BREAKING NEWS
Showing posts with label ऑटो. Show all posts
Showing posts with label ऑटो. Show all posts

Sunday, February 12, 2017

भारतीय नेताओं की शान 'एम्बैसडर' को मिला नया मालिक

प्रसिद्ध एम्बैसडर ब्रांड को पॉइजोट के रूप में नया मालिक मिल गया है. यह ब्रांड सत्ता के गलियारे में अपनी पहचान रखता है. हिंदुस्तान मोटर्स ने इस ब्रांड को यूरोपीय वाहन कंपनी पॉइजोट को 80 करोड़ रुपए में बेच दिया है.

सीके बिड़ला समूह की कंपनी ने इस बारे में पॉइजोट एसए के साथ करार किया है. फिलहाल एम्बैसडर कारों का विनिर्माण रोक दिया गया है.

हिंदुस्तान मोटर्स ने शनिवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, 'हिंदुस्तान मोटर्स ने एम्बैसडर ब्रांड की बिक्री के लिए पॉइजोट एसए से करार किया है. इसमें ट्रेडमार्क भी शामिल है. यह सौदा 80 करोड़ रुपए में हुआ है.'

प्रसिद्ध एम्बैसडर ब्रांड को पॉइजोट के रूप में नया मालिक मिल गया है. यह ब्रांड सत्ता के गलियारे में अपनी पहचान रखता है. हिंदुस्तान मोटर्स ने इस ब्रांड को यूरोपीय वाहन कंपनी पॉइजोट को 80 करोड़ रुपए में बेच दिया है.

मालूम हो कि पिछले महीने पीएसए समूह ने भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए सीके बिड़ला समूह के साथ डील की थी, जिसके तहत शुरुआत में करीब 700 करोड़ रुपये का निवेश किया जाना है.

इस राशि से तमिलनाडु में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया जाएगा. इस प्लांट में हर साल एक लाख वाहन बनाने की क्षमता होगी.

पीएसए समूह तीन ब्रांड प्यूजो, सिट्रॉन और डीएस के तहत वाहनों की बिक्री करता है. यह समूह पहले प्रीमियर समूह के साथ भारत में साझेदारी कर चुका है. हालांकि 2001 में दोनों कंपनियों का ज्याइंट वेंचर प्यूजो पीएएल खत्म हो गया था. इसके बाद भी पीएसए ने भारतीय बाजार में प्रवेश करने की नाकाम कोशिश की थी.

प्यूजो एसए और सीके बिड़ला समूह मिलकर इंडियन ऑटो मार्केंट में अपनी दबदबा बनाना चाहते हैं. अनुमान है कि साल 2025 तक भारत में 80 लाख से एक करोड़ कार बनने लगेंगे. साल 2016 में यह आंकड़ा 30 लाख के करीब है.

Friday, September 16, 2016

फिएट ने शुरू की अर्बन क्रॉस की बुकिंग, जल्द होगी लॉन्च

जीप ब्रांड को भारत में सफलतापूर्वक लॉन्च करने के बाद फिएट अपने अगले प्रोडक्ट को बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारियों में जुट गई है। कंपनी ने फिएट अर्बन क्रॉस की बुकिंग शुरू कर दी है जिसे सितंबर के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। फिएट अर्बन क्रॉस को 20,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। इस कार की झलक 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में देखने को मिली थी।


दरअसल इस कार को पुंटो का अपडेटेड वर्जन कहा जा सकता है जिसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। कार में हाई ग्राउंड क्लियरेंस, नया एलॉय व्हील और कई अलग अलग फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार में नया फ्रंट और रियर ग्रिल, एलईडी डीआरएल, सिल्वर फिनिश रूफ रेल और नया 17-इंच एलॉय व्हील लगाया गया है।

कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4000mm, चौड़ाई 1700mm, ऊंचाई 1500mm और ग्राउंड क्लियरेंस 205mm का है। ऑटो एक्सपो में पेश किए गए मॉडल में 5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ) भी लगा था।

हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस कार के इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है लेकिन, माना जा रहा है कि 1.4-लीटर T-Jet पेट्रोल इंजन लगा हो सकता है जो 138 बीएचपी का पावर और 210Nm का टॉर्क देगा। वहीं, इसमें 1.3-लीटर MultiJet डीज़ल इंजन लगा होगा जो 92 बीएचपी का पावर और 209Nm का टॉर्क देगा। इन दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।

