्ली: भारतीय टीम फिर ब्‍लाइंड टी20 वर्ल्‍डकप चैंपियन बन गई है. भारतीय टीम ने रविवार को यहां फाइनल मुकाबले में चिरपरिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को 9 विकेट से धो दिया. पाकिस्‍तानी टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 198 रन रन लक्ष्‍य दिया, जिसे टीम ने महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ओर से ओपनर बल्लेबाज प्रकाश जयरमैया ने नाबाद 99 रन और अजय कुमार ने 43 रन की पारी खेली. केतन पटेल ने भी महत्वपूर्ण 26 रनों का योगदान दिया. क्रिकेट के दो सबसे बड़े चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान के बीच कई मुकाबले हुए हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि चाहे टी-20 फॉरमैट का वर्ल्ड कप हो, या एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों का वर्ल्ड कप, पाकिस्तान कभी भी टीम इंडिया को हरा नहीं पाया है, भले ही मैच किसी भी स्तर पर खेला गया हो. केवल ब्लाइंड वर्ल्प कप के 50 ओवर के संस्करण में केवल एक बार ऐसा मौका आया जब पाकिस्तान को भारत पर जीत मिली. तीसरे ब्लाइंड वर्ल्ड कप 2006 में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

दोनों टीमें अब तक कुल छह बार एक-दूसरे से वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ी हैं. भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में 2015, 2011, 2003, 1999, 1996, 1992 में एक दूसरे के सामने आए लेकिन शिकस्त पाक को मिली.

ब्लाइंड वर्ल्ड कप 2012-13 में भी पाकिस्तान को हराया
भारतीय टीम ने वर्ष 2012 में भी ब्‍लाइंड टी20 वर्ल्‍डकप में पाकिस्तान को धूल चटाई थी. तब टीम ने 29 रन से जीत हासिल की थी. मैच के हीरो रहे थे केतन पटेल जिन्होंने महज 43 गेंदों 98 रनों की तूफानी पारी खेली थी. भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने 259 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 229 रनों पर सिमट गई थी.

2003 वर्ल्ड कप, सचिन ने की थी वकार युनूस की धुनाई
सेंचुरियन में 2003 वर्ल्ड कप के एक लीग मैच में पाकिस्तान ने सईद अनवर के शतक के बदौलत 273 का स्कोर खड़ा किया था. बाद में टीम इंडिया की ओर से मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर और वकार युनूस की जमकर खबर ली. सचिन ने 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. भारत ने 4 ओवर बाकी रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.

2011 वर्ल्ड कप का सेमीफाइल
2011 का वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भारत और पाकिस्तान के प्रशंसकों के लिए फाइनल से कम नहीं थी. मोहाली में खेले गए इस हाई वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 260 रन बनाए थे. भारतीय गेंदबाजों ने पाक टीम को 231 पर ऑल आउट कर मैच जीत लिया था. जहीर, नेहरा, मुनाफ, हरभजन और युवराज ने 2-2 विकेट लिए थे, जबकि सचिन 85 रनों की जुझारू पारी खेली थी.

वर्ष 1999 में सुपर सिक्स में दी मात
वर्ष 1999 के वर्ल्ड कप के दौरान सुपर सिक्स दौर में दोनों टीमें एक दूसरे के सामने आई थीं, जिसमें 'मैन ऑफ द मैच' रहे वेंकटेश प्रसाद की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने 47 रन से पाक को हराया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल द्रविड़ के 61 और मोहम्मद अज़हरुद्दीन के 59 रनों के अलावा सचिन तेंदुलकर के 45 रनों की मदद से छह विकेट के नुकसान पर 227 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान 45.3 ओवर में कुल 180 रन के कुल योग पर ऑल आउट हो गया.

Hug Day: जाननी है उनके दिल की बात, तो आज उन्हें जरूर दें जादू की झप्पी

जनाब, जिस किसी ने भी वैलेंटाइन वीक का शेड्यूल तैयार किया है, काफी सोच समझकर सभी सातों दिन की ऑडरिंग की है. गुलाब, चॉकलेट और टेडी बियर देकर तो हम अपने प्यार का इजहार ही कर सकते हैं. लेकिन सामने वाले के दिल में क्या है इसे परखने का सही वक्त तो आज ‘हग डे’ पर आया है.


किसी को दिलासा देना हो, रोमांस करना हो या फिर बॉन्डिंग बढ़ानी हो, तो हम एक दूसरे को गले से लगाते हैं. जाहिर तौर पर दो दोस्तों के गले मिलने का तरीका दो प्रेमियों की तरह नहीं हो सकता. आसान लफ्जों में कहें, तो किसी के गले मिलने के तरीके से ही आप उनके दिल की बात भांप सकते हैं.

यानी आज ‘हग डे’ पर मौके पर चौका मारिए और गले लगाने के तरीके से जान लीजिए कि आखिर ‘उनके’ दिल में क्या है.

बीयर हग: जब दो लोग गले मिलने के क्रम में एक दूसरे को बॉडीलॉक कर लें, तो उसे बीयर हग कहते हैं. ऐसा वो करते हैं जो एक दूसरे के दिल के बेहद करीब होते हैं. तो अगर आपके गले लगते ही सामने वाला भी आपको मजबूती से अपनी ओर खींचे और गले से लगा ले, तो समझ लीजिए कि आग दोनों तरफ बराबर की लगी है.

रिवर्स हग: अगर कोई पीछे से आकर आपकी कमर को अपनी बांहों में समेटे और अपना सिर आपके गले पर रखे तो इसे रिवर्स हग कहते हैं. वेल, ये प्यार जताने का सबसे रोमांटिक तरीका है. अगर आपके ऐसा करने पर सामने वाला आपकी हाथों पर अपना हाथ रखे और पीछे की तरफ देख कर मुस्कुराए तो मतलब साफ है कि वो भी आपमें दिलचस्पी रखता है और आपके ऐसा करने पर वो असहज महसूस नहीं करता.

टैकल हग: जब कोई दूर से दौड़ लगाते हुए आए और आपको अपनी बांहों में समेट ले (कुछ इस तरह कि उसकी स्पीड की वजह से आप गिरे नहीं) तो वैज्ञानिक भाषा में इसे टैकलिंग कहते हैं और गले लगाने का ये अंदाज टैकल हग कहलाता है. आमतौर पर हम ऐसा प्यार उससे जताते हैं जिनपर हमें इतना भरोसा होता है कि वो हमें जमीन पर धड़ाम नहीं होने देगा, जो इतना मजबूत है कि हमें संभाल ले. ऐसी हरकत दोस्तों के बीच आम है. या फिर उनके बीच भी जो एक दूसरे को अपना ‘सोल मेट’ मानते हैं.

वन आर्म्ड हग: एक इंसान जब दूसरे इंसान के गले में बांहें डाल उसे अपनी ओर खींचे ओर गले से लगाए, तो इसे वन आर्म्ड हग कहते हैं. सेलेब्रिटीज को ऐसा करते आपने अक्सर देखा होगा. यानी ये गले लगाने का सबसे फॉर्मल तरीका है. इसलिए अगर आप सामने वाले को गले लगाने के लिए अप्रोच करें और सामने वाला आपको कुछ इस अंदाज में जवाब दे, तो समझ लीजिए उसे आपमें भावनात्मक तौर पर कोई इंट्रेस्ट नहीं है.

पिटी पैटी हग: अगर आपने किसी को गले से लगाया और सामने वाला आपकी पीट को सहलाए तो इसका मतलब ये कि वो आपके साथ इस पल को इंज्वॉय कर रहा है. लेकिन अगर वो आपकी पीठ पर थपकी दे, तो मान लीजिए कि उसे ये सबकुछ अच्छा नहीं लग रहा और वो इसे जल्द से जल्द खत्म करना चाहता है.

तो पास जाओ...गले से लगा लो...
हैप्पी हग डे!

इंडियन आयल (IOCL) में ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती, 26 फरवरी तक करें आवेदन

इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited - IOCL) ने ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 26 फरवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.


पदों का विवरण: कुल पद 84

क्र.सं. पद रिक्तियां
1 ट्रेड अपरेंटिस/ अटेंडेंट ऑपरेटर 20 पद
2 तकनीशियन अपरेंटिस-फिटर- मैकेनिकल 20 पद
3 तकनीशियन अपरेंटिस- केमिकल 19 पद
4 तकनीशियन अपरेंटिस- मैकेनिकल 4 पद
5 तकनीशियन अपरेंटिस इलेक्ट्रिकल 18 पद
6 तकनीशियन अपरेंटिस- इंस्ट्रूमेंटेशन 3 पद

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं/ आईटीआई/ डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 24 वर्ष निर्धारित की गई है.

चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited - IOCL) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अभ्यर्थी IOCL की वेबसाइट www.iocl.com लॉग इन कर 26 फरवरी, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए 

मैथ को एन्‍जॉय करने वाले बच्‍चे निकलते हैं आगे, पाते हैं उच्च शैक्षणिक उपलब्धियां

बर्लिन: वैज्ञानिकों ने अपने एक शोध में पाया है कि गणित के अध्ययन में रूचि रखने वाले और इसमें बेहतर अंक पाने वाले बच्चे उच्च शैक्षणिक उपलब्धियां हासिल करते हैं. वैज्ञानिकों ने अपने शोध में यह भी पाया कि गणित अध्ययन में सकारात्मक भावनाएं और सफलता एक दूसरे को परस्पर सुदृढ़ करती हैं.


वैज्ञानिकों ने पाया कि छात्रों की सीखने की प्रवृत्ति और ज्ञान संबंधी प्रदर्शन पढ़ाई के दौरान खुशी, चिंता और बोरियत जैसी भावनात्मक प्रतिक्रियाओं से प्रभावित होती हैं.

जर्मनी के म्युनिख में लुडविग-मैक्सिमिलियंस-यूनीवर्सिटैट (एलएमयू) में शोधकर्ताओं ने पाया कि स्कूल के संदर्भ में छात्रों की भावनाएं उनकी उपलब्धि से जुड़ी होती हैं.

यह अध्ययन गणित में उपलब्धि पर केंद्रित था जो ना केवल शिक्षा एवं आर्थिक उत्पादकता के लिये अहम है बल्कि इसे छात्रों में त्वरित दृढ़ भावनात्मक प्रतिक्रियाओं के लिये भी जाना जाता है.

एलएमयू म्युनिख और ऑस्ट्रेलियन कैथोलिक यूनीवर्सिटी के प्रोफेसर रीनहार्ड पेकरून ने कहा कि हमने पाया कि वर्ष दर वर्ष भावनाएं छात्रों की गणित उपलब्धि को प्रभावित करती हैं.

अध्ययन का नेतृत्व करने वाले पेकरून ने कहा कि ना केवल अधिक कुशाग्र छात्र बेहतर ग्रेड तथा परीक्षा में अच्छे अंक पाते हैं बल्कि जिन छात्रों को गणित के अध्ययन में रूचि रहती है वे भी बेहतर उपलब्धि पाते हैं.

उन्होंने कहा कि गुस्सा, चिंता, शर्म, बोरियत या नाउम्मीदी रखने वाले छात्रों को कम सफलता मिलती है. यह शोध प्रोजेक्ट फॉर एनलालिसिस ऑफ लर्निंग एंड अचीवमेंट इन मैथेमेटिक्स (पीएएलएमए) के तहत किया गया था. एलएमयू की स्टीफेनी लीशटेनफेल्ड ने कहा कि गणित में सफल प्रदर्शन करने वाले छात्रों की भावनाएं सकारात्मक होती हैं.

भारतीय नेताओं की शान 'एम्बैसडर' को मिला नया मालिक

प्रसिद्ध एम्बैसडर ब्रांड को पॉइजोट के रूप में नया मालिक मिल गया है. यह ब्रांड सत्ता के गलियारे में अपनी पहचान रखता है. हिंदुस्तान मोटर्स ने इस ब्रांड को यूरोपीय वाहन कंपनी पॉइजोट को 80 करोड़ रुपए में बेच दिया है.

सीके बिड़ला समूह की कंपनी ने इस बारे में पॉइजोट एसए के साथ करार किया है. फिलहाल एम्बैसडर कारों का विनिर्माण रोक दिया गया है.

हिंदुस्तान मोटर्स ने शनिवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, 'हिंदुस्तान मोटर्स ने एम्बैसडर ब्रांड की बिक्री के लिए पॉइजोट एसए से करार किया है. इसमें ट्रेडमार्क भी शामिल है. यह सौदा 80 करोड़ रुपए में हुआ है.'

प्रसिद्ध एम्बैसडर ब्रांड को पॉइजोट के रूप में नया मालिक मिल गया है. यह ब्रांड सत्ता के गलियारे में अपनी पहचान रखता है. हिंदुस्तान मोटर्स ने इस ब्रांड को यूरोपीय वाहन कंपनी पॉइजोट को 80 करोड़ रुपए में बेच दिया है.