फिएट अर्बन क्रॉस का मुकाबला ह्युंडई आई20 एक्टिव, टोयोटा इटिऑस क्रॉस जैसी कारों से होगा। कार की अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास बताई जा रही है।

Wednesday, September 14, 2016

यामाहा सैल्यूटो 125 नए मैट ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च, कीमत 53,600 रुपये

जापान की मशहूर मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी बाइक सैल्यूटो को एक नए कलर ऑप्शन में भारत में लॉन्च किया है। यामाहा सैल्यूटो 125 अब मैट ग्रीन कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी। ये कलर ऑप्शन ड्रम और फ्रंट डिस्क ब्रेक दोनों ही वर्जन में उपलब्ध होगा। यामाहा सैल्यूटो 125 के इस नए कलर ऑप्शन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 53,600 रुपये रखी गई है। ये बाइक अगले हफ्ते से देशभर के डीलरशिप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।


सैल्यूटो 125 मैट ग्रीन कलर ऑप्शन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया

यामाहा सैल्यूटो 125 को जून 2015 में भारत में लॉन्च किया गया था

ये बाइक डिस्क और ड्रम ब्रेक ऑप्शन के साथ उपलब्ध है

यामाहा सैल्यूटो को साल 2105 में भारत में लॉन्च किया गया था। इस बाइक का मुकाबला होंडा सीबी शाइन, हीरो ग्लैमर और टीवीएस फिनिक्स जैसी बाइक से है। कंपनी ने त्योहारों के मद्देनज़र सैल्यूटो 125 के नए कलर ऑप्शन को बाज़ार में उतारा है ताकि ग्राहकों को लुभाया जा सके। त्योहारों के मद्देनज़र सिर्फ यामाहा ने ही नहीं बल्कि, होंडा ने भी सीबी हॉर्नेट 160आर को भी नए कलर ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारा है।

यामाहा सैल्यूटो 125 में 125 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक SOHC इंजन लगा है जो 8.2 बीएचपी का पावर और 10.1Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक को यामाहा ब्लू कोर टेक्नोलॉजी से भी लैस किया गया है। इस बाइक का वजन 113 किलोग्राम है और कंपनी के दावे के मुताबिक ये 78 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
यामाहा सैल्यूटो मैट ग्रीन (ड्रम ब्रेक) - 53,600 रुपये
यामाहा सैल्यूटो मैट ग्रीन (डिस्क ब्रेक) - 56,100

ह्युंडई एलीट आई20 1.4-लीटर पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट पेश, कार में लगे हैं 6 एयरबैग

ह्युंडई इंडिया ने त्योहारों के मद्देनज़र एलीट आई20 के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट को पेश कर दिया है। कंपनी ने आई20 में 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को लैस किया गया है। इसके अलावा Asta (O) ट्रिम के मैनुअल पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट में अब 6-एयरबैग लगे हैं।


ह्युंडई एलीट आई20 Asta (O) पेट्रोल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7,75,828 रुपये रखी गई है वहीं, Asta डीज़ल की एक्स-शोरूम कीमत 8,99,992 रुपये रखी गई है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस ये कार सिर्फ Magna ट्रिम में उपलब्ध होगी जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9,01,812 रुपये रखी गई है। ह्युंडई एलीट आई20 का ये वेरिएंट 12 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध है।

ह्युंडई आई20 Asta (O) पेट्रोल की कीमत 7,75,828 रुपये और डीज़ल वेरिएंट की कीमत 8,99,992 रुपये (सभी कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इन दोनों गाड़ियों की कीमत मौजूदा कीमत से 15,000 रुपये ज्यादा है।

कार में लगा इंजन 98 बीएचपी का पावर और 132Nm का टॉर्क देता है। कार में 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर लगाया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी वर्ना 4एस और ग्रैंड आई10 में भी करती है।

इस पावरफुल इंजन के साथ कंपनी फोर्ड फीगो 1.5 ऑटोमेटिक, फॉक्सवैगन पोलो 1.2 जीटी, होंडा जैज़ सीवीटी और जल्द लॉन्च होने वाली मारुति सुजुकी बलेनो आरएस से मुकाबला करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा कंपनी ने एयरबैग की संख्या बढ़ाकर ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी फीचर देने की कोशिश की है।
 
Copyright © 2016 - 2017 | 24x7 Samachar Vikas Kumar Raghav