मालूम हो कि पिछले महीने पीएसए समूह ने भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए सीके बिड़ला समूह के साथ डील की थी, जिसके तहत शुरुआत में करीब 700 करोड़ रुपये का निवेश किया जाना है.

इस राशि से तमिलनाडु में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया जाएगा. इस प्लांट में हर साल एक लाख वाहन बनाने की क्षमता होगी.

पीएसए समूह तीन ब्रांड प्यूजो, सिट्रॉन और डीएस के तहत वाहनों की बिक्री करता है. यह समूह पहले प्रीमियर समूह के साथ भारत में साझेदारी कर चुका है. हालांकि 2001 में दोनों कंपनियों का ज्याइंट वेंचर प्यूजो पीएएल खत्म हो गया था. इसके बाद भी पीएसए ने भारतीय बाजार में प्रवेश करने की नाकाम कोशिश की थी.

प्यूजो एसए और सीके बिड़ला समूह मिलकर इंडियन ऑटो मार्केंट में अपनी दबदबा बनाना चाहते हैं. अनुमान है कि साल 2025 तक भारत में 80 लाख से एक करोड़ कार बनने लगेंगे. साल 2016 में यह आंकड़ा 30 लाख के करीब है.

सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो बनाम मोटो ज़ेड बनाम वनप्लस 3टीः आपके लिए कौन है बेहतर

सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो की प्री-ऑर्डर बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 36,900 रुपये है और यह प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए 12 फरवरी तक उपलब्ध होगा। इसके बाद ही ग्राहकों को हैंडसेट दिया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो 6 जीबी रैम के साथ आता है और इसे जनवरी महीने में पेश किया गया था।


कागज़ी तौर पर कहा जा सकता है कि यह एक बेहतरीन हैंडसेट है और इसकी भिड़ंत इस प्राइस रेंज के चुनिंदा फोन से होगी। भारतीय मार्केट के लिहाज से इसके प्रतिद्वंद्वी वनप्लस 3टी और मोटो ज़ेड स्मार्टफोन हैं। हम आपके लिए इन तीनों फोन की तुलना कर रहे हैं।

कीमत, उपलब्धता और रंग
कीमत की बात करें तो 36,900 रुपये वाला सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो बीच की कड़ी है। वनप्लस 3टी का सबसे प्रीमियम वेरिएंट (128 जीबी) 34,999 रुपये का है। पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया मोटो ज़ेड 39,999 रुपये के दाम में सबसे महंगा है। सैमसंग फोन अभी प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। कंपनी इसे 12 फरवरी से मार्केट में उपलब्ध कराना शुरू करेगी। मोटो ज़ेड स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध है। वहीं, वनप्लस एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिल रहा है। कलर वेरिएंट की बात करें तो वनप्लस 3टी 128 जीबी गनमेटल कलर में उपलब्ध है। मोटो ज़ेड ब्लैक व व्हाइट कलर में और सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो ब्लैक व गोल्ड कलर में मिलेगा।

डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो और वनप्लस 3टी में मेटल बिल्ड का इस्तेमाल हुआ है। मोटो ज़ेड में ग्लास बैक और एक मेटल फ्रेम भी दिया गया है। तीनों ही फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं और ये फ्रंट पैनल पर होम बटन के नीचे मौज़ूद हैं। बैकपैनल पर कैमरा तीनों फोन के टॉप सेंटर में मौज़ूद है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटोरोला मोटो ज़ेड 5.19 मिलीमीटर की मोटाई के साथ सबसे पतला है। वहीं, 7.35 मिलीमीटर वाला वनप्लस 3टी सबसे मोटा है। 189 ग्राम वाला सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो सबसे वज़नदार है, जबकि 136 ग्राम के साथ मोटो ज़ेड सबसे हल्का। सैमसंग के डिवाइस में आपको 6 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, बाकी दोनों में 5.5 इंच के स्क्रीन हैं। मोटो ज़ेड हैंडसेट में क्वाड एचडी स्क्रीन है। वनप्लस 3टी में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है, मोटो ज़ेड में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और सैमसंग सी9 प्रो में स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर। सैमसंग और वनप्लस के स्मार्टफोन 6 जीबी रैम के साथ आते हैं। वहीं, मोटोरोला में सिर्फ 4 जीबी रैम है।

स्टोरेज के लिहाज से बताएं तो वनप्लस 3टी (रिव्यू) का 128 जीबी वेरिएंट 34,999 रुपये का है। वहीं, बाकी दोनों फोन 64 जीबी की सर्वाधिक स्टोरेज के साथ आते हैं। हालांकि, वनप्लस के डिवाइस में आपके पास स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा नहीं है, जबकि बाकी दोनों  में आपके पास माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट हैं। सैमसंग और वनप्लस के हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल के फ्रंट और रियर कैमरे हैं। वहीं, मोटोरोला के हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। तीनों ही फोन एलटीई, डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलते हैं। बैटरी विभाग में सैमसंग 4000 एमएएच की बैटरी के साथ सबसे आगे है। वनप्लस 3टी में 3400 एमएएच की बैटरी है और मोटो ज़ेड (रिव्यू) में 2600 एमएएच की।

अन्य
सी9 प्रो की अहम खासियतों में 4000 एमएएच की बैटरी, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 6 जीबी रैम हैं। यह सैमसंग के पोर्टफोलियो में बिल्कुल फिट बैठता है। यह फोन उन यूज़र के लिए जो बहुत ज़्यादा पैसे नहीं खर्चकर फ्लैगशिप डिवाइस वाले फ़ीचर चाहते हैं। हालांकि, वनप्लस 3टी के स्पेसिफिकेशन सैमसंग के बराबर के हैं और कुछ मामलों में तो बेहतर भी, और इसकी कीमत भी कम है। अगर आप पैसावसूल वाली सोच रखते हैं तो वनप्लस 3टी एक अच्छा विकल्प है। हालांकि, यह अकसर ही अमेज़न पर उपलब्ध नहीं होता है। ऐसे में सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो महंगा होने के बावजूद अच्छा विकल्प है। दूसरी तरफ, अगर आप मोटो मॉड्स इस्तेमाल करने का शौक रखते हैं तो मोटो ज़ेड आपकी पसंद होनी चाहिए।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

नई दिल्ली: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बार फिर मध्यम तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. सप्ताह भर से कम समय में रुद्रप्रयाग जिले में तीन भूकंप आ चुके हैं. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई. भूकंप शनिवार रात के 10 बजकर 51 मिनट पर आया और इसकी गहराई जमीन में पांच किलोमीटर नीचे थी.


भूकंप से जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई जानकारी नहीं है. रुद्रप्रयाग में छह और सात फरवरी को क्रमश: 5.8 और 3.6 की तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं त्रिपुरा के धलाई में रात के 11 बजकर 42 मिनट पर एक दूसरे भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा - नोटबंदी से जीडीपी पर 1.5 लाख करोड़ रुपये की मार

मुंबई: पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने नोटबंदी को 2016 का सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए कहा है कि इसके कारण 2016-17 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 6-6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो कि सीएसओ और आरबीआई के पूर्वानुमानों से कहीं कम है. चिदंबरम ने 2017-18 के बजट को लक्ष्यविहीन और दिशाहीन बताते हुए कहा कि सरकार को सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए अप्रत्यक्ष करों में तुरंत कटौती करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से 2016-17 में जीडीपी वृद्धि पर बुरा असर पड़ा, इसके साथ ही अगले वित्त वर्ष 2017-18 में भी इसका असर रहेगा और 2018-19 के शुरुआती कुछ हिस्से में भी नोटबंदी का असर रहेगा.


चिदंबरम ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा, 'मुझे यह अनुमान लगाते हुए खेद है कि 2016-17 में वृद्धि दर 6 से 6.5 प्रतिशत के बीच रहेगी जो कि पूर्व के अनुमान से ठीक एक प्रतिशत कम है. इसका मतलब है जीडीपी पर 1.5 लाख करोड़ रुपये की चोट. इस साल जीडीपी 150 लाख करोड़ रुपये है, इसमें एक प्रतिशत चोट का मतलब है 1.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान.' चिंदबरम 21 फरवरी को होने वाले बृहनमुंबई नगर निगम चुनाव के प्रचार अभियान के तहत यहां आए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, 'किसी के दिमाग में विचार आया और उसने टेलीविजन पर नोटबंदी की घोषणा कर दी जिससे (जीडीपी को) 1.5 लाख करोड़ रुपये की चोट लगी.' नोटबंदी की बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि देर-सवेर सरकार को नोटबंदी की 'नादानी' का आभास होगा. चिदंबरम ने नोटबंदी को 2016 का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया, जिसे सरकार स्वीकार नहीं कर रही.

चिदंबरम ने कहा, 'आप पहले नोटबंदी करते हैं और फिर कहते हैं कि हम नए नोट जारी कर रहे हैं, क्या मजाक है?' उन्होंने कहा कि सरकार ने एक झटके में 15.44 लाख करोड़ रुपये की करेंसी को चलन से हटा दिया और अब सरकार वापस इतनी ही करेंसी छाप रही है.

कोर्ट में जजों ने गाया गाना तो कई जोड़ों ने तलाक के फैसले को लिया वापस

खंडवा: फिल्म से लेकर रियल लाइफ में अक्सर जज गंभीर और सख्त दिखते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के लोक अदालत में उनका बेहद अलग ही अंदाज देखने को मिला. यहां तलाक के एक मामलों की सुनवाई के दौरान जजों ने मिलकर गाना गया, जिसके बाद कई जोड़ों ने अलग होने के फैसले को वापस ले लिया. जज के गाना गाने से कई परिवार टूटने से बच गए.


न्यूज18 के मुताबिक खंडवा जिले में नेशनल लोक अदालत लगाया गया था, जहां तलाक के कई मामलों की सुनवाई होनी थी. सभी मामलों की सुनवाई खंडवा के डीजे और कुटुंब न्यायालय एके सिंह के जज को करनी थी. इतने सारे परिवारों को टूटने का आदेश देना जजों को अच्छा नहीं लग रहा था.

मामलों की सुनवाई से पहले जजों ने सभी जोड़ों से कहा कि वे अपने तलाक के फैसले पर एक बार फिर से सोच लें. उन्होंने सभी पति-पत्नियों से कहा कि वे अलग होने से पहले आपस में एक बार फिर से बात कर लें, हो सकता है आपसी बातचीत से तलाक का फैसला टल जाए.

इस दौरान जजों ने जोड़ों को तलाक के नुकसान के बारे में भी बताया. साथ ही अगर वे प्यार से साथ रहेंगे तो इसके क्या फायदे हैं, ये भी समझाया. जजों के इतना कुछ कहने के बाद भी कई जोड़ों के बीच कोर्ट में ही आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए. इस माहौल को रोमांटिक बनाने के लिए जज रिश्तों और प्यार को बयां करने वाले गाने गुनगुनाने लगे. जजों को ऐसा करते देख तलाक लेने आए जोड़ों का दिल पसीज गया और उन्होंने तलाक लेने के फैसले को वापस ले लिया.

कोर्ट में जजों के आदेश पर वरमालाएं मंगवाई गईं. सभी जोड़ों ने एक दूसरे को वरमालाएं पहनाईं और राजी-खुशी जीवन बिताने का वादा कर घर लौट गए. परिवारों को टूटने से बचाने के लिए जजों की ओर से किए गए इस प्रयास की हर तरफ सराहना हो रही है. 

Box Office Collection: अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 2' ने दो दिन में की 30 करोड़ की कमाई

नई दिल्ली: अभिनेता अक्षय कुमार की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' ने दो दिनों में 30 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि फिल्म ने शुक्रवार को 13.20 करोड़ और शनिवार को 17.31 करोड़ का कारोबार किया, इस तरह से फिल्म ने दो दिनों में 30. 51 करोड़ की कमाई कर ली है. तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में यह भी संभावना जताई है कि फिल्म रविवार को और अधिक कारोबार कर सकती है.


'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय कुमार जॉली मिश्रा नाम के एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं जो क्रिमिनल लॉ में बड़ा नाम कमाना चाहता है. हुमा कुरैशी जॉली की पत्नी पुष्पा पांडे की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में अनु कपूर एक भ्रष्ट और ताकतवर वकील की भूमिका में हैं जबकि सौरभ शुक्ला जस्टिस सुरेंद्रलाल त्रिपाठी के किरदार में नजर आ रहे हैं, वहीं कुमुद मिश्रा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं.

'जॉली एलएलबी 2' को साल 2013 में आई अरशद वारसी और अमृता राव की फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल कहा जा रहा है, हालांकि फिल्म के रिव्यू में प्रशांत शिशौदिया ने लिखा है कि दोनों फिल्मों की कहानी का एक दूसरे से कोई लेना देना नहीं है, कलाकार और कहानी सब अलग हैं. केवल दोनों फिल्मों का नाम एक जैसा है.

हरियाणा बना एक करोड़ी कबड्डी विजेता

सोनीपत : राई स्पो‌र्ट्स स्कूल में संचालित कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर हरियाणा टीम ने जीत का सेहरा अपने सिर बांधा है। फाइनल के कड़े मुकाबले में हरियाणा ने रेलवे को 33-27 अंकों के अंतराल से पराजित कर यह खिताब अपने नाम किया है।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता हरियाणा की टीम को एक करोड़ रुपये व द्वितीय स्थान पाने वाले रेलवे की टीम को 50 लाख रुपये का इनाम प्रदान किया।

मोतीलाल नेहरू स्पो‌र्ट्स स्कूल, राई (सोनीपत) में भारतीय अमेच्योर कबड्डी महासंघ के सहयोग से हरियाणा सरकार द्वारा 9 से 11 फरवरी तक आयोजित की गई तीन दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष स्मृति अखिल भारतीय नेशनल स्टाइल कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने प्रथम हाफ में मात्र 12-11 अंक से बढ़त बनाई थी। मैच के दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम ने 21-16 अंकों से बढ़त बनाते हुए 33-27 अंकों के अंतराल से चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। वहीं ओएनजीसी (आयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन) की टीम ने एयर इंडिया की टीम को 45-37 अंकों के अंतराल से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। चैंपियनशिप में एयर इंडिया की टीम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तृतीय स्थान पर रहे ओएनजीसी की टीम को 25 लाख रुपये इनाम स्वरूप प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर्ता एयर इंडिया की टीम को 11 लाख रुपये सांत्वना पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए।

चैंपियनशिप में ओएनजीसी की टीम ने प्रथम हाफ में एयर इंडिया की टीम से 26-17 अंकों के अंतराल से बढ़त बनाई। द्वितीय हाफ में एयर इंडिया की टीम ने मात्र 20-19 अंक के अंतराल से बढ़त बनाई। ओएनजीसी की टीम ने एयर इंडिया की टीम को 45-37 अंकों के अंतराल से पराजित कर चैंपियनशिप में तृतीय स्थान प्राप्त किया। एयर इंडिया की टीम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

अच्‍छे दिन! साल 2018 तक आएगी नौकरियों की बहार, करीब 3 लाख नए केंद्रीय कर्मचारियों की होगी नियुक्ति

नई दिल्‍ली: 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्‍त से बीजेपी रोजगार का वादा करती आई है. सरकार बनने के बाद से ही विपक्ष आरोप लगाता रहा है कि मोदी सरकार रोजगर पैदा करने में नाकाम रही है. आकंड़े भी इसकी तस्‍दीक करते दिखते हैं. 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद से तो असंगठित क्षेत्रों में भी रोजगार बुरी तरह प्रभावित हुआ. ऐसे में युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अमेरिका में वीजा नीतियों में बदलाव और देश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच एक बड़ी खुशखबरी यह है कि अगले साल तक केंद्र सरकार में करीब 2.83 लाख नौकरियां सृजित होने का अनुमान है. वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पिछले हफ्ते पेश 2017-18 के आम बजट में यह अनुमान जताया गया है. बजट दस्तावेज के अनुसार 2018 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या 35.67 लाख होने का अनुमान है जो 2016 की 32.84 लाख संख्या के मुकाबले 2.83 लाख अधिक है.


गृह मंत्रालय 2018 में अपने कर्मचारियों की संख्या 6,076 बढ़ाकर 24,778 करेगा. अगले साल तक पुलिस विभागों में करीब 1.06 लाख भर्तियां की जाएंगी ताकि इनकी संख्या को बढ़ाकर 11,13,689 तक पहुंचाया जा सके. 2016 के आंकड़ों के अनुसार केंद्र सरकार के तहत विभिन्न पुलिस विभागों में कुल कर्मचारी संख्या 10,07,366 है.

दस्तावेज के अनुसार विदेश मंत्रालय भी अपने कार्यबल में 2109 लोगों की बढ़ोतरी कर सकता है. वर्ष 2016 के आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या अभी 9,294 है. इसी प्रकार केंद्र सरकार के नए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में भी 2,027 नौकरियां सृजित होने का अनुमान है. 2016 में यह संख्या मात्र 53 थी. इस संबंध में संपर्क किए जाने पर केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा कि अतिरिक्त कार्यबल से अधिक जन-केन्द्रित सरकार बनाने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार का जोर रोजगार के बजाय युवाओं को अधिक रोजगारपरक बनाने पर है. इसलिए कौशल विकास मंत्रालय का भी गठन किया गया है. यह अधिक युवाओं को उद्यमी बनाएगा और बदलती जरूरतों के हिसाब से उन्हें नौकरी के लिए तैयार करेगा.’ दस्तावेज के अनुसार नागर विमानन मंत्रालय, डाक विभाग, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय समेत केंद्र सरकार के कई विभागों में नौकरियों का सृजन होगा.

भाजपा को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई हक नहीं - राहुल

हरिद्वार, 12 फरवरी भाषा उत्तराखंड में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज हरिद्वार जिले में 75 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि उनकी पार्टी के सभी दागी नेता अब भाजपा की शोभा बढ़ा रहे हैं।


सर्वाधिक 11 विधानसभा सीटों वाले हरिद्वार जिले के भगवानपुर से रोड शो शुरू करने के बाद पुहाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, मोदी जी को भ्रष्टाचार पर बात करने का कोई हक ही नहीं है । पहले हमारे साथ रहे सभी घोटालेबाज दागी नेता अब भाजपा के साथ हैं ।

अपने पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह पर रेनकोट संबंधी बयान के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए राहुल ने कहा कि उनके द्वारा चुने गये शब्द उनके पद की मर्यादा के अनुरूप नहीं है।

मोदी पर 96 देशों में जमा काले धन को वापस लाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर भी लोगों को गुमराह किया और पूरे देश को कतारों में लगा दिया ।

भगवानपुर से शुरू होकर पिरान कलियर, पुहाना, रामपुर चंुगी, बिझाौली, मंगलौर, लक्सर और लंढौरा होते हुए हरिद्वार शहर में हर की पौड़ी पहुंचने तक राहुल के रोड शो ने जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों से गुजरते हुए 75 किलोमीटर का सफर तय किया।

हरिद्वार जिले में राहुल के रोड शो को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि कांग्रेस ोड़कर भाजपा में शामिल हुए दो नेता कुंवर प्रणब सिंह चैंपियन और प्रदीप बत्रा यहीं से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि खुद मुख्यमंत्री भी हरिद्वार ग्रामीण से पार्टी के उम्मीदवार हैं।

ट्रम्प के टेन्योर में NKorea का पहला मिसाइल टेस्ट, 500km तक वार करने में कैपेबल

सिओल. नॉर्थ कोरिया ने रविवार को बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया। ये मिसाइल 500 किमी तक मार करने में कैपेबल है। साउथ कोरियाई डिफेंस मिनिस्ट्री ने इस बात की जानकारी दी है। यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में नॉर्थ कोरिया का यह पहला मिसाइल टेस्ट है।


सी ऑफ जापान में छोड़ी गई मिसाइल...
- साउथ कोरिया ने कहा, नॉर्थ कोरिया ने लोकल टाइम के मुताबिक सुबह 7.55 बजे नॉर्थ प्योंगान प्रॉविंस के बेंग्योन एयरबेस से सी ऑफ जापान में मिसाइल दागी।
- साउथ कोरियाई डिफेंस मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, मिसाइल 500 किमी तक मार करने में कैपेबल है।
- स्टेटमेंट में ये भी कहा गया, 'नॉर्थ कोरिया के मिसाइल टेस्ट का मकसद न्यूक्लियर और मिसाइल कैपेबिलिटीज को दिखाना है।'
- 'नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन को एक तरह से आगाह करना चाहता है।'
- टेस्ट के बाद ट्रम्प ने अमेरिका दौरे पर गए जापान के पीएम शिंजो आबे को सिक्युरिटी का भरोसा दिलाया।

पिछले साल नॉर्थ कोरिया ने किए थे दो टेस्ट
- पिछले साल अक्टूबर में नॉर्थ कोरिया ने बेंग्योन एयरबेस से ही मुसुदन मिसाइल के 2 टेस्ट किए थे।
- योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, साउथ कोरियाई मिलिट्री को शक है कि नॉर्थ मध्यम दूरी की मुसुदन मिसाइल का टेस्ट कर सकता है।
- इस महीने साउथ कोरिया के दौरे पर गए अमेरिकी डिफेंस मिनिस्टर जेम्स मैटिस ने नॉर्थ कोरिया को वॉर्निंग दी थी। कहा था- अगर नॉर्थ कोरिया कोई भी न्यूक्लियर अटैक करता है तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।
- मैटिस ने कहा, 'अमेरिका या उसके किसी सहयोगी पर एटमी हमला किया जाता है तो उसका जोरदार तरीके से जवाब दिया जाएगा।'

पिछले साल नॉर्थ कोरिया ने किए थे 2 एटमी टेस्ट
- 2016 में नॉर्थ कोरिया ने 2 न्यूक्लियर टेस्ट किए थे। इसमें एक हाइड्रोजन बम का टेस्ट भी शामिल है।
- इसके अलावा उन ने पिछले साल ही कई मिसाइल टेस्ट भी किए थे।
- जनवरी में उन ने कहा था कि वह इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) बनाने के अंतिम चरण में है।
ट्रम्प ने कहा- अमेरिका 100% जापान के साथ
- नॉर्थ कोरिया के टेस्ट के बाद अमेरिका के फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में ट्रम्प और आबे ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
- ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका, जापान का करीबी सहयोगी है। हम उसके 100% उसके साथ हैं।
- इससे पहले आबे ने अपने बयान में कहा था कि नॉर्थ कोरिया के इस तरह के टेस्ट को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ये यूएन रेजोल्यूशन के खिलाफ है।

अश्विन ने सबसे तेज 250 विकेट लेने का बनाया रिकॉर्ड, AUS के लिली को पीछे छोड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क.भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर के 45वें टेस्ट में एक और इतिहास रच दिया है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लेजेंड बॉलर डेनिस लिली के नाम था। डेनिस लिली ने 48 टेस्ट मैचों में 250 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।


भारत से 250 विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर...
- अश्विन ने एकमात्र टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेशी कप्तान मुश्फिकुर रहीम को आउट करते ही ये उपलब्धि हासिल की।
- इससे पहले उन्होंने शाकिब अल हसन का विकेट लिया।
- भारत की ओर से सबसे तेज विकेट लेने के मामले में अश्विन दूसरे बॉलर हैं।
- उनसे पहले अनिल कुंबले ने 1999 में कारनामा किया था।

इंग्लैंड के खिलाफ भी था मौका
- इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पांचवें टेस्ट में अश्विन से उम्‍मीद थी कि वे ये कारनामा कर दिखएंगे।
- चेन्‍नई टेस्‍ट में उन्‍हें लिली के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए महज तीन विकेट की जरूरत थी।
- सीरीज के चार टेस्‍ट में तमिलनाडु का यह स्पिनर 27 विकेट अपने नाम पर कर चुका था।
- पर अपने होम ग्राउंड में अश्विन ये कारनामा करने से चूक गए।

होम मिनिस्ट्री की वेबसाइट हैक, जांच के लिए फिलहाल ब्लॉक किया गया

नई दिल्ली. यूनियन होम मिनिस्ट्री की वेबसाइट रविवार को हैक कर ली गई। मिनिस्ट्री ने खुद इसकी पुष्टि की। हैक होने की घटना के बाद वेबसाइट को टेम्पररी तौर पर ब्लॉक कर दिया गया। मामले की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने वेबसाइट को ब्लॉक करने का फैसला किया। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वेबसाइट हैक करने के लिए कौन लोग या ग्रुप जिम्मेदार हैं।


क्या है मामला....
- रविवार सुबह होम मिनिस्ट्री की वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिनिस्ट्री के अफसरों को मिली। इसके बाद नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया, ताकि उस पर कुछ आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट ना किए जा सकें।
- वेबसाइट ब्लॉक किए जाने के बाद इसकी जांच शुरू की गई।

एनएसजी की वेबसाइट भी पिछले महीने हैक हुई थी
- बता दें कि पिछले महीने पाकिस्तान के किसी ग्रुप ने नेशनल सिक्युरिटी गार्ड यानी एनएसजी की वेबसाइट हैक कर ली थी। हैक किए जाने के बाद वेबसाइट पर भारत विरोधी कमेंट पोस्ट कर दिए गए थे।
- पिछले साल राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट हैक किया गया था। कांग्रेस का ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट भी पिछले साल ही हैक किया गया था। हैकिंग के बाद इन अकाउंट्स पर आपत्तिजनक कमेंट्स पोस्ट किए गए थे।
- बाद में राहुल गांधी ने डिजिटल सिक्युरिटी को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे। इसके बारे में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।
- एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते चार साल में देश के कई विभागों की करीब 700 वेबसाइट्स हैक की जा चुकी हैं।
- साइबर क्राइम्स के मामलों में अब तक 8, 348 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Friday, September 16, 2016

जन्मदिन पर मोदी ने तोड़ा प्रोटाेकॉल: 20 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला छोड़ एक कार में बैठकर मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे

अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी अपने 67वें जन्मदिन पर शनिवार सुबह यहां गांधीनगर में मां हीराबेन से मिलने पहुंचे। वे करीब आधा घंटा मां के साथ रहे। इस दौरान पूरे वक्त उनका हाथ थामे रहे। मां के घर वे प्रोटोकॉल तोड़कर अपने लंबे काफिले के बगैर ही पहुंचे। इससे पहले मोदी शुक्रवार रात अहमदाबाद आए। पीएम बनने के बाद वे तीसरी बार मां से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट किया, ''मां की ममता, मां का आशीर्वाद जीवन जीने की जड़ी-बूटी है।'' बता दें कि दो दिन के गुजरात दौरे में मोदी कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे। इसके बाद नवसारी जाकर हैंडिकैप्ड लोगों को हेल्पिंग इक्विपमेंट भी बांटेंगे। करीब आधे घंटे मां के साथ रहे मोदी...


- मोदी की मां उनके भाई पंकज के घर रहती हैं। यहां सुबह सवा सात बजे मोदी एक कार में बैठकर पहुंचे। वे हाफ कुर्ता पहने हुए थे। उनकी मां सोफे पर बैठी थीं।
- आते ही मोदी ने मां के पैर छुए। हीराबेन ने उन्हें हाथ में कुछ दिया।
- इसके बाद माेदी अपनी मां की दाहिनी तरफ बैठ गए। मोदी पूरे वक्त उनका हाथ थामे हुए थे।

प्रोटोकॉल तोड़कर मां से मिलने पहुंचे
- मोदी मां के घर प्रोटोकॉल तोड़कर अपने लंबे काफिले के बगैर ही पहुंचे। बता दें कि वे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की सिक्युरिटी में रहते हैं।
- उनके काफिले में आमतौर पर 20 से ज्यादा कारें रहती हैं, जिनमें सिक्युरिटी, पर्सनल स्टाफ से लेकर एम्बुलेंस तक शामिल है।
- न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मोदी इतने बड़े काफिले के बगैर मां से मिलने पहुंचे। वे एक एसयूवी में सवार थे। पूरे रास्ते की नाकेबंदी की गई थी। मोदी की गाड़ी के आगे या पीछे काफिले की कोई कार मौजूद नहीं थी।
- यहां से मोदी राजभवन लौट गए, जहां सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर से उनकी मुलाकात हुई।

सीएम ने किया मोदी का वेलकम
- अहमदाबाद में सीएम विजय रूपाणी समेत कई मंत्रियों और सीनियर बीजेपी लीडर्स ने मोदी का वेलकम किया। बाद में मोदी वहां से गांधीनगर रवाना हो गए।
- अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मोदी ने कहा, "16 सितंबर, 2014 को (लोकसभा चुनाव में जीत के बाद) भी मुझे इसी धरती पर आपसे मिलने का मौका मिला था। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आज फिर पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिला।"
- "इतनी बड़ी तादाद में आप लोग मुझे आशीर्वाद और बधाई देने आए हैं। आप सभी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।"
- मोदी दाहोद के लीमखेडा जाएंगे। वहां कडाना हाफेश्वर इरिगेशन प्रोजेक्ट उद्घाटन करने के बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
- इस प्रोग्राम के बाद मोदी नवसारी जाएंगे और वहां सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों को हेल्पिंग इक्विपमेंट देंगे।
ग्रीटिंग पर मोदी की फोटो और अखबार में पब्लिश स्पीच की कटिंग चिपकाई
- महाराष्ट्र के सांगली के एक सपोर्टर वीरेंद्र हालिंगले ने 17 सितंबर को पीएम के 66वें जन्मदिन पर 66 फीट लंबा ग्रीटिंग भेजा है।
- हालिंगले ने बताया कि पीएम के लिए इस ख़ास ग्रीटिंग को बनाने में उन्हें दो महीने का वक्त लगा।
- तीन रंगों के हेवी ग्रीटिंग को अखबारों में छपी मोदी की तस्वीरों और उनकी देश-विदेश में दी गई स्पीच से जुड़ी खबरों को चिपकाकर तैयार किया गया है।

वाराणसी में भी तैयारियां
- नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाने की तैयारियां की गई हैं।
- ऑर्गनाइजर कमेटी के कन्वीनर सुरेश सिंह के मुताबिक, रोहनिया बाजार के रामलीला मैदान में एक बड़ा स्टेज बनाया गया है।
- इसी पर पूजा-पाठ के बाद लोगों के बीच 66 किलो लड्डू बांटा जाएगा। बीजेपी के एक लोकल लीडर अशोक कुमार यादव ने बताया कि मोदी के जन्मदिन पर बड़ी संख्या में लोगों को मिठाइयां बांटी जाएंगी, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
दिल्ली में केक का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में एक एनजीओ शक्ति फाउंडेशन ने मोदी के बर्थडे के लिए एक बड़ा-सा केक बनाया है। एनजीओ का मकसद दुनिया के सबसे बड़े केक का रिकॉर्ड तोड़कर गिनीज बुक में नाम शामिल कराना है।
- इससे पहले सबसे बड़ा केक पोलैंड के रेसजो इंटरनेशनल फेयर में 21 मई, 2011 को काटा गया था। इसकी ऊंचाई 1.74 मीटर और वजन 720.8 किलो था।
- केक से मोदी के कैम्पेन 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया जाएगा। इसमें करीब 5 हजार महिलाओं-लड़कियों के शामिल होने की संभावना है।

गुजरात में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड
- मोदी के बर्थडे पर शनिवार को नवसारी में एक खास प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया है।
- इस प्रोग्राम में 11 हजार दिव्यांगों को इनवाइट किया गया है। इन सभी लोगों को मोदी इक्विपमेंट्स और किट्स गिफ्ट करेंगे।
- माना जा रहा है कि 11 हजार दिव्यांगों को एक साथ कभी इतने उपकरण गिफ्ट नहीं किए गए। इस लिहाज से मोदी नया गिनीज रिकॉर्ड बना सकते हैं।
- दो और रिकॉर्ड्स बन सकते हैं। 1000 दिव्यांग इतने ही दीपक एक साथ जलाएंगे। 1000 दिव्यांगों को व्हील चेयर्स दी जाएंगी।
- इसके पहले अमेरिका में 346 लोगों को एक साथ व्हील चेयर्स दी गई थीं। शनिवार को ये रिकॉर्ड टूट सकता है।

नोएडा के ट्रैफिक सिस्टम में सुधार के लिए बनाया मास्टर प्लान

नोएडा: नोएडा ट्रैफिक सेल (एनटीसी) ने शहर की सड़कों पर लग रहे ट्रैफिक जाम को दुरुस्त करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए शहर की उन 23 सड़कों आैर चौराहों को चिंहित किया जाएगा। जिसमें देखा जाएगा कि आखिर ट्रैफिक जाम होने के क्या कारण हैं, ताकि लोगों को जाम फ्री सफर का आनंद ले सकें। आपको बता दें कि 12 सितंबर को नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन ने एक समिति बनाने का निर्देश दिया था। जिसमें ट्रैफिक का सर्वे कर रिपोर्ट डीएम को सौंपने को कहा गया था। जिसके बाद नोएडा अथाॅरिटी आैर एसएसपी की आेर से काम करना शुरू कर दिया गया है।


10 दिन में देनी है रिपोर्ट
इस बारे में नोएडा अथाॅरिटी के डीसीर्इआे सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी आेर से पहला कदम नोएडा कि सड़काें पर ट्रैफिक जाम होने के कारणों को समझना हाेगा। हमारी आेर से इस पर अध्ययन करना शुरू कर दिया गया है। इसकी 10 दिन में रिपोर्ट दी जानी है। नोएडा ट्रैफिक सेल के अधिकारियों की मानें तो उनका उद्देश्य केवल नोएडा के निवासियों, काम करने वाले लोगों आैर यहां आने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम मुक्त सड़क देना है।

इन बातों का किया जाएगा अध्ययन
सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण के इंजीनियर्स, एनटीसी अधिकारी आैर ट्रैफिक पुलिस मिलकर 23 चौराहों आैर उन सड़कों अध्ययन करेगी जहां पर ट्रैफिक जाम होता है। अधिकारी वहां पर पीक आॅवर्स में व्हीकल की संख्या, नाॅन पीक आॅवर्स में व्हीकल की संख्या देखेंगे। साथ ही वीक डेज के साथ उन चौराहों पर हाॅलीडे के दिन वहां पर कितना ट्रैफिक रहता है इस बात का भी अध्ययन किया जाएगा, ताकि अधिकारियों को पता चल सके कि आखिर ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण क्या है। अधिकारियों की मानें तो यहां पर इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि किस समय में हैवी व्हीकल सबसे ज्यादा निकलते हैं।

इन मुख्य चौराहों पर होगी नजर
नोएडा ट्रैफिक सेल के अधिकारियों की मानें तो उनकी आेर से इसके साॅल्यूशन देने पर ध्यान होगा। फिर चाहे सिविल इंजीनियरिंग तरीके से हो या फिर ट्रैफिक इंफोर्समेंट के तरीके से हो, ताकि नोएडा की सड़कोें पर ट्रैफिक पूरी तरह से स्मूद हो सके। आपको बता दें अधिकारी जिन चौराहों पर काम कर रहे हैं उनमें से एनआर्इबी चौराहा, सेक्टर- 12-22-56 चौराहा, नोएडा का एंट्री प्वाइंट सेक्टर- 14ए, फिल्म सिटी के पास शाहदरा ड्रेन, बोटेनिकल मैट्रो स्टेशन, आेखरा बैराज एंट्री प्वाइंट, मोडल टाउन चौकी, सेक्टर-51-71-52-72 चौराहा आैर सिटी सेंटर चौराहा आदि प्रमुख हैं।

मोजाम्बिक के बाद अब ब्राजील से दाल आयात करेगा भारत, मांग के मुताबिक आपूर्ति के लिए जद्दोजहद

नई दिल्ली: दाल संकट से निपटने की जद्दोजहद में जुटे खाद्य मंत्रालय ने मोजाम्बिक के बाद 14500 किलोमीटर दूर ब्राजील से दाल आयात करने के लिए बातचीत शुरू कर दी है. खाद्य मंत्री राम विलास पासवान की हाल की ब्राज़ील यात्रा के दौरान वहां के कृषि मंत्री भारत को दाल सप्लाई करने के प्रस्ताव पर तैयार हो गए. खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने कहा "ब्राजील दाल की सप्लाई के लिए सैद्धांतिक तौर पर तैयार हो गया है. हम गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट कॉन्ट्रेक्ट के लिए तैयार हैं."


अब ब्राजील सरकार ने फील्ड ट्रायल के लिए भारत से दलहन के बीज मांगे हैं. वहां के एक बड़े इलाके की आबोहवा और मिट्टी भारत से मिलती-जुलती है. ट्रायल्स के बाद दाल की सप्लाई को लेकर करार पर बात होगी.

साल 2015-16 में देश में दाल की मांग 246 लाख टन की थी जबकि उत्पादन 164 लाख टन के आसपास रहा. यानी जरूरत से 82 लाख टन कम. इस कमी को पूरा करने के लिए 58 लाख टन दाल का आयात किया गया. फिर भी 24 लाख टन की कमी रही. अब मोजाम्बिक के बाद सरकार ब्राजील सरकार के साथ दाल के आयात के लिए करार करने की तैयारी कर रही है. सरकार की मंशा आने वाले समय में देश में दाल की बढ़ती मांग को देखते हुए बाजार में जरूरत के मुताबिक उसकी उपलब्धता बढ़ाने की है.

यह फैसला ऐसे वक्त पर लिया गया है जब पिछले दो हफ्ते से दाल की कीमतों में फिर उथल-पुथल शुरू हो गई है. दिल्ली के साउथ एवेन्यू इलाके के किराना दुकानदार अशोक खुराना ने एनडीटीवी से कहा "पिछले दो हफ्ते में चना दाल 50 फीसदी महंगा हो गया है. 80 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 120 रुपये प्रति किलो हो गया है."

इस बीच दाल की पैदावार बढ़ाने के लिए बनाई गई एक विशेष कमेटी ने वित्त मंत्री को सौंपी अपनी रिपोर्ट में बड़े बदलाव की सिफारिश की है. मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम की अध्यक्षता वाली समिति ने सिफारिश की है कि सरकार चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य तत्काल बढ़ाकर 4,000 रुपये प्रति क्लिंटल करे और खरीफ सीजन 2017 के लिए उड़द और तुअर का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 6,000 रुपये प्रति क्विंटल करे. अरविंद सुब्रमण्यम कमेटी ने जीएम दालें  विकसित करने की भी सिफारिश की है.
 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